"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

शनिवार, दिसंबर 31, 2022

पुलिस अधीक्षक ने किया आईईडी ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन, जवानों को मिलेगी आईईडी की एक्सपर्ट ट्रेनिंग


पुलिस अधीक्षक ने किया आईईडी ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन, जवानों को मिलेगी आईईडी की एक्सपर्ट ट्रेनिंग 

Superintendent of Police inaugurated IED training hall, soldiers will get expert training about IED.
पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जवानों के सुरक्षा एवं नक्सल घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक पहल किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आई.ई.डी. से संबंधित घटनाओं के रोकथाम एवं जवानों के बचाव को ध्यान रखते हुए आज पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में आई.ई.डी. ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन किया गया है। उक्त ट्रेनिंग हॉल में सुनियोजित ढंग से आई.ई.डी. के प्रकार एवं उनसे होने वाली घटनाओं तथा आई.ई.डी. से बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा जवानों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे आई.ई.डी. विस्फोट और उससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक नक्स.ऑप्स. श्री पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. सुश्री उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री मोनिका मरावी, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी, विनय साहू,, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, रक्षित निरीक्षक यातायात, सोनू वर्मा, निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर, तोपसिंह नवरंग सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रविवार, दिसंबर 25, 2022

सोनपुर में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए कलेक्टर-एसपी; आयोजन समिति को पुलिस ने भेंट किया सहायता राशि


सोनपुर में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए कलेक्टर-एसपी; आयोजन समिति को पुलिस ने भेंट किया सहायता राशि

नारायणपुर, 25 दिसम्बर, 2022- Collector-SP participated in the village level cricket competition organized in Sonpur : नारायणपुर विकासखण्ड के सोनपुर में माँ दंतेश्वरी क्रिकेट क्लब, सोनपुर के युवाओं द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज जिले के कलेक्टर अजीत वसन्त एवं पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किये। इस दौरान कलेक्टर-एसपी ने आयोजन समिति को आयोजन हेतु सहायता राशि भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौजूद थे। प्रतियोगिता में कलेक्टर-एसपी के शामिल होने से आयोजन समिति के सदस्य और खिलाड़ियों उत्साहित थे।

रविवार, दिसंबर 18, 2022

मादर की थाप में झूम उठा नारायणपुर शहर; गुरु घासीदास बाबा के संदेशों और अमृतवाणियों से बेहतर सामाजिक स्थिति को प्राप्त करेंगे स्थानीय लोग


मादर की थाप में झूम उठा नारायणपुर शहर; गुरु घासीदास बाबा के संदेशों और अमृतवाणियों से बेहतर सामाजिक स्थिति को प्राप्त करेंगे स्थानीय लोग


"जय सतनाम" के जयकारे से गुंजायमान हुआ नारायणपुर शहर; शोभा यात्रा के बाद मनाई गई धूमधाम से जयंती

संत गुरु घासीदास बाबा के सप्त सिद्धांत और अमृतवाणियाँ

गुरु घासीदास बाबा के 266 वीं जन्मोत्सव के अवसर पर सतनामी समाज नारायणपुर द्वारा भव्य तरीके से गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम सतनामी समाज नारायणपुर द्वारा जिला मुख्यालय में नगर भ्रमण एवं शोभा यात्रा की गई इस दौरान डीजे एवं पंथी दल के मादर के थाप में पूरा नारायणपुर शहर झूम उठा। शोभा यात्रा के बाद विधि विधान के साथ जैतखाम में पालो (ध्वजारोहण) चढ़ाया गया इसके बाद संत समाज पंथी पार्टी द्वारा अपनी प्रस्तुति देते हुए पंथी गीतों के माध्यम से समानता एवं सामाजिक न्याय की बात करते हुए सामाजिक चेतना के लिए लोगों से आग्रह किया गया। पंथी दल द्वारा पंथी नृत्य के बाद लगभग 30 से अधिक नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा के संदेशों से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सांकृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बालक बालिकाओं एवं पंथी दल को मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा, जयंती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले भर से लगभग 1000 से अधिक सतनामी संत, माता-बहन, छात्रावास के छात्र एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।



जयंती कार्यक्रम के दौरान सचिव (सतनामी समाज , नारायणपुर) द्वारा जयंती में शामिल लोगों को गुरु घासीदास बाबा के संदेशों और अमृतवाणियों को बताते हुए सर्वोच्च आदर्श का पालन करते हुए गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग में चलने की अपील की गई। वहीं अध्यक्ष द्वारा जयंती कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा के संदेशों और अमृतवाणियों के पालन करने से लोगों की सामाजिक स्थिति बेहतर होगी साथ ही लोग उंच नीच एवं भेदभाव के विचारधारा से ऊपर उठकर समानता और न्याय की भावना के साथ सच्चे मानव धर्म को अपनाएंगे।

Related Images:











शनिवार, दिसंबर 17, 2022

गुरु घासीदास बाबा जयंती विशेषांक : संत गुरु घासीदास बाबा के सप्त सिद्धांत और अमृतवाणियाँ


गुरु घासीदास बाबा जयंती विशेषांक : गुरु घासीदास के सप्त सिद्धांत और अमृतवाणियाँ

मानव मानव के बीच प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, समानता और न्याय की भावना विकसित करने वाले संत गुरु घासीदास बाबा का जन्म 18 दिसंबर 1756 को तत्कालीन रायपुर जिला (वर्तमान में बलौदाबाज़ार जिला) के ग्राम गिरौदपुरी में हुआ था, उन्ही के याद में आज 18 दिसंबर को समूचे भारत वर्ष सहित कुछ अन्य देशों में भी गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाया जा रहा है। संभव है आप उनके जीवनी के बारे में मुझसे बेहतर जानते हों, सायद न भी जानते हों। इसलिए आज उनके जीवनी के बारे में लिखना प्रासंगिक नहीं समझता, क्योंकि मेरा मानना है कि कोई इंसान चाहे गुरु घासीदास बाबा को न जाने मगर उनके संदेशों को समूचे मानव समाज को जानना आवश्यक है। अतः मैं इस लेख के माध्यम से उनके सप्त सिद्धांत और अमृतवाणियों को संक्षेप में उल्लेखित कर रहा हूँ।

गुरु घासीदास के सिद्धांत
• सतनाम के ऊपर अटूट विश्वास रखव। (सतनाम पर अटूट विश्वास रखो।)
• मूर्ति पूजा झन करव। (मूर्ति पूजा मत करो।)
• जाति-पाती के प्रपंच म झन परव। (जाति-पाती के प्रपंच में मत पडो।)
• जीव हत्या मत करव। (जीव हत्या मत करो।)
• नशा का सेवन झन करव। (नशीले पदार्थों का सेवन मत करो।)
• पराए स्त्री ल घलो माता-बहन मानव। (गैर स्त्री को भी माता-बहन मानो।)
• चोरी अऊ जुआ ले दूर रहव। (चोरी मत करो और जुआ-सट्टेबाजी से दुर रहें।)

गुरु घासीदास के अमृतवाणी
आदरणीय संत गुरु घासीदास बाबा के अमृतवाणियों में से 42 अमृतवाणी समाज में प्रचलित, प्रासंगिक और सर्वमान्य है, जिसमें से कुछ संदेशों को संक्षेप में उल्लेख किया जा रहा है :
सत ह मनखे के गहना आय। (सत्य ही मानव का आभूषण है।)
• जन्म ले मनखे-मनखे सब एक बरोबर होथे, फेर करम के अधार म मनखे-मनखे गुड अऊ गोबर होथे। (सभी मनुष्य एक समान हैं।
• जान के मरइ ह तो मारब आएच आय, फेर कोनो ल सपना म मरई ह घलो मारब आय। (किसी जीव को जानबूझकर मारना तो हत्या है ही वरन उसे सपने में अथवा सांकेतिक रूप से मारना भी हत्या ही है।)
• तरिया बनावव, दरिया बनावव, कुआँ बनावव; फेर मंदिर बनई मोर मन नई आवय; मोर संत मन ककरो मंदिर झन बनाहू। (किसी का मंदिर (धार्मिक स्थल) कदापि मत बनाना।)
• बारा महीना के खर्चा सकेल लेहु तबेच भले भक्ति करहु; नई ते ऐखर कोनो जरूरत नई हे। (भक्ति करना आवश्यक नहीं है, भक्ति करना ही है तो पहले कम से कम वर्ष भर की आवश्यकता के लिए राशन और धन एकत्र कर लो।)
• झगरा के जर नइ होवय, ओखी के खोखी होथे। रिस अउ भरम ल तियागथे, तेकरे बनथे। (झगड़ा का कोई औचित्यपूर्ण आधार नहीं होता है, जो इंसान गुस्सा और भ्रम को त्याग देता है वही सुख से जीवन जी सकता है।)
• पितर पूजा झन करिहौ, जियत दाई ददा के सेवा अऊ सनमान करव। (पितर पूजा मत करो बल्कि अपने जिंदा माता-पिता और बड़े बुजुर्गों की सेवा और सम्मान करो।)
• जीव ल मार के झन खाहु। (किसी जीव का हत्या करके उसे अपने भोजन में शामिल मत करो।)
• मोर संत मन मोला काकरो ल बड़े कइहीं त मोला बरछी म हुदेसे कस लागही। (संत गुरु घासीदास ने कहा है यदि कोई उन्हे किसी अन्य संत से महान कहेगा तो उन्हे बरछी से छेदने जैसे पीड़ा पीड़ा होगी।)
• नियाव ह सबो बर बरोबर होथे। (सभी मनुष्यों और जीवों को न्याय पाने का समान अधिकार है।)
• इही जनम ल सुधारना साँचा ये; लोक-परलोक अऊ पुनर्जन्म के गोठ झूठ आय। (स्वर्ग-नरक और पुनर्जन्म की अवधारणा बिल्कुल झूठ है।)
• जतेक हव सब मोर संत आव, ककरो बर काँटा झन बोहौ। (सभी मनुष्य और जीव मेरे ही संत हैं इसलिए किसी के रास्ते में काँटे मत बोना।
• दीन दुःखी के सेवा सबले बड़े धरम आय। (दीन-दुखियों और जरुरतमन्द की सेवा और सहयोग ही वास्तविक धर्म है।)
• पान, परसाद, नरियर, सुपारी ल चढ़ाना ढोंग आय। (किसी मूर्ति अथवा काल्पनिक पात्र के नाम पर खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों और स्वर्ण आभूषण या धन को चढाकर बर्बाद करना पाखंड है।)
• मंदिर, मस्जिद अऊ गुरुद्वारा झन जाहव, अपन घट के देव ल मनावव। (किसी भी धार्मिक स्थल में न जायें, वरन अपने घट के देवता को मनाओ।)
• पानी पीहु छान के अउ गुरू बनाहू जान के। (पानी को सदैव छान कर पीयें; साथ ही यदि आप किसी मनुष्य को गुरु बना रहे हैं तो उनके गुण अवगुण और ज्ञान मार्ग की सम्पूर्ण जानकारी लेकर ही उन्हे गुरु बनायें। जल्दबाजी न करें।)
• जइसे खाहु अन्न वइसे बनही मन, जइसे पीहू पानी वइसे बोलहु बानी। (आप जिस तरह के भोजन ग्रहण करेंगे उसके प्रकृति के अनुरूप ही आपका तन और मन रहेगा तथा आप जैसे पानी पियेंगे उसके अनुरूप आपकी बोली होगी।)
• ज्ञान पंथ कृपान कै धारा। (ज्ञानी मनुष्य के लिए उनका ज्ञान कृपाण के समान है।)
• पशुबलि अंधविश्वास ये एला कभू झन करहु। (पशु बलि देना अंधविश्वास है।)
• कोनो मनखे कुल, जात अऊ धरम ले महान अऊ पुजनीय नई होवय। (कोई भी इंसान या जीव किसी खास कुल, जाति अथवा धर्म में जन्म लेने मात्र से महान या पूज़्यनीय नहीं होता है।)
• बासी भोजन अऊ दुरगुन ले दुरिहा रईहव। (बासी भोजन और दुर्गुण से दुर रहें।)
• बईरी संग घलो पिरीत रखहु। (अपने शत्रु से भी प्रेम रखना।)
• दान के लेवईया अऊ दान के देवईया दुनो पापी होथे। (दान लेने वाला और दान देने वाला दोनों ही पापी हैं।)

HULESHWAR JOSHI
NARAYANPUR, CHHATTISGARH 

शुक्रवार, दिसंबर 09, 2022

संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई : तुसमेल (अबूझमाड़) की बीमार महिला श्रीमती सोनी लेकाम के लिए डीआरजी जवानों ने की एम्बुलेंस की व्यवस्था; बेटी इलाज के लिए काँवड़ टोकरी से ले जा रही थी अस्पताल


संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई : तुसमेल (अबूझमाड़) की बीमार महिला श्रीमती सोनी लेकाम के लिए डीआरजी जवानों ने की एम्बुलेंस की व्यवस्था; बेटी इलाज के लिए काँवड़ टोकरी से ले जा रही थी अस्पताल

Action of Narayanpur police in the direction of sensitive policing : Narayanpur DRG Jawan's arranged an ambulance for Mrs. Soni Lekam, A sick woman of Tusmel (Abujhmad).

पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में Narayanpur Police के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग एवं बुनियादी पुलिसिंग के तहत् आम जनता से समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज Police Station Orchha से DRG, जिला पुलिस बल एवं छ0स0बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में निकली थी, जहॉ उक्त पुलिस पार्टी को ग्राम तुसमेल की बीमार वृद्ध महिला सोनी लेकाम उम्र 50 वर्ष जो बीमार होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थी, जिसे उनकी बेटी अस्पताल ले जाने में असमर्थ महसुस कर रही थी जहॉ ग्राम गुदाड़ी की ओर नक्सल सर्चिंग पर गये DRG के जवानों को गांव के लोगों द्वारा हालात बताया गया कि गांव की वृद्ध महिला बीमार होने से चलने फिरने में असमर्थ है तत्पश्चात उन्हें थाना प्रभारी ओरछा उत्तम गावड़े एवं DRG कमाण्डर हरिनाथ रावत एवं DRG के जवानों द्वारा वृद्ध एवं बीमार महिला को गांव की पहाड़ी से कांवड़ एवं टोकरी में बैठाकर पहाड़ी से उतार कर मुख्य मार्ग पर लाया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल मौक पर Ambulance बुलाया गया एवं बीमार महिला को उसके परिजनों के साथ ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा भेजा गया। स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में उक्त महिला का ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने उक्त महिला के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला पुलिस बल, DRG एवं छ0स0बल के अधिकारी एवं जवानों को संवेदनशील पुलिसिंग हेतु बधाई दिया है।

गुरुवार, दिसंबर 08, 2022

नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि; नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम द्वारा लूटे गए SLR Rifle को 05 घंटे के भीतर किया बरामद


नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि; नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम द्वारा लूटे गए SLR Rifle को 05 घंटे के भीतर किया बरामद

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है इसी तारतम्य में नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान से लूटे हुए राइफल को 5 घंटे के भीतर बरामद करने में सफलता मिली है ! ज्ञात हो कि दिनांक 7 दिसंबर 2022 को डीआरजी, जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गुदरी की ओर रवाना हुई थी, दौरान वापसी के ओरछा साप्ताहिक बाजार के पास ग्रामीण वेशभूषा में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के दो से तीन नक्सलियों के द्वारा छसब के आरक्षक प्रेमपाल यादव के पास आकर उन्हे बातचीत में उलझकर एसएलआर. राइफल छीन कर भाग गए। चूंकि बाजार स्थल में भीड़ थी, आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों द्वारा फायरिंग नहीं किया गया बल्कि जवानों ने लगभग 1 किलोमीटर तक नक्सलियों का पीछा किया। उक्त तीनों नक्सलियों ने घने जंगल का फायदा उठाकर अलग अलग दिशा में भागने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर एसडीओपी छोटेडोंगर अभिषेक पैंकरा एवं निरीक्षक- उत्तम गावड़े थाना प्रभारी, ओरछा के नेतृत्व में डीआरजी, छसबल और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग एवं लूटे गए रायफल की बरमदगी के लिए रवाना किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस ने नदीपारा जंगल झाड़ी के पास से छीने गए 7.62 एमएम. एसएलआर रायफल को बरामद किया गया। 05 घंटे की अल्प अवधि में नक्सलियों के स्मॉल टीम द्वारा लूटे गए रायफल की बरामदगी करने पर एसपी श्री सदानंद कुमार ने जवानों को बधाई देते हुए नगद इनाम देने की घोषणा की है ।

निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में आग लगाने वाले नक्सली नारायणपुर पुलिस की गिरफ्त में

निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में आग लगाने वाले नक्सली नारायणपुर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में वर्ष 2014 में निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में आगजनी की घटना कारित करने वाले माओवादी संघम सदस्य पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। 


ज्ञात हो कि फरवरी 2014 में कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान नेलनार दलम के सदस्यों एवं नक्सली सहयोगियों के द्वारा निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मारपीट कर मिक्सर मशीन को आग लगा कर घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में थाना नारायणपुर में नेलनार दलम के माओवादियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506, 435 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (नक्सल अभियान )श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में संलिप्त माओवादियों की पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले में संलिप्त एक आरोपी बखरुपारा क्षेत्र में देखा गया है सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी) विनय साहू के नेतृत्व में डीआरजी टीम एवं निरीक्षक -तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बखरुपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगतू राम वड़दा निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया, जो वर्ष 2010 से नक्सली संगठन कुतूल एरिया में संघम सदस्य के रुप में कार्य किया है, जो फरवरी 2014 में नेलनार दलम के माओवादियों के साथ मिलकर कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों मारपीट कर मिक्सर मशीन में आग लगा कर घटना अंजाम देना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी मंगतू राम वड़दा को नारायणपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार माओवादी के संबंध में पूर्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा 10,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था।

अभी खरीदें 23% की छूट पर VIVO 5G मोबाइल

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


"लिख दूँ क्या ?" काव्य संग्रह

"लिख दूँ क्या ?" काव्य संग्रह
Scan or Click on QR Code for Online Reading Book

WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख