"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

मंगलवार, मई 31, 2022

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी को दी श्रद्धांजलि

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी को दी श्रद्धांजलि

शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी (आरक्षक) दिनाँक 31.05.2014 को थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटेटोंडाबेड़ा के जंगल में हुए नक्सल मुठभेड़ में नक्सलियों का सामना करते हुए शहीद हुए थे। कल दिनाँक 31.05.2022 को उनकी आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने शहीद परिवार के साथ मिलकर देर शाम पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी की श्रद्धांजलि के दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, (एएसपी, नक्सल ऑप्स), एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री तोपसिंग नवरंग, निरीक्षक श्री मालिक राम केंवट एवं निरीक्षक श्री उपेंद्र शाह के साथ शहीद परिवार, पुलिस जवान और आम नागरिकों सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।



एसपी ने दी विदाई; सहायक आरक्षक श्री दुर्गा दास कश्यप के कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दी।

एसपी ने दी विदाई; सहायक आरक्षक श्री दुर्गा दास कश्यप के कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दी।

दिनाँक 31/05/2022 की संध्या आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने सहायक आरक्षक श्री दुर्गा दास कश्यप को भावभीनी विदाई दी। श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) ने सहायक आरक्षक श्री दुर्गा दास कश्यप के कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


सहायक आरक्षक श्री दुर्गा दास कश्यप दिनाँक 13.06.2007 को जिला पुलिस बल, नारायणपुर में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पद पर नियुक्त होकर दिनाँक 11.08.2011 को सहायक आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। पुलिस बल की सेवा में नियुक्ति पश्चात् श्री कश्यप जिला नारायणपुर के विभिन्न थाना- नारायणपुर, बेनूर, कुरूषनार, कोहकामेटा, धनोरा एवं रक्षित केंद्र नारायणपुर में तैनात रहे हैं। श्री दुर्गा दास कश्यप पुलिस विभाग में सहायक आरक्षक के पद पर कुल 10 वर्ष, 9 माह, 20 दिवस तक निरंतर उत्कृष्ट सेवा देने के पश्चात् आज दिनाँक 31.05.2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं।

विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) के साथ आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, (एएसपी, नक्सल आप्स), एएसपी श्री नीरज चन्द्राकर, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, आरआई श्री दीपक साव और थाना प्रभारी श्री तोप सिंह नवरंग सहित रक्षित केंद्र, नारायणपुर के सैकड़ों अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आईपीएस श्री सदानंद कुमार अबूझमाड़ के गाँवों में दिनभर बाइक से करते रहे जनसंपर्क; लोगों को नक्सलवाद के हानि और प्रसाशन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न ग्रामों में किये विज़िट, लोगों से मिलकर की बातें और सुनी समस्याएँ

आईपीएस श्री सदानंद कुमार अबूझमाड़ के गाँवों में दिनभर बाइक से करते रहे जनसंपर्क; लोगों को नक्सलवाद के हानि और प्रसाशन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

दिनाँक 31.05.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर अपने टीम के साथ अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत किहकाड, मुरनार, बेचा, कोसपाड़का और सोनपुर के प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने लोगों से जाकर मिले, इस हेतु आईपीएस श्री सदानंद कुमार अबूझमाड़ के जंगलों और गाँवों में दिनभर बाइक सवार होकर जनसंपर्क करते रहे और लोगों को नक्सलवाद के हानि और प्रसाशन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सुदूरवर्ती गाँवों में विजिट के बाद जनसंपर्क विभाग द्वारा साप्ताहिक बाजार स्थल, सोनपुर में लगाये गए चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि नारायणपुर पुलिस अबूझमाड़ की उन्नति, शांति और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। अतः आप सबसे आग्रह है कि अपने बच्चों को पढ़ाएँ और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएँ। जो आपके अस्पताल, सड़क, पुल-पुलिया, आंगनबाड़ी और स्कूल को तबाह करते हैं वो आपकी और आपके बच्चों की उन्नति नहीं चाहते, वही आपके असली दुश्मन हैं।

सोनपुर बाजार में दीदी लोग समोसा, भजिया, पकौड़ा आदि बनाकर बेच रहे थे तभी एक छोटा बच्चा समोसा खाने का ज़िद करने लगा। उसे देखकर एसपी श्री सदानंद कुमार ने दीदी से सभी समोसे भजिया खरीदकर बाजार में आये सभी बच्चों में वितरित करवा दिये। जिसे देखकर सभी बच्चे एवं उनके माता-पिता के चेहरे में मुश्कान आई और धन्यवाद दिए। हाट बाजार क्लीनिक में एसपी श्री सदानंद कुमार ने अपना बीपी चेक कराया और डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया तथा बाजार में आये ग्रामीणों को भी अपना स्वास्थ्य जाँच कराने हेतु प्रोत्साहित किया।

शुक्रवार, मई 27, 2022

ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा शुरू; “बाल” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - 2022 में शामिल होने के लिए अभी इस लिंक मे क्लिक करें ....


निर्देश (Instruction)
# कक्षा 1 ली से कक्षा 10वीं तक के छात्र/छात्राएँ इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिनाँक 27 मई 2022 को भाग ले सकते हैं। 
# Students from class 1st to class 10th can participate in this general knowledge competition on 27th May 2022.

# 50% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्रों को व्हाट्सएप में सर्टिफिकेट भेजे जाएँगे। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों को स्कूल द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड व्हाट्सएप करना होगा।
# Certificates will be sent in WhatsApp to all the students who have secured 50% marks or more. To get the certificate, the participants will have to WhatsApp the identity card issued by the school.

# यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "छत्तीसगढ़ सोसाइटी फ़ॉर स्कूल एंड प्रोफेशनल एजुकेशन" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।
# This online competitive exam is organized under the joint aegis of "Chhattisgarh Society for School and Professional Education" and blog www.thebharat.co.in under the special guidance of senior social worker, writer and thinker Mr. Huleshwar Joshi.



सोमवार, मई 23, 2022

नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले जवान हुए पदोन्नत; आईपीएस सदानंद कुमार के हाथों हुई स्टार सेरेमनी

नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले जवान हुए पदोन्नत; आईपीएस सदानंद कुमार के हाथों हुई स्टार सेरेमनी

जिला नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले 02 उप निरीक्षक, 02 प्रधान आरक्षकों और 05 आरक्षकों को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के आदेशानुसार दिनाँक 23.05.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की। उक्त पदोन्नति के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार सेरेमनी हुई जिसमे आईपीएस सदानंद कुमार ने सउनि श्री सुक्कु राम नाग और सउनि श्री महादेव सलाम को उप निरीक्षक पद के लिए तथा प्रआर रामलाल नुरेटी और प्रआर गुप्तेश्वर कुपाल को सउनि पद पर पदोन्नति के लिए स्टार लगाकर तथा सर्व आरक्षक श्री उमेश हुपेंडी, रामलाल मरकाम, रामकुमार दर्रो, सुकमन सलाम और लक्ष्मण दुग्गा को फित्ति लगाकर पदोन्नति दी। स्टार सेरेमनी के दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स एवं डीएसपी श्री विनय साहू, डीआरजी सहित पदोन्नति प्राप्त करने वाले जवान मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जिला नारायणपुर में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के अन्तर्गत थाना छोटेडोंगर क्षेत्र में ग्राम बंहकेर के जंगल पहाड़ी के मध्य दिनांक-15.11.2021 को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस एवं वीरतापूर्वक नक्सलियों के साथ मुकाबला कर नक्सलियों को भागने पर मजबूर करते हुए पूर्व बस्तर डिवीजन, नेलनार एरिया कमेटी में सक्रिय कंपनी नम्बर-06 के 10 लाख ईनामी दुर्दान्त नक्सली कमाण्डर साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल कर घटना स्थल से अत्याधुनिक हथियार एके-47 रायफल 01 नग, मैग्जीन राउण्ड बरामद किये जाने के फलस्वरूप पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सराहनीय भुमिका निभाने वाले जिला पुलिस बल नारायणपुर के सहायक उप निरीक्षक सुक्कु राम नाग, सउनि महादेव सलाम, प्रधान आरक्षक 486 रामलाल नुरेटी, प्रधान आरक्षक 224 गुप्तेश्वर कुपाल, आरक्षक 901 उमेश हुपेण्डी, आरक्षक 887 रामलाल मरकाम, आरक्षक 706 रामकुमार दर्रो, आरक्षक 936 सुकमन सलाम को पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किया गया।

बुधवार, मई 18, 2022

“बाल” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - 2022, दिनाँक 27 मई 2022 को प्रातः 09:00 बजे से https://www.thebharat.co.in में ऑनलाइन होगा आयोजन


“बाल” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - 2022
“BAAL” General Knowledge Competition - 2022

# दिनाँक 27 मई 2022 को https://www.thebharat.co.in में “बाल” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - 2022 का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "छत्तीसगढ़ सोसाइटी फ़ॉर स्कूल एंड प्रोफेशनल एजुकेशन" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।
# "BAAL" General Knowledge Competition - 2022 will be organized online at https://www.thebharat.co.in on 27th May 2022. This online competitive exam is organized under the joint aegis of "Chhattisgarh Society for School and Professional Education" and blog www.thebharat.co.in under the special guidance of senior social worker, writer and thinker Mr. Huleshwar Joshi.

# दिनाँक 27 मई 2022 को प्रातः 09:00 बजे से परीक्षा होगी शुरू; देर रात तक ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
# The exam will start from 09:00 am on 27th May 2022; till late night, the participants will be able to appear in the examination through online medium.

# कक्षा 1 ली से कक्षा 12वीं तक के छात्र/छात्राएँ इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिनाँक 27 मई 2022 को भाग ले सकते हैं।
# Students from class 1st to class 12th can participate in this general knowledge competition on 27th May 2022.

# 50% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्रों को व्हाट्सएप में सर्टिफिकेट भेजे जाएँगे। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों को स्कूल द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड व्हाट्सएप करना होगा।
# Certificates will be sent in WhatsApp to all the students who have secured 50% marks or more. To get the certificate, the participants will have to WhatsApp the identity card issued by the school.

# 50% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्रों को व्हाट्सएप में सर्टिफिकेट भेजे जाएँगे। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों को स्कूल द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड व्हाट्सएप करना होगा।
# Certificates will be sent in WhatsApp to all the students who have secured 50% marks or more. To get the certificate, the participants will have to WhatsApp the identity card issued by the school.

मंगलवार, मई 17, 2022

ग्रामीणों और जवानों की हत्या करने के नियत से साप्ताहिक बाजार स्थल के पास ही नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो वजनी कुकर आईईडी, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज

ग्रामीणों और जवानों की हत्या करने के नियत से साप्ताहिक बाजार स्थल के पास ही नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो वजनी कुकर आईईडी, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज

Naxalites had planted cooker IED near the weekly market place with the intention of killing villagers and soldiers, BDS team defuses cooker bomb weighing 5kg : आज दिनांक 17.05.2022 के प्रातः करीबन 06:30 बजे जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि अज्ञात माओवादी नक्सलियों द्वारा साप्ताहिक बाजार ओरछा ड्यूटी में लगने वाले जवानों एवं आम लोगों के जान माल को हानि पहुॅचाने एवं आम लोगो में भय पैदा करने की नियत से साप्ताहिक बाजार स्थल ओरछा के निकट तालाब पार के ऊपर टेकरी में महेश कोर्राम के घर के पास 01 नग कुकर बम प्लांट किया गया है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा थाना प्रभारी ओरछा के नेतृत्व में 16वीं बटालियन सीएएफ एवं नारायणपुर बीडीएस टीम को घटनास्थल रवाना किया गया। जिसपर संयुक्त बीडीएस टीम ने कार्यवाही करते हुए करीबन 5 किलो वजनी कुकर बम रिकवर कर मौके पर ही डिफ्युज किया गया। अज्ञात माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध थाना ओरछा, जिला नारायणपुर में अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 4.5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया है।

सोमवार, मई 16, 2022

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती : आईपीएस श्री सदानंद कुमार पहले 100 मीटर की दौड खूद दौड़े और सभी इवेंट्स का किये परीक्षण उसके बाद हरा झण्डा दिखा कर फिजिकल टेस्ट का किया शुभारंभ

बस्तर फाईटर भर्ती के लिये आज से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू; दिनाँक 16.05.2022 से 27.05.2022 तक शासकीय बालक हाई स्कूल, मैदान नारायणपुर में होगी फिजिकल

आईपीएस श्री सदानंद कुमार पहले 100 मीटर की दौड खूद दौड़े और सभी इवेंट्स का किये परीक्षण उसके बाद हरा झण्डा दिखा कर फिजिकल टेस्ट का किया शुभारंभ

आज दिनाँक 16.05.2022 को प्रातः 05ः00 बजे से शासकीय बालक हाई स्कूल, मैदान नारायणपुर जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया-2022 के तहत् शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर शारीरिक दक्षता परीक्षा का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम अपने चयन समिति के अधिकारियों के साथ 100 मीटर दौड़ दौडे उसके बाद गोला फेंक, ऊँची कूद और लम्बी कूद की भी टेस्टिंग किये उसके बाद हरा झण्डा दिखा कर फिजिकल टेस्ट का शुभारंभ किया।


बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया-2022 के तहत् दिनाँक 16.05.2022 से 27.05.2022 तक चलने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में आज दिनाँक 16.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 250 महिला अभ्यर्थी, रोल नम्बर 13001 से 13250 को बुलाया गया है। 

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि दिनाँक 17.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 400 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 13251 से 13650), दिनाँक 18.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 86 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 13651 से 13736), अनारक्षित वर्ग की 31 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 10001 से 10031), अन्य पिछड़ा वर्ग वर्ग की 93 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 11001 से 11093) एवं अनुसूचित जाति वर्ग की 20 महिला अभ्यर्थी (रोल नम्बर 12001 से 12020), दिनाँक 19.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 4001 से 4400), दिनाँक 20.05.2022 को आरक्षित, दिनाँक 21.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 4401 से 4800), दिनाँक 22.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 4801 से 5200), दिनाँक 23.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 400 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 5201 से 5600), दिनाँक 24.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के 68 पुरूष अभ्यर्थी, (रोल नम्बर 5601 से 5669), अनारक्षित वर्ग के 83 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 01 से 83), एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 286 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 2001 से 2286), दिनाँक 25.05.2022 को अनुसूचित जाति वर्ग के 56 पुरूष अभ्यर्थी (रोल नम्बर 1001 से 1056) शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसके साथ ही दिनाँक 26.05.2022 एवं दिनाँक 27.05.2022 को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु आरक्षित रखा गया है।

शनिवार, मई 14, 2022

आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी श्री नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल

आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी श्री नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल

आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर संचालित दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग का आज दिनाँक 14.05.2022 को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में समापन हुआ। यह प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर द्वारा दिया गया, जिसमें जवानों को व्हीआईपी कारकेट, हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल एवं आम सभा स्थल सुरक्षा तथा भीड़ से बचाव एवं आकस्मिक स्थिति में व्हीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके सीखाया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से जवानों को व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे और चुनौतियों का सामना करने विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया गया है। 
सीपीटी (क्लोज प्रोटेक्शन टीम) ट्रेनिंग की समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर ने रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में व्हीआईपी प्रवास की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिये मॉक ड्रिल कराया। इस दौरान बाकायदा एक जवान को सांकेतिक व्हीआईपी बनाकर ड्रिल कराया गया। 

उल्लेखनीय है कि सीपीटी अर्थात् क्लोज प्रोटेक्शन टीम व्हीआईपी प्रवास के दौरान निर्धारित सिविल ड्रेस में व्हीआईपी के निकट रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर के साथ रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी श्री नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल

आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी श्री नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल

आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर संचालित दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग का आज दिनाँक 14.05.2022 को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में समापन हुआ। यह प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर द्वारा दिया गया, जिसमें जवानों को व्हीआईपी कारकेट, हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल एवं आम सभा स्थल सुरक्षा तथा भीड़ से बचाव एवं आकस्मिक स्थिति में व्हीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके सीखाया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से जवानों को व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे और चुनौतियों का सामना करने विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया गया है। 

सीपीटी (क्लोज प्रोटेक्शन टीम) ट्रेनिंग की समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर ने रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में व्हीआईपी प्रवास की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिये मॉक ड्रिल कराया। इस दौरान बाकायदा एक जवान को सांकेतिक व्हीआईपी बनाकर ड्रिल कराया गया। 

उल्लेखनीय है कि सीपीटी अर्थात् क्लोज प्रोटेक्शन टीम व्हीआईपी प्रवास के दौरान निर्धारित सिविल ड्रेस में व्हीआईपी के निकट रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर के साथ रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।









शुक्रवार, मई 13, 2022

नारायणपुर में बम्ब डिस्पोजल कोर्स का हुआ समापन; आईजी ने दिया एक्सपर्ट सिक्योरिटी टिप्स - आईपीएस श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित हुआ बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स

नारायणपुर में बम्ब डिस्पोजल कोर्स का हुआ समापन; आईजी ने दिया एक्सपर्ट सिक्योरिटी टिप्स - आईपीएस श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित हुआ बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स

# आईपीएस श्री सदानंद कुमार के पहल पर जिला नारायणपुर में तैनात जवानों ने सीखा नक्सलियों द्वारा प्लांटेड आईईडी खोजना और उसे डिफ्यूज करने के तरीके।  

आज दिनाँक 13.05.2022 को आईपीएस श्री पी. सुन्दरराज, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज बस्तर की उपस्थिति में रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित जिला स्तरीय बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स का समापन हुआ। इस दौरान श्री पी. सुन्दरराज ने जवानों को एक्सपर्ट सिक्योरिटी टिप्स देते हुए बीडीएस चेकिंग की चुनौतियों का निड़रता से सामना करने और रोड़ डिमानिंग एवं सेनेटाईजेशन तथा बम्ब डिस्पोजल के दौरान सभी आवश्यक सावधानी बरतने के सुझाव दिया। उन्होने जवानों से कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल बीडीएस ड्यूटी के दौरान वरन् नक्सल ऑपरेशन के लिये भी महत्वपूर्ण है अतः आप अपने साथी जवानों को भी संभावित आईईडी की पहचान और आईईडी मिलने पर सुरक्षात्मक कार्यवाही और बचाव से अवगत कराएँ ताकि आईईडी के खतरे से बचाव हो सके। कार्यक्रम की समापन करते हुए आईपीएस श्री पी. सुन्दरराज ने प्रशिक्षणार्थी जवानों को प्रमाण-पत्र एवं प्रशिक्षक टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।


नक्सल ऑपरेशन, आरओपी एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान आईईडी विस्फोट की संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स दिनाँक 30.04.2022 से रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित की जा रही थी। जिसमें जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं जिला नारायणपुर में तैनात छसबल कैम्प के जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त की है। प्रशिक्षण प्राप्त जवानों की बीडीएस टीम बनाकर उन्हें जिला नारायणपुर के थाना कैम्प में तैनात किया जावेगा।


बम्ब डिस्पोजल कोर्स के समापन कार्यक्रम के दौरान आईपीएस श्री पी. सुन्दरराज (पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज बस्तर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) आईपीएस श्री पुस्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव और निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग सहित बीडीएस प्रशिक्षण टीम एवं प्रशिक्षणार्थी जवान उपस्थित रहे।

बुधवार, मई 11, 2022

बुकिंगतोर बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी तथा मास्टरमाइंड गिरफ्तार; बुकिंगतोर बम ब्लास्ट में 05 जवान शहीद हुए थे


डीआरजी नारायणपुर ने किया 03 नक्सलियों को गिरफ्तार; बुकिंगतोर बम ब्लास्ट जिसमें 05 जवान शहीद हुए थे घटना के मुख्य आरोपी तथा मास्टरमाइंड गिरफ्तार


आज दिनाँक 11.05.2022 को सुबह आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार निरीक्षक श्री मालिकराम केंवट एवं निरीक्षक श्री नरेश सलाम के हमराह में डीआरजी बल ग्राम बेचा, हितुलवाड़, कावानार, ब्रेहबेडा की ओर एरिया डोमिनेशन / नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। डीआरजी टीम एरिया डोमिनेशन / नक्सल गस्त सर्चिंग करते हुये बेचा से हितुलवाड़ की ओर आगे बढ़ रहे थे कि हितुलवाड के जंगल में कुछ व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस पार्टी - डीआरजी बल घेराबंदी कर कुछ लोगों को पकड़ा, पूछताछ करने पर 03 लोगों ने खुद को नक्सली बताते हुए नक्सल अपराध कारित करने की बात बताया। दो नक्सली मनीराम दर्रो उर्फ रंजीत पिता स्व. काहरूराम दर्रो उम्र 25 साल जाति गोड निवासी ब्रेहबेडा थाना छोटेडोंगर और रामधर कोर्राम उर्फ रैयसिंग उर्फ रायसिंह पिता सोमारू राम कोर्राम उम्र 35 साल जाति गोंड निवासी हितुलवाड थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर ने दिनांक 23.03.2021 को कैम्प कडेनार एवं कन्हारगांव के मध्य रोड़ ग्राम बुकिनतोर पुलिया के पास हुये आईईडी ब्लास्ट में शामिल होना स्वीकार किया। ये दोनों घटना दिनाँक को पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लुटने की नियत से घटना स्थल पर कई आईईडी लगाकर रखे थे। जिसमें से एक आईईडी को ब्लास्ट कर पुलिस बस को ब्लास्ट किया गया था शेष आईईडी ब्लास्ट नही हो पाया था जिसे पुलिस पार्टी के जाने के बाद अगले दिन दोनों आरोपियों ने घटना स्थल के पास से एक आईडी को निकाल कर हितुलवाड के जंगल में छिपाया था। जिसे पुलिस पार्टी दोनों आरोपियों के साथ ग्राम हितुलवाड के जंगल जाकर आरोपियों के निशानदेही पर एक कुकर आईईडी बम लगभग 05 कि०ग्रा०, एक डेटोनेटर, लाल काले कलर का बिजली वायर लगभग 05 मीटर बरामद कर जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को थाना छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक 04/2021, धारा 147, 148, 149, 307, 302 (भादवि), 25, 27 (आर्म्स एक्ट), 3,5 (विप अधि.), 13(1), 20, 38(1), 29(1) वि.क्र.क.नि. अधिनियम के तहत गिरफ्तार माननीय विशेष न्यायाधीश, एनआईए एक्ट, कोंडागांव के समक्ष पेश किया गया। बुकिंगतोर बम ब्लास्ट एक बड़ी नक्सल घटना थी जिसमें 05 जवान शहीद हुए थे, घटना के बाद से ये दोनों आरोपी फरार थे जिन्हें पुलिस लंबे दिनों से तलाश रही थी। तथा भगत कोर्राम उर्फ बल्कु कोर्राम, पिता धौजन, उम्र 40 वर्ष, जाति गोंड, निवासी ग्राम हितुलवाड, थाना छोटेडोंगर के द्वारा दिनाँक अप्रैल 2020 तथा दिनाँक 01.12.2021 को कडेमेटा-कडेनार के मध्य रोड निर्माण और पुलिया निर्माण को ध्वस्त करने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक 25/2020 धारा 147, 148, 149, 431 भादवि 03 लो.स.क्ष.नि. अधिनियम तथा 05/2021 धारा 147,148, 149, 307 भादवि 25 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि.प. अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, नारायणपुर के समक्ष पेश किया गया।

मंगलवार, मई 10, 2022

आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक आजादी के लिये बस्तर फाईटर बनना चाहती हैं अबूझमाड़ की युवतियाँ; शासकीय बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में चल रही है आरक्षक बस्तर फाईटर की भर्ती - अनुसूचित जनजाति (महिला) अभ्यर्थियों कल भी हो सकती हैं भर्ती में शामिल


आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक आजादी के लिये बस्तर फाईटर बनना चाहती हैं अबूझमाड़ की युवतियाँ; शासकीय बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में चल रही है आरक्षक बस्तर फाईटर की भर्ती - अनुसूचित जनजाति (महिला) अभ्यर्थियों कल भी हो सकती हैं भर्ती में शामिल

दिनाँक 09.05.2022 से शासकीय बालक हाई स्कूल, मैदान नारायणपुर जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें नारायणपुर शहर से लेकर अबुझमाड़ के बीहड़ की युवतियाँ और विवाहित महिलाएँ सम्मिलित हो रही हैं। कल दिनाँक 11.05.2022 को अनारक्षित - महिला (रोलनंबर 10001 से 10031 तक), अन्य पिछड़ा वर्ग- महिला (रोलनंबर 11001 से 11093 तक) एवं अनुसूचित जाति - महिला (रोलनंबर 12001 से 12020 तक) बुलाया गया है।


यहाँ उल्लेखनीय है कि दिनाँक 09.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग (महिला) अभ्यर्थी (रोलनंबर 13001 से 13400 तक) तथा दिनाँक 10.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग (महिला) अभ्यर्थी (रोलनंबर 13401 से 13736 तक) को बुलाया गया था। ऐसे महिला अभ्यर्थियों जो दिनाँक 09.05.2022 एवं 10.05.2022 को कतिपय कारणों से पुलिस भर्ती में शामिल नहीं हो सकी हैं वो दिनाँक 11.05.2022 को भर्ती में शामिल हो सकती हैं। अर्थात् अनुसूचित जनजाति वर्ग (महिला) अभ्यर्थी, रोलनंबर 13001 से 13736 तक के अभ्यर्थी दिनाँक 11.05.2022 को प्रातः 07ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक शासकीय बालक हाई स्कूल, मैदान नारायणपुर में उपस्थित होकर भर्ती में सम्मिलित हो सकती हैं।



-----




बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती - 2022; उपयोगी टेस्ट सीरीज - ऑनलाइन परीक्षा दिलाने के लिए अभी क्लिक करें

 बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती - 2022; उपयोगी टेस्ट सीरीज 

यदि आप बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती - 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो ये टेस्ट सीरीज आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। ये टेस्ट सीरीज छत्तीसगढ़ राज्य के तृतीय श्रेणी के अन्य सरकारी नौकरी के लिए भी समान रूप से उपयोगी है। 

टेस्ट दिलाने के इच्छुक हो तो नीचे दिए गए टेस्ट सीरीज में क्लिक करें और अनलाइन टेस्ट में अभी सम्मिलित हों ----










कडेमेटा कैम्प में डीआरजी नारायणपुर के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार करना; अबूझमाड़ के अंतिम छोर में स्थित है कडेमेटा कैम्प


कडेमेटा कैम्प में डीआरजी नारायणपुर के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार करना; अबूझमाड़ के अंतिम छोर में स्थित है कडेमेटा कैम्प

आज दिनाँक 10.05.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार डीआरजी नारायणपुर के जवानों को कडेमेटा कैम्प में प्राथमिक उपचार करना सिखाया गया। इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से 45वीं आईटीबीपी बटालियन के एएसआई श्री ताकू ओराब एवं हवलदार (मेडिकल) श्री जे. मारिया ने जवानों को सामान्य जीवन रक्षक दवाइयों के प्रयोग, सीपीआर देना, आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों की प्राथमिक उपचार, स्टोक और मलेरिया से बचाव तथा बगैर औषधि के चोट, मोच, ब्लडिंग, हार्ट अटैक और बेहोशी जैसे स्थिति से निपटने के भी उपाय बताया गया। उल्लेखनीय है कि कडेमेटा कैम्प अबूझमाड़, जिला नारायणपुर के अंतिम छोर में स्थित एक अतिसंवेदनशील गाँव है। प्रशिक्षण में डीआरजी के लगभग 50 से अधिक जवान सम्मिलित हुए।




सोमवार, मई 09, 2022

पुलिस भर्ती अपडेट : आज से जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू; अबूझमाड़ की युवतियाँ भी पुलिस भर्ती में सम्मिलित होने उत्साहित दिखी

पुलिस भर्ती अपडेट : आज से जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू; अबूझमाड़ की युवतियाँ भी पुलिस भर्ती में सम्मिलित होने उत्साहित दिखी

आज दिनाँक 09.05.2022 को प्रातः 07ः00 बजे से शासकीय बालक हाई स्कूल, मैदान नारायणपुर जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती में शामिल होने के लिये अबुझमाड़ सहित नारायणपुर जिले के महिला अभ्यर्थी प्रातः 05ः00 बजे से ही बालक हाई स्कूल मैदान में एकत्रित होना शुरू कर दिये थे। आत्मनिर्भरता और आर्थिक आजादी के सपने संजोये ये युवतियाँ और महिलाएँ भर्ती को लेकर काफी उत्साहित दिखीं। आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने जिला नारायणपुर में आरक्षक बस्तर फाईटर भर्ती की शुभारंभ की। मूल दस्तावेजों की जाँच एवं प्रवेश पत्र जारी करने के लिये आईपीएस श्री सदानंद कुमार चयन समिति और भर्ती टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए भर्ती स्थल में पार्किंग, टेन्ट, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


उल्लेखनीय है कि भर्ती के प्रथम दिन आज अनुसूचित जनजाति वर्ग की 400 महिला अभ्यर्थियों (रोलनंबर 13001 से 13400 तक) को मूल दस्तावेजों की जाँच एवं प्रवेश पत्र जारी करने हेतु बुलाया गया था। कल दिनाँक 10.05.2022 को अनुसूचित जनजाति वर्ग की 336 महिला अभ्यर्थियों (रोलनंबर 13401 से 13736 तक) को बुलाया गया है।

--




रविवार, मई 08, 2022

माननीय मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास के मद्देनजर आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने थाना प्रभारियों और डीआरजी कमाण्डर्स की ली मीटिंग; प्रभावी नक्सल ऑपरेशन और कल्याणकारी पुलिसिंग पर केंद्रित


माननीय मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास के मद्देनजर आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने थाना प्रभारियों और डीआरजी कमाण्डर्स की ली मीटिंग; प्रभावी नक्सल ऑपरेशन और कल्याणकारी पुलिसिंग पर केंद्रित

दिनाँक 08-05-2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने माननीय मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास के मद्देनजर थाना प्रभारियों और डीआरजी कमाण्डर्स की मीटिंग ली। इस दौरान श्री सदानंद कुमार ने मीटिंग की शुरुआत करते हुए कहा कि “नारायणपुर पुलिस विकास, विश्वास और सुरक्षा के ध्येय पर कार्य करती है, जिसे हम सदैव बरकरार रखने को तत्पर रहेंगे।“ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिले में आपसी सौहार्द और भाईचारे का माहौल बरकरार रखें। पुलिस फोर्स स्थानीय नागरिकों के हर संभव जरूरत में सबसे आगे और तत्पर रहे। एसपी ने माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देनजर डीआरजी कमाण्डर्स को नक्सल मूवमेंट को नियंत्रित करने तथा प्रभावी नक्सल अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्री सदानंद कुमार ने अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थों और नशीले पदार्थों व प्रतिबंधित दवाइयों के परिवहन मे रोक लगाने के लिए नियमित रूप से एमसीपी लगाने तथा कैम्प सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल करने के भी निर्देश दिए ।


इस दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकार, डीएसपी श्री रितेश श्रीवास्तव, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री अरविन्द खलखो, डीएसपी श्री लौकेश बंसल और आरआई श्री दीपक साव सहित थाना प्रभारी, केंप प्रभारी और डीआरजी कमाण्डर्स उपस्थित रहे।

फायर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन; जवानों को फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत करते हुए फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग करने लाईव डेमोस्ट्रेशन और अभ्यास


रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में फायर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन; जवानों को फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत करते हुए फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग करने लाईव डेमोस्ट्रेशन और अभ्यास

पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में आज दिनाँक 08.05.2022 को फायर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्री मनोहर लाल चौहान (जिला अग्नि समन्वयक) एवं उप निरीक्षक श्री दिलीप उइके (नगर सेना) और उनके टीम द्वारा जवानों को फायर सेफ्टी के बारीकियों से अवगत कराया गया तथा फायर स्ट्रींग्युशर के उपयोग, गैस सिलेण्डर विस्फोट एवं आगजनी से निपटने लाईव डेमोस्ट्रेशन कराया जाकर जवानों को भी इसका अभ्यास कराया गया। उक्त प्रशिक्षण में रक्षित केन्द्र नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 5वीं वाहिनी ‘‘डी’’ कंपनी आकाबेड़ा, 6वीं वाहिनी ‘‘एफ’’ कंपनी आकाबेड़ा, 9वीं वाहिनी ‘‘बी’’ कंपनी अमदई घाटी, 18वीं वाहिनी ‘सीं’ कंपनी कुकड़ाझोर और 22वीं वाहिनी ‘‘सी’’ कंपनी ड़ोंगर हिल्स के सैकड़ों जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

फायर कण्ट्रोल लाईव डेमोस्ट्रेशन के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, सहायक उप निरीक्षक श्री नीलकमल दिवाकर (लाईन ऑफिसर) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Images:



पुलिस भर्ती अपडेट - बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती हेतु जिला नारायणपुर में 9 मई से 15 मई तक दस्तावेजों की जाँच कर प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे तथा 16 मई से 27 मई तक शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जावेगी


बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती हेतु 
जिला नारायणपुर में 9 मई से 15 मई तक दस्तावेजों की जाँच कर प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे तथा 16 मई से 27 मई तक शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जावेगी

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली / निर्देशों के पालन में जिला नारायणपुर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदो हेतु भर्ती प्रक्रिया दिनांक 09 मई 2022 को प्रारंभ की जावेगी जो 27 मई 2022 तक चलेगी ।

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया - 2022 के तहत जिला नारायणपुर में निम्नानुसार तिथि को सम्बंधित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें प्रवेश-पत्र जारी किये जायेंगे :-
# दिनांक 09-05-2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग रोलनंबर 13001 से 13400 तक।
# दिनांक 10-05-2022 को {336 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग रोलनंबर 13401 से 13736 तक।
# दिनांक 11-05-2022 को {144 अभ्यर्थी}
             अनारक्षित - महिला {31 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 10001 से 10031 तक।
             अन्य पिछड़ा वर्ग - महिला {93 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 11001 से 11093 तक।
             अनुसूचित जाति - महिला {20 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 12001 से 12020 तक।
# दिनांक 12-05-2022 को {500 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 4001 से 4500 तक।
# दिनांक 13-05-2022 को {500 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 4500 से 5000 तक।
# दिनांक 14-05-2022 को {668 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 5001 से 5669 तक।
# दिनांक 15-05-2022 को {425 अभ्यर्थी}
             अनारक्षित - पुरुष वर्ग {83 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 01 से 83 तक।
             अन्य पिछड़ा वर्ग - पुरुष वर्ग {286 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 2001 से 2286 तक।
             अनुसूचित जाति - पुरुष वर्ग {56 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 1001 से 1056 तक।
नोट :- (i) अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच एवं प्रवेश पत्र जारी किये जाने की कार्यवाही दिनांक 09 मई 2022 को प्रारंभ होकर उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से शासकीय बालक हाईस्कूल ग्राउण्ड, जिला नारायणपुर में संपादित की जावेगी।
(ii) दस्तावेज जांच हेतु निर्धारित समय अनुसार उपस्थित हो रहे अभ्यर्थीगण आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्वयं का 02 नग पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होवें।
(iii) दस्तावेज जांच उपरांत शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी की जावेगी।

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया - 2022 के तहत जिला नारायणपुर में निम्नानुसार तिथि को सम्बंधित अभ्यर्थियों की शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जावेगी :-
# दिनाँक 16.05.2022 को {250 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - महिला, रोल नम्बर 13001 से 13250 तक
# दिनाँक 17.05.2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - महिला, रोल नम्बर 13251 से 13650
# दिनाँक 18.05.2022 को
            {86 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - महिला, रोल नम्बर 13651 से 13736 तक
            {31 अभ्यर्थी} अनारक्षित - महिला, रोल नम्बर 10001 से 10031 तक
            {93 अभ्यर्थी} अन्य पिछड़ा वर्ग - महिला, रोल नम्बर 11001 से 11093 तक
            {20 अभ्यर्थी} अनुसूचित जाति - महिला, रोल नम्बर 12001 से 12020 तक
# दिनाँक 19.05.2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - पुरूष, रोल नम्बर 4001 से 4400 तक
# दिनाँक 20.05.2022 को आरक्षित
# दिनाँक 21.05.2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - पुरूष, रोल नम्बर 4401 से 4800 तक
# दिनाँक 22.05.2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - पुरूष, रोल नम्बर 4801 से 5200 तक
# दिनाँक 23.05.2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - पुरूष, रोल नम्बर 5201 से 5600 तक
# दिनाँक 24.05.2022 को
           {68 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति - पुरूष, रोल नम्बर 5601 से 5669 तक
           {83 अभ्यर्थी} अनारक्षित - पुरूष, रोल नम्बर 01 से 83 तक
           {286 अभ्यर्थी} अन्य पिछड़ा वर्ग - पुरूष, रोल नम्बर 2001 से 2286 तक
# दिनाँक 25.05.2022 को {56 अभ्यर्थी} अनुसूचित जाति - पुरूष, रोल नम्बर 1001 से 1056 तक
# दिनाँक 26.05.2022 - आरक्षित
# दिनाँक 27.05.2022 - आरक्षित

नोट :- अभ्यर्थियों की शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्यवाही दिनाँक 16 मई 2022 से उपरोक्त समय-सारणी अनुसार प्रतिदिन प्रातः 05:00 बजे से शासकीय बालक हाईस्कूल, ग्राउण्ड, नारायणपुर जिला नारायणपुर में संपादित की जावेगी।

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया हेतु उपरोक्त समय-सारणी अनुसार शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जावेगा। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए पृथक से समय-सारणी जारी किया जावेगा।

शनिवार, मई 07, 2022

9 मई 2022 से जिला नारायणपुर में होगी "बस्तर फाइटर - आरक्षक भर्ती" मूल दस्तावेजों की जाँच के लिए जारी हुआ रोलनम्बरवार समय-सारणी

9 मई 2022 से जिला नारायणपुर में होगी "बस्तर फाइटर - आरक्षक भर्ती" मूल दस्तावेजों की जाँच के लिए जारी हुआ रोलनम्बरवार समय-सारणी 
District Narayanpur has released roll number wise time table for Bastar Fighter constable recruitment to be held from 9th May 2022

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली / निर्देशों के पालन में जिला नारायणपुर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदो के विरुद्ध कुल 2973 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है, उपरोक्त पद के लिए भर्ती प्रक्रिया दिनांक 09 मई 2022 को प्रारंभ होगी।

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया - 2022 के तहत जिला नारायणपुर में निम्नानुसार तिथि को सम्बंधित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें प्रवेश-पत्र जारी किये जायेंगे :-

# दिनांक 09-05-2022 को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग रोलनंबर 13001 से 13400 तक।
# दिनांक 10-05-2022 को {336 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग रोलनंबर 13401 से 13736 तक।
# दिनांक 11-05-2022 को {144 अभ्यर्थी}
अनारक्षित - महिला {31 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 10001 से 10031 तक।
अन्य पिछड़ा वर्ग - महिला {93 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 11001 से 11093 तक।
अनुसूचित जाति - महिला {20 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 12001 से 12020 तक।
# दिनांक 12-05-2022 को {500 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 4001 से 4500 तक।
# दिनांक 13-05-2022 को {500 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 4500 से 5000 तक।
# दिनांक 14-05-2022 को {668 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 5001 से 5669 तक।
# दिनांक 15-05-2022 को {425 अभ्यर्थी}
अनारक्षित - पुरुष वर्ग {83 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 01 से 83 तक।
अन्य पिछड़ा वर्ग - पुरुष वर्ग {286 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 2001 से 2286 तक।
अनुसूचित जाति - पुरुष वर्ग {56 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 1001 से 1056 तक।

नोट :- (i) अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच एवं प्रवेश पत्र जारी किये जाने की कार्यवाही दिनांक 09 मई 2022 को प्रारंभ होकर उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से शासकीय बालक हाईस्कूल ग्राउण्ड, नारायणपुर, जिला नारायणपुर में संपादित की जावेगी।
(ii) दस्तावेज जांच हेतु निर्धारित समय अनुसार उपस्थित हो रहे अभ्यर्थीगण आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्वयं का 02 नग पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होवें।
(iii) दस्तावेज जांच उपरांत शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी की जावेगी।

रविवार, मई 01, 2022

नारायणपुर के जवानों द्वारा बोरे बासी खाते हुए फोटो को सीएम श्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट में किया शेयर; और कहा

नारायणपुर के जवानों द्वारा बोरे बासी खाते हुए फोटो को सीएम श्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट में किया शेयर; और कहा
 

आज मजदूर दिवस के अवसर पर नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल, छग सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों को बोरे बासी खाते‌ देखना भावुक कर गया।

मेरे एक आह्वान पर बोरे-बासी खाकर छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को फिर से हासिल करने की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जय छत्तीसगढ़
#बोरे_बासी

अभी खरीदें 23% की छूट पर VIVO 5G मोबाइल

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


"लिख दूँ क्या ?" काव्य संग्रह

"लिख दूँ क्या ?" काव्य संग्रह
Scan or Click on QR Code for Online Reading Book

WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख