"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

Friday, February 24, 2023

अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी की पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रतिमा में किया माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित


अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी की पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रतिमा में किया माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित

आज दिनाँक 24.02.2023 को सूलेंगा स्कूल ग्राउण्ड, नारायणपुर में अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के द्वारा उनके प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), डीएसपी श्री विनय साहू (डीआरजी), डीएसपी श्री अरविन्द खलखो (डीआरजी), डीएसपी श्री अनिल कुर्रे (बस्तर फाइटर), आरआई श्री दीपक साव सहित डीआरजी के कमांडर्स एवं जवान तथा पुलिस लाइन से अधिकारी कर्मचारी व शहीद परिवार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी का संक्षिप्त जीवन परिचय
अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी का जन्म दिनांक 11.10.1985 को ग्राम धनोरा, जिला नारायणपुर निवासी स्व० श्री बिसरु राम उसेण्डी तथा श्रीमति मोहनबती उसेण्डी के घर हुआ। शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी प्राथमिक शिक्षा गृह ग्राम धनोरा में तथा उच्च शिक्षा नारायणपुर में प्राप्त किये। शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी ने खेलकूद के क्षेत्र में विशेषकर किकेट एवं फूटबॉल में विशेष उपलब्धियाँ हासिल की।

वीर योद्धा शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी दिनांक 15.09.2008 को नारायणपुर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में भर्ती होकर लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, उन्होंने दर्जनों नक्सल विरोधी अभियान को सफल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी ने दिनांक 24.02.2021 को जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परादी व काकुर के बीच नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त किया।

वर्तमान में अमर शहीद श्री कनेर सिंह उसेण्डी की पत्नी श्रीमती प्रमिला उसेण्डी महिला प्रधान आरक्षक के पद पर तथा पुत्र कुशाग्र उसेण्डी बाल आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल, नारायणपुर में कार्यरत है।

Friday, February 10, 2023

नारायणपुर में पहलीबार महिलाओं के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस परीयना की टीम ने केवल मैच ही नहीं वरन जीता दर्शकों का दिल, देखें रिकॉर्डिंग विडिओ



नारायणपुर में पहलीबार महिलाओं के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस परीयना की टीम ने केवल मैच ही नहीं वरन जीता दर्शकों का दिल {देखें रिकॉर्डिंग विडिओ}

‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का समापन; बेनूर, कुकड़ाझोर एवं धौड़ाई की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया

 
Cricket Match | Police Pariyanaa Vs Political & Ashram | Narayanpur


युवाओं को आपस में जोड़कर टीम भावना विकसित कर जिले में शांति एवं सद्भाव का माहौल बनाने के उद्देश्य से आईएएस श्री अजीत बसंत (कलेक्टर, नारायणपुर) एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (पुलिस अधीक्षक) के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर के समस्त पुलिस थाना में थाना स्तर पर दिनांक 27 जनवरी 2023 से 05 फरवरी तक ‘‘सद्भावना कप’’ 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 14 थाना में कुल 149 स्थानीय क्रिकेट टीम भाग लेकर सद्भावना मैच खेली है।

थाना स्तर पर प्रतियोगिता के 14 विजेता टीम के खिलाडियों को जिला स्तर पर कुम्हारपारा खेल परिसर, पुलिस लाईन, नारायणपुर में दिनांक 06 फरवरी से 09 फरवरी तक लीग मैच, क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल मैच कराया गया है। जिला स्तर पर भाग लेने वाली टीम के खिलाडियों के लिये जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा भोजन एवं आवास की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है इसके साथ ही समस्त प्रतिभागी टीम के खिलाडियों को जर्सी प्रदान किया गया है। इस आयोजन की सबसे खास बात ये है कि इस आयोजन में जिले के महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु संचालित परीयना प्रशिक्षण में सम्मिलित युवक एवं युवतियों द्वारा अपना भागीदारी निभाते हुए इस खेल को सफल बनाया गया है। जिला नारायणपुर सहित प्रदेश का यह पहला क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसके आयोजन में युवतियों का उल्लेखनीय योगदान है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा लगभग 15 से अधिक युवतियों को क्रिकेट मैच सिखाने का कार्य किया जा रहा है। 

आज दिनांक 09.02.2023 की देर सायं बालक हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर में सर्वप्रथम जिले के युवतियों एवं महिलाओं के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। सद्भावना मैच के अंतर्गत पुलिस परीयना की महिला टीम एवं जनप्रतिनिधियों एवं आश्रम की महिला टीम के मध्य सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें पुलिस परीयना की महिला टीम ने प्रथम स्थान तथा जनप्रतिनिधियों एवं आश्रम की महिला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तत्पश्चात थाना कुकड़ाझोर एवं थाना बेनूर के मध्य ‘‘सद्भावना कप’’ 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया जिसमें थाना बेनूर की टीम ने प्रथम स्थान तथा थाना कुकड़ाझोर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में थाना धौड़ाई की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

अंत में जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरिष्ट अधिकारियों द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उपहार वितरित किया गया।

Monday, February 06, 2023

जिला मुख्यालय नारायणपुर में "सद्भावना कप" क्रिकेट प्रतियोगिता - 2023 का आयोजन, छत्तीसगढ़ का पहला मैच जिसमें लड़कियों ने भी दिखाया दम


जिला मुख्यालय नारायणपुर में "सद्भावना कप" क्रिकेट प्रतियोगिता - 2023 का आयोजन, छत्तीसगढ़ का पहला मैच जिसमें लड़कियों ने भी दिखाया दम



पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में  नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में ‘‘सद्भावना कप’’ 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर में आज दिनांक 6 फरवरी से किया जा रहा है। प्रतियोगिता दिनांक 6 फरवरी से 9 फरवरी 2023 तक जिला मुख्यालय नारायणपुर में सेमीफाईनल एवं फाईनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले से 14 टीमें भाग ले रही है एवं प्रतियोगिता में 14 मैचों का आयोजन होना है। 

उक्त प्रतियोगिता में अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत थाना ओरछा, कोहकामेटा एवं सोनपुर क्षेत्र के टीम भी शामिल हुए हैं। ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता 6 फरवरी से 8 फरवरी 2023 को सलेक्शन मैंच कुम्हापारा खेल मैदान एवं 9 फरवरी को फाईनल मैच का आयोजन बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में आयोजित होना है। ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर पर लीग मैंच का आयोजन किया गया था जिसमे जिले से 149 टीम ने भाग लिया था एवं थाना स्तर पर 14 विजेता टीम को नॉकआउट क्वार्टर फाइनल, सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के लिए चयन किया गया है। चयनित टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से जर्सी, खेल सामग्री एवं रूकने व भोजन की व्यवस्था पुलिस विभाग के द्वारा निःशुल्क की गई है। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपस में जोड़कर टीम भावना विकसित कर जिले में सद्भाव का माहौल बनाया जाना है। 

सर्वप्रथम दिवस का प्रथम मैच थाना सोनपुर एवं थाना एडका के मध्य 8ओवर का मैच खेला गया जिसमें सोनपुर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच के दौरान एडका की टीम ने 53 रन का लक्ष्य दिया था लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पर सोनपुर सिमट गई इस प्रकार एडका की टीम ने 02 रन से जीत दर्ज किया।

दिवस के द्वितीय मैच थाना ओरछा एवं थाना झारा के मध्य खेल गया, जिसमें ओरछा ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमे झारा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य को पीछा करते हुए ओरछा की टीम ने 09 विकेट से जीत हासिल किया।

दिवस के तृतीय मैच थाना फरसगांव एवं थाना नारायणपुर के मध्य खेला गया, जिसमें फरसगांव ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। नारायणपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फरसगांव को जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य दिया था। फरसगांव टीम ने लक्ष्य को पूरा करते हुए 57 रन में सिमट गई, और नारायणपुर की टीम ने 44 रन से जीत दर्ज किया। इस खेल की एक प्रमुख विशेषता रही है कि नारायणपुर की टीम में 02 महिला खिलाड़ी भी सम्मिलित रहीं। जिन्होंने अपने फिल्डिंग एवं बल्लेबाजी के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। 

सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रमोद नेलवाल (नगर पालिका उपाध्यक्ष), श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), श्री अभिषेक गुप्ता (ज्वाइंट कलेक्टर, नारायणपुर), श्री सुमीत बघेल (तहसीलदार, नारायणपुर), डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, श्रीमती प्रमिला प्रधान (वार्ड पार्षद) सहित स्थानीय नागरिक, मीडियाकर्मी, जवान एवं परीयना के युवक युवती उपस्थित रहे।

Related Images :






Recent Information and Article

Must read this information and article.......



Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

वायरल सूचनाएँ और आलेख........