छत्तीसगढ़ पुलिस - आरक्षक भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 01 जनवरी 2024 से प्रारंभ; जानें किस जिले में कितना पद रिक्त है आरक्षक जीडी के ?
Chhattisgarh Police - Online application for recruitment to 5967 vacant posts of constable recruitment starts from 01 January 2024, know how many posts of constable GD are vacant in which district?
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त विज्ञापन में इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 20.10.2023 से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाना निर्धारित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित की गई थी।
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को जारी विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि निम्नानुसार रहेगी :-
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि :
01.01.2024 (सोमवार) (प्रातः 10:00 बजे से)
Starting date for filling online application form:
01.01.2024 (Monday) (from 10:00 am)
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि :
15.02.2024 (गुरुवार) (रात्रि 11:59 बजे तक)
06-03-2024 (New Date)
Last date for filling online application form:
15.02.2024 (Thursday) (till 11:59 pm)
विज्ञापन एवं रिक्त पदों की जानकारी
very good
जवाब देंहटाएं