"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


मंगलवार, फ़रवरी 13, 2024

तुक्का मारने का नियम; वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मूलमंत्र


तुक्का मारने का नियम; वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मूलमंत्र 
Rule of punching; The key to success in series of examinations based on objective records

@ सर्वप्रथम आप जिन प्रश्नों का सही उत्तर जानते हैं उन्हें बना लें।
@ द्वितीय चरण में गणित और रिजनिंग के प्रश्नों को हल कर लें।
@ तीसरे और अंतिम चरण में तुक्का मारने के नियम का पालन करें; जो इस प्रकार से है :-
# तुक्का का नियम कहता है कि सही उत्तर नहीं बल्कि गलत उत्तर की पहचान करें।
# तुक्का तभी मारें जब प्रश्न पत्र में निगेटिव मार्क्स न हो।
# यदि प्रश्न पत्र में निगेटिव मार्क्स का प्रावधान है तो तुक्का तभी मारें जब; निगेटिव मार्क्स प्रश्न के कुल मार्क्स की 50% या इससे कम की है इसके बावजूद आप केवल उन्ही प्रश्नों में तुक्का लगायें जिसमें आप न्यूनतम 02 गलत उत्तर जानते हों। 02 गलत उत्तर जानने के बावजूद भी आपको अपने चॉइस के अनुसार नहीं बल्कि नीचे दिए जा रहे नियम के आधार पर ही तुक्का मारना है।
# सबसे पहले दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को सही मानकर तुक्का लगाना शुरू करें और यदि कल्पित सही विकल्प गलत उत्तर हो तो क्रम से आगे के विकल्प को सही उत्तर मान लें किन्तु यदि यह विकल्प भी गलत उत्तर है तो अगले क्रम के विकल्प को सहीं उत्तर मानें। अर्थात जब तक आप इस बात के लिए श्योर नहीं हैं कि यह विकल्प गलत है तब तक पहले क्रम के काल्पनिक उत्तर को ही सत्य मानें।


उदाहरण के लिए : 
हम यहाँ विकल्प (ए) को सही उत्तर मानकर हम तुक्का सीखेंगे।
> विकल्प (ए) ही सही उत्तर है; यदि इसमें यह संदेह है कि यह उत्तर सही है कि गलत है।
>> यदि विकल्प (ए) के लिए आप श्योर हैं कि यह गलत (X) उत्तर है तो विकल्प (बी) को सही उत्तर मान लें।
>>> ख्याल रखें कि यदि आप इस बात के लिए भी श्योर हों कि विकल्प (बी) भी गलत उत्तर है तो आप विकल्प (सी) को सही उत्तर के रूप में चयन करेंगे।
>>>> ठीक इसी प्रकार यदि आप श्योर हों कि विकल्प (सी) भी गलत उत्तर है तो आप विकल्प (डी) को सही उत्तर के रूप में चयन करेंगे।
>>>>> अर्थात जब तक आप इस बात के लिए श्योर नहीं हैं कि यह विकल्प गलत है तब तक पहले क्रम के काल्पनिक उत्तर को सत्य मानेंगे।


छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती हेतु सफलता के नियम : आपकी नौकरी पक्की; यदि आप इन नियमों का करेंगे पालन 

2 टिप्‍पणियां:

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख