"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

मंगलवार, जनवरी 31, 2023

नारायणपुर पुलिस ने टेकानार में रिकवर किया 10 किलो वजनी आईईडी, नक्सलियों ने आम जनता और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया था पाईप बम



नारायणपुर पुलिस ने टेकानार में रिकवर किया 10 किलो वजनी आईईडी, नक्सलियों ने आम जनता और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया था पाईप बम



पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत अंतर्गत जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना/कैम्प धनोरा से रवाना हुई थी। दौरान अभियान के ग्राम टेकानार में पुलिस जवानों एवं आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आई.ई.डी. लगाये जाने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम टेकानार एवं आसपास के क्षेत्रों में एरिया सेनेटाईजेशन एवं डीमाईनिंग की कार्यवाही की गई जिस दौरान ग्राम टेकानार में 01 नग पाईप बम बरामद हुआ जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बीडीएस टीम के द्वारा आई.ई.डी.को नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त आई.ई.डी. नक्सलियों के द्वारा आम जनता और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। उक्त आई.ई.डी. पाईप बम जिसकी लम्बाई लगभग 4 फीट एवं अनुमानित वजन लगभग 10 किग्रा. का था। मामले में थाना धनोरा में नेलनार एरिया कमेटी के माओवादियों के विरुद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सोमवार, जनवरी 30, 2023

आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा बने जिला नारायणपुर के 21वें पुलिस अधीक्षक, आईआईटी से किये हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई


आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा बने जिला नारायणपुर के 21वें पुलिस अधीक्षक, आईआईटी से किये हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई

जिला नारायणपुर में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा,(भा.पु.से.) के द्वारा आज दिनाँक 30-01-2023 को पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के पद पर पदभार ग्रहण किया गया है। श्री पुष्कर शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक नारायणपुर का पदभार निवर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार(भा.पु.से.) से ग्रहण किया है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, वर्ष 2018 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी हैं, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई किये हैं एवं वर्ष 2018 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होकर बुनियादी प्रशिक्षण उपरान्त रायगढ़ जिले के प्रोबेशनर रहें हैं तत्पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर के पद पर पदस्थ रहें एवं 3 मई 2022 से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान नारायणपुर के पद पर पदस्थ रहकर नक्सल मोर्चे की कमान संभाले हुए हैं। ज्ञात हो कि श्री पुष्कर शर्मा जिला नारायणपुर के 21वीं पुलिस अधीक्षक हैं।

Related Images :






परीयना - ऑनलाइन सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज 01


परीयना - ऑनलाइन  सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज 01

जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित "सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार टेस्ट सीरीज

 

बुधवार, जनवरी 25, 2023

देशभक्ति गीतों से सराबोर हुआ जिला मुख्यालय नारायणपुर; ईरपानार के जंगल में अदम्य साहस दिखाने वाले वीर शहीदों को किया गया याद, अमर शहीदों के शहादत दिवस पर नारायणपुर पुलिस ने आयोजित किया श्रद्धांजिल सभा


ईरपानार के जंगल में अदम्य साहस दिखाने वाले वीर शहीदों को किया गया याद, अमर शहीदों के शहादत दिवस पर नारायणपुर पुलिस ने आयोजित किया श्रद्धांजिल सभा

@ देशभक्ति गीतों से सराबोर हुआ जिला मुख्यालय नारायणपुर

आज दिनांक 24.01.2023 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार आज अमर शहीद श्री मूलचंद कंवर, अमर शहीद श्री विनोद कौशिक, अमर शहीद श्री देवनाथ पुजारी और अमर शहीद श्री रायसिंह मरकाम के शहादत दिवस पर नारायणपुर पुलिस द्वारा जयस्तंभ चौक नारायणपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके सर्वोच्च बलिदान की गाथा से जिलावासियों को परिचित कराया गया। चारों अमर शहीद जवान आज ही के दिन 24.01.2018 को देश में सुरक्षा और शांति की पुनर्स्थापना के लिए ईरपानार (नारायणपुर) के जंगल में नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किए थे। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम शहीद देवनाथ पुजारी के स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर उनके योगदान को याद किया गया इसके पश्चात जय स्तम्भ चौक नारायणपुर में आईएएस श्री अजीत वसंत (कलेक्टर, नारायणपुर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत, नारायणपुर) एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) सहित जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी, जवान, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा चारो अमर शहीदों के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर उनके सर्वोच्च बलिदान को रेखांकित किया गया। तत्पश्चात शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर देशभक्ति गीतों की सुरमई शाम का आयोजन किया गया तथा अतिथिगण एवं देशभक्ति गीतों का गायन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


इस दौरान डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी श्री लौकेश बंसल, आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, निरीक्षक श्री तोपसिंह नवरंग, श्री रघु मानिकपुरी (कांग्रेस नेता), श्री रवि देवांगन (कांग्रेस नेता), श्री प्रमोद नेलवाल (कांग्रेस नेता), श्री बोधन देवांगन (कांग्रेस नेता), श्री बृजमोहन देवांगन (बीजेपी नेता) और श्री जैकी कश्यप (बीजेपी नेता) सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Images :





सोमवार, जनवरी 23, 2023

गोतियाल पुलिस 'निया पुलिस निया नार' के तहत नारायणपुर पुलिस द्वारा आकाबेड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन; एसपी-कलेक्टर और सीईओ ने ग्रामीणों को बांटे उपहार


गोतियाल पुलिस 'निया पुलिस निया नार' के तहत नारायणपुर पुलिस द्वारा आकाबेड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन; एसपी-कलेक्टर और सीईओ ने ग्रामीणों को बांटे उपहार

Civic Action Program organized by Narayanpur Police at Akabeda under Gotial Police 'Niya Police Niya Naar'; SP-Collector and CEO distributed gifts to the villagers.

आज दिनाँक 23-01-2023 को नारायणपुर पुलिस द्वारा गोतियाल पुलिस 'निया पुलिस निया नार' के तहत कैम्प आकाबेड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों का उपचार करते हुए दवाइयाँ वितरित किया गया इसके साथ ही नारायणपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों विशेषकर जरूरतमंद लोगों को उपहार स्वरूप साड़ी और लूँगी प्रदान किया गया तथा युवा खिलाड़ियों को फूटबॉल,वॉलीबॉल एवं क्रिकेट से संबंधित खेल सामग्री भेंट किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में उपस्थित आसपास के ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने गाँव में पेयजल, बिजली, सड़क, आंगनबाड़ी, स्कूल और अस्पताल की माँग की गई त्वरित कार्यवाही करते हुए आईएएस श्री अजीत वसंत (कलेक्टर, नारायणपुर) द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा और शांति का आश्वासन दिया। इसके साथ ही युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु जिला मुख्यालय में संचालित ’’परीयना’’ (उड़ान) सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) में सम्मिलित होकर आर्थिक आजादी की ओर अग्रसर होने की अपील की।


इस दौरान आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), डिप्टी कलेक्टर श्री सुमीत गर्ग (जिला नारायणपुर), डिप्टी कलेक्टर श्री सुमीत बघेल (प्रभारी, तहसीलदार), डीएसपी श्री लौकेश बंसल (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, नारायणपुर), बीएमओ डॉक्टर विनोद भोयर, आरआई श्री दीपक साव और निरीक्षक श्री प्रह्लाद साहू सहित जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, जवान और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Images :






शनिवार, जनवरी 21, 2023

एसपी - कलेक्टर ने बेनूर में आत्म-समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों की सर्वांगीण विकास हेतु "कम्युनिटी सेंटर" का किया लोकार्पण


एसपी - कलेक्टर ने बेनूर में आत्म-समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों की सर्वांगीण विकास हेतु  "कम्युनिटी सेंटर" का किया लोकार्पण

SP - Collector inaugurated "Community Center" for all round development of self-dedicated Naxalites and Naxal victims families in Benur (Narayanpur)

आज दिनाँक 21-01-2023 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) की अध्यक्षता एवं आईएएस श्री अजीत वसंत (कलेक्टर, नारायणपुर) के मुख्य अतिथित्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा थाना बेनूर, नारायणपुर में "आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ितों के लिए कम्युनिटी सेंटर" का लोकार्पण किया गया। 

आईपीएस श्री सदानंद कुमार के मंशानुरूप निकट भविष्य में इस कक्ष में आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इस दौरान श्री रितेश श्रीवास्तव (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, बेनूर), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री कृष्णा जांगड़े (थाना प्रभारी, बेनूर) एवं श्री सोभी राम (सरपंच, बेनूर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं जवान तथा आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ित परिवार के लोग मौजूद रहे।


शुक्रवार, जनवरी 20, 2023

नारायणपुर पुलिस करेगी ‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन; 27 जनवरी से 05 फरवरी तक थाना स्तर में लीग मैच तो 7 से 9 फरवरी के बीच होगी सेमीफाईनल और फाईनल मुकाबला [निःशुल्क पंजीयन शुरू]


नारायणपुर पुलिस करेगी ‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन; 27 जनवरी से 05 फरवरी तक थाना स्तर में लीग मैच तो 7 से 9 फरवरी के बीच होगी सेमीफाईनल और फाईनल मुकाबला [निःशुल्क पंजीयन शुरू]

🔅 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर होगा लीग मैच।
🔅 दिनांक 7 एवं 8 फरवरी 2023 को मुख्यालय नारायणपुर में होगा सेमीफाईनल
🔅 9 फरवरी को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड में होगा फाईनल मुकाबला।
🔅 सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के प्रतिभागियों को रुकने, रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था।
🔅 सेमीफाईनल एवं फाईनल के प्रतिभागियों को जर्सी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनता से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक पुलिसिंग के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर में ‘‘सद्भावना कप’’ नामक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने की योजना है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम का पंजीयन जिले के सभी थानों में निःशुल्क रूप से किया जाना है एवं दिनांक 27 जनवरी से 05 फरवरी 2023 तक क्रिकेट मैच का आयोजन प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस विभाग के तत्वाधान में आयोजित होगा। तत्पश्चात प्रत्येक थाना से एक-एक विजेता टीम के द्वारा दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2023 को नारायणपुर जिला मुख्यालय में सेमीफाईनल का मैच खेला जायेगा एवं दो सर्वश्रेष्ठ टीम के मध्य दिनांक 09 फरवरी 2023 को हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर में फाईनल मैच खेला जायेगा। उक्त सभी मैच 10-10 ओवर के रहेंगे एवं जो खिलाड़ी सेमीफाईनल व फाईनल हेतु नारायणपुर आयेंगे उन्हें आयोजक समिति की ओर से जर्सी एवं रूकने, रहनेे व भोजन की व्यवस्था किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अनेकों आकर्षक पुरूस्कार भी ससम्मान दिया जायेगा।

सम्पर्क सुत्र
01) नारायणपुर - तोपसिंह नवरंग 9479194213
02) बेनूर - कृष्णा प्रसाद जांगड़े 9407740483
03) कुरूषनार - उपेन्द्र कुमार 9131344346
04) फरसगांव - मुकेश सोम 6263320420
05) झारा - सखाराम मण्डावी 9479194203
06) धौड़ाई - मनोज बंजारे 9425262243
07) छोटेडोंगर - अजय सोनकर 9479194210
08) धनोरा - लक्ष्मण कुमेटी 7987114635
09) ओरछा - उत्तम गावडे 9479194808
10) कुकड़ाझोर - प्रहलाद साहू 9424294838
11) एड़का - नरेश देशमुख 9407606310
12) कोहकामेटा - मनोज सिंग 9406051706
13) भरण्डा - गणेश यादव 8435040811
14) सोनुपर - मनोज साहू 9406352890


आईपीएस श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार डीआरजी, नारायणपुर के जवानों ने नक्सल स्मारकों को किया ध्वस्त


आईपीएस श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार डीआरजी, नारायणपुर के जवानों ने नक्सल स्मारकों को किया ध्वस्त

@ Jawans of DRG, Narayanpur demolished Naxal monuments

आज दिनांक 20.01.2023 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार डीआरजी नारायणपुर की टीम थाना ओरछा से नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए निकली थी। नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान जवानों ने भटबेड़ा में नक्सलियों का स्मारक देखा तथा उक्त आशय की सूचना आईपीएस श्री सदानंद कुमार को दी। श्री कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सल स्मारकों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया, निर्देशानुसार डीआरजी जवानों ने ग्राम भटबेडा (ओरछा) स्थित नक्सल स्मारकों को ध्वस्त किया।

शनिवार, जनवरी 14, 2023

यातायात पुलिस नारायणपुर की पहल; बिना नंबर प्लेट वाहनों में खुद लिखवाया नंबर और लगाया रिफ़्लेक्टर


यातायात पुलिस नारायणपुर की पहल; बिना नंबर प्लेट वाहनों में खुद लिखवाया नंबर और लगाया रिफ़्लेक्टर

आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे एवं चौथे दिन लर्निंग लाइसेन्स शिविर का आयोजन किया गया इसके तहत दिनाँक 13-01-2023 को 50 आवेदकों ने फॉर्म रजिस्ट्रेशन कराया तथा दिनाँक 14-01-2023 को 20 आवेदकों कुल 70 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया है, नारायणपुर जिले के लोग दिनाँक 16-01-2023 तक लर्निंग लाइसेन्स शिविर (तहसील कार्यालय के सामने यातायात थाना, नारायणपुर) में सम्मिलित होकर अपना लाइसेन्स बनवा सकते हैं।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन 'सड़क सुरक्षा एवं यातायात' के थीम पर डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में स्कूली बच्चों का पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है, विजयी प्रतिभागियों को नारायणपुर पुलिस द्वारा उपहार एवं सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा पहल करते हुए दिनाँक 14-01-2023 बिना नंबर प्लेट के लगभग 100 से अधिक गाड़ियो में नंबर लिखवाया गया तथा लगभग 70 से अधिक बड़े वाहनो में रिफ़्लेक्टर लगाया गया है।

गुरुवार, जनवरी 12, 2023

यातायात पुलिस नारायणपुर ने वाहन चालकों का किया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण


यातायात पुलिस नारायणपुर ने वाहन चालकों का किया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण

आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यातायात जागरूकता रथ संचालित कर जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता लाई जा रही है। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों के टीम द्वारा जिला मुख्यालय में "नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर" का आयोजन करते हुए वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें 120 वाहन चालकों ने अपना परीक्षण कराया। नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 03 चालकों के नेत्र में परिषणी के लक्षण एवं 05 चालकों में हाई बीपी पाया गया, जिन्हे चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल में उपचार हेतु सुझाव दिया गया।


इस दौरान आरआई श्री सोनू वर्मा, डॉक्टर हेमंत पटेल, सहायक उप निरीक्षक श्री शंकर मंडावी, नर्स लता बेसरा, सहित यातायात पुलिस के जवान एवं वाहन चालक उपस्थित रहे।

पुलिस और प्रशासन का अभिनव पहल; युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु ’’परीयना’’ (उड़ान) सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के प्रथम बैच का हुआ शुभारंभ

पुलिस प्रशासन का अभिनव पहल; युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु ’’परीयना’’ (उड़ान) 
 सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के प्रथम बैच का हुआ शुभारंभ

# स्थानीय युवाओं को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु दी जाएगी विशेष प्रशिक्षण

# युवा दिवस पर सद्भावना दौड़ सम्पन्न, विधायक, कलेक्टर, एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतिभागियों को किया रवाना



12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में शालेय छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की उत्साहवर्धक भागीदारी के साथ सद्भावना दौड़ सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि महान संत एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरे देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस क्रम में मुख्यालय में आयोजित सद्भावना दौड़ के प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री चंदन कश्यप ने प्रतिभागियों को युवा दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि युवा शक्ति वास्तव में देश की शक्ति है। वे भविष्य के कर्णधार होने के साथ साथ देश एवं समाज की उन्नति के संवाहक हैं। स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं विचार सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत रहेंगे। वेदान्त एवं योग पर भारतीय दर्शन से देश दुनिया को परिचित कराने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने आग्रह किया कि युवा जन उनके बताये मार्ग पर चलकर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें।

कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए प्रशासन की ओर से ’’परीयना’’ (उड़ान) निशुल्क शारिरीक अभ्यास (कोचिंग) केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है। यह उन युवाओं के लिए लाभप्रद होगा जो सेना भर्ती, सशस्त्र बल और पुलिस सेवाओं के लिए फिजिकल परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे है। साथ ही पूर्णतः शारीरिक रूप से प्रशिक्षित युवाओं के लिए मुख्यालय में लिखित परीक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकते है।

पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने ’’परीयना’’ (उड़ान) शारीरिक अभ्यास केन्द्र का जिक्र करते हुए कहा कि जिला पुलिस बल द्वारा ईच्छुक युवाओं को निःशुल्क फिजिकल परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बस्तर फाइटर्स में भर्ती का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा इसी की तरह निकट भविष्य में विभिन्न सेवाओं में रिक्त पदों के पूर्ति के तहत् रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे। अतः इसके लिए पूर्व तैयारी जरूरी होती है। इसके अलावा स्वयं के स्वास्थ्य के लिए फिटनेस का महत्व किसी से छिपा नहीं है। अतः सभी युवा अपनी उर्जा का सही जगह इस्तमाल कर समाज में एक सम्मान जनक स्थान पायें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नैलवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं जिला कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स श्री पुश्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा एवं जिले अन्य जन प्रतिनिधी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Images:











बुधवार, जनवरी 11, 2023

एसपी और कलेक्टर ने किया "शहीद मूलचंद कंवर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं लाइब्रेरी" का उद्घाटन; यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए किया रवाना


एसपी और कलेक्टर ने किया "शहीद मूलचंद कंवर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं लाइब्रेरी" का उद्घाटन; यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए किया रवाना

पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (भापुसे) के नेतृत्व में नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बुनियादी पुलिसिंग एवं कल्याणकारी कार्यों पर भी कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं कलेक्टर श्री अजीत वसंत के द्वारा रक्षित केंद्र, नारायणपुर में क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं बच्चों के शिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए "शहीद मूलचंद कंवर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं लाइब्रेरी" का उद्घाटन किया गया है। उक्त लाइब्रेरी में प्रतियोगिता, साहित्य, मनोरंजन, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित साहित्य, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त निःशुल्क कंप्यूटर की भी सिखलाई दिया जाएगा। 


साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ रक्षित केंद्र से "संदेश-रथ" को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया है। उक्त संदेश रथ प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौक चौराहे, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर यातायात के संबंध में जन जागरूकता, जिसमें यातायात से संबंधित जानकारी, मोटर यान अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधान, क्षेत्र के दुर्घटना एवं दुर्घटना से बचाव आदि का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, अनिल कुर्रे, विनय साहू, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, सोनू वर्मा, निरीक्षक तोपसिंह नवरंग सहित जिले के पुलिस अधिकारी, जवान, युवा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

सोमवार, जनवरी 09, 2023

नारायणपुर पुलिस ने किया नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम; गोर्रा में 02 नग टिफिन बम (आईईडी) रिकवर करके किया नष्ट


नारायणपुर पुलिस ने किया नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम; गोर्रा में 02 नग टिफिन बम (आईईडी) रिकवर करके किया नष्ट 

नारायणपुर बीडीएस टीम ने रिकवर किया 02 नग टिफिन बम (आईईडी); नक्सलियों ने सुरक्षा बल और आम नागरिकों को नुकसान पहुचाने की नियत से लगाई थी आईईडी


देखें नष्टीकरण की वीडियो 

आज दिनांक 09.01.2023 को ग्राम गोर्रा मार्ग में नक्सलियों द्वारा पर्चा फेकने की सूचना प्राप्त होने पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोड को क्लियर करने, गहन जांच एवं सेनेटाइजेशन करने हेतु डीआरजी नारायणपुर, जिला पुलिस बल और बीडीएस टीम को रवाना किया था। निर्देशानुसार जवानों ने कार्यवाही करते हुए मार्ग को क्लियर किया इस दौरान गहन जांच एवं सेनेटाइजेशन के दौरान बीडीस टीम ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल एवं आम नागरिकों को जान माल की क्षति पहुचाने की नियत से लगाए गए लगभग 2.5 किलोग्राम के 02 नग टिफिन बम (आईईडी) रिकवर कर नष्ट किया। इसके साथ ही 12नग नक्सली पम्पलेट बरामद किया गया है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार किसकोड़ो एरिया कमेटी के अज्ञात नक्सलियो के विरूद्ध थाना एड़का में अपराध क्रमांक 4 / 23 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध किया गया ।

रविवार, जनवरी 01, 2023

अभी खरीदें 23% की छूट पर VIVO 5G मोबाइल

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


"लिख दूँ क्या ?" काव्य संग्रह

"लिख दूँ क्या ?" काव्य संग्रह
Scan or Click on QR Code for Online Reading Book

WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख