जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित "परीयना - प्रशिक्षण" सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के अभ्यर्थियों के लिए प्रधान आरक्षक श्री एच पी जोशी, जिला पुलिस बाल नारायणपुर द्वारा विशेष रूप से तैयार टेस्ट सीरीज
लिख दूँ क्या ? "काव्य संग्रह"
अँगूठाछाप लेखक "किताब"
बुधवार, सितंबर 27, 2023
गुरुवार, सितंबर 14, 2023
चाँद की सैर; दुष्ट हुलेश्वर् जोशी की कथा (एक अनोखी और रोचक कहानी)
दिनाँक 14-09-2023
आज रात्रि 2 बजे की बात है, मुझे नींद नहीं आ रही थी बेचैनी के कारण मैं पृथ्वी से घूमने के लिए निकल पड़ा। चाँद में कदम रखा ही था कि एक मोरनी के जोर-जोर से रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी। आवाज को फॉलो करते हुए जानने की कोशिश किया तो पता चला सूर्य में कोई मोर मोरनी के साथ जबरदस्ती क्रूरता कर रहा है। मैं उसे बचाने के लिए सूर्य की ओर निकाल पड़ा। किन्तु अँधेरी रात्रि के कारण सूर्य बेहद शीतल और बर्फीली हो गई थी; सूर्य में मेरा कदम रखना मुश्किल हो रहा था। असहनीय ठंड के कारण खुद को बर्फीली ठंड से बचाने के लिए वापस धरती आया अपना जैकेट, मफ़लर, दस्ताने और स्पोर्ट्स जूते पहना और दौड़ते हुए फिर से सूर्य के लिए निकल पड़ा। मैं सूर्य पहुँचा तब मोरनी अंतिम सांस ले रही थी। मुझे देखते ही पहचान गई कि मैं कुछ क्षण पहले जब उनके साथ क्रूरता हो रहा था तो सूर्य के नजदीक से वापस लौट गया था। वह दुखी होकर बोली "हे स्वार्थी, निकम्मे और दुष्ट हुलेश्वर् जोशी आपने मुझे बचाने के बजाय जानबूझकर मुझे मरने के लिए छोड़ दिया। जबकि आपको भली-भांति ज्ञात है कि खुद को सर्दी से बचाने से पहले मेरी जान बचाना तुम्हारा सर्वोच्च कर्तव्य था, इसके बावजूद मुझे मरने को छोड़ दिया था। अतः मेरा श्राप है अभी के अभी तुम रेंटहा बन जाओ।"
मैंने हाथ जोड़कर अपने अपराध के लिए मोरनी से माफ़ी माँगा। मोरनी बहुत दयालु थी। मोरनी श्राप से मुक्ति का मार्ग बताते हुए बोली "तुम धरती में जाकर सेट्रिजिन, डेक्सोना और पैरासिटोमोल की टेबलेट लेकर खा लेना, तुम्हारी सर्दी और एलर्जी समाप्त हो जाएगी।"
मैं नाक पोंछेत-पोंछते और सिरकते हुए पृथ्वी की ओर वापस लौट रहा था तभी शुक्र ग्रह से टकरा गया। फिर क्या था, दूसरी बार गलती करते हुए गुस्से से शुक्र को फूटबॉल की तरह जोर से एक लात दे मारा। जिससे मेरे पैर में भी चोंट आ गई, मैं दर्द के मारे जोर से चीखा और पैर पकड़कर बैठ गया। मेरी बेटी दुर्गम्या मेरी आवाज सुनकर बोली "पापा, क्यों हल्ला करते हैं सोने दो ना, हमें सुबह स्कूल जाता पड़ता है।" "सॉरी बेटी" बोलकर मैं फिर से अपने बिस्तर में सो गया, क्योंकि मुझे पता चल गया कि मैं कहीं भ्रमण-श्रमण करने नहीं गया था बल्कि अपने बिस्तर में पड़ा सोया हुआ फालतू के सपने देख रहा था।
बुधवार, सितंबर 06, 2023
Biography of Huleshwar Prasad Joshi (हुलेश्वर प्रसाद जोशी का जीवन परिचय)
Biography of Huleshwar Prasad Joshi (हुलेश्वर प्रसाद जोशी का जीवन परिचय)
हुलेश्वर प्रसाद जोशी
श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी का जन्म 9 सितंम्बर 1984 को कबीरधाम (छत्तीसगढ़) जिला के बरेजहापारा नामक गाँव में हुआ है। आप श्री शैलकुमार जोशी और श्रीमती मोतिम जोशी के द्वितीय संतान हैं। आपकी प्राथमिक शिक्षा आपके गृहग्राम मनकी में ही सम्पन्न हुआ, आपने गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स, मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर से एजुकेशन में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है।
देश प्रेम की भावना, कॉम्बैट ड्रेस पहनने की इच्छा सहित आर्थिक आज़ादी की ध्येय से आपने 23 सितंबर 2005 को 5वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जगदलपुर में आरक्षक (जीडी) के पद पर ज्वाईनिंग किया। वर्तमान में आप जिला पुलिस बल नारायणपुर में प्रधान आरक्षक (जीडी) के पद पर पदस्थ होकर सेवारत हैं।
वर्तमान में आप जनसंख्या के आनुपातिक आधार पर प्रतिनिधित्व का अधिकार की लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षा, स्वरोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन का कार्य कर रहे हैं। आपने सितम्बर 2007 से सामाजिक जागरूकता का कार्य प्रारंभ किया तब आप स्वयं एक पत्थरवादी रूढ़िवादी इंसान थे परन्तु सितंबर 2016 से निरंतर रूढ़िवाद के ख़िलाफ़ कार्य कर रहे हैं। छात्र, युवा और सामाजिक संगठनों का मार्गदर्शन करना आपका मूल उद्देश्य है।
आप गुरू घासीदास बाबा के Mankhe-Mankhe ek Saman “मनखे-मनखे एक समान” और माता श्यामा देवी जोशी की Shiksha Grahan Pahle - Bhojan Grahan Nahale “शिक्षा ग्रहण पहले, भोजन ग्रहण नहले” के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। आपका अपना मूल संदेश Jammo Jiv he Bhai Bahini Barobar “जम्मो जीव हे भाई-बहिनी बरोबर” है। आप Jivan Bachao Muhim जीवन बचाओ मुहिम के सूत्रधार हैं। सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ कार्य करने के लिए समय-समय पर आपने बतौर व्यंग आचार्य, महाधर्माधिकारी, श्री श्री 1008 श्री, हुलेश्वरानंद पापोनाश्क महाराज, धर्मगुरू, जोगीबाबा और औराबाबा जैसे कुछ प्रमुख उपाधियाँ धारण की है।
शुक्रवार, सितंबर 01, 2023
नारायणपुर पुलिस द्वारा “खेल उत्सव” फूटबाल प्रतियोगिता – 2023 का शुभारंभ; 05 अनुभाग में फुटबॉल की कुल 110 होंगे शामिल
नारायणपुर पुलिस द्वारा “खेल उत्सव” फूटबाल प्रतियोगिता – 2023 का शुभारंभ; 05 अनुभाग में फुटबॉल की कुल 110 होंगे शामिल
आज दिनांक 01.09.2023 को नारायणपुर पुलिस द्वारा "खेल उत्सव" फूटबाल प्रतियोगिता – 2023 का शुभारंभ किया गया है। खेल उत्सव के अंतर्गत आज नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोंगर, सोनपुर और कुकडाझोर अनुभाग में फुटबॉल खेल का शुभारंभ हुआ है। खेल उत्सव का आयोजन आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर का ध्येय "खेलो-मिलो, आगे बढ़ो" पर आधारित है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय युवाओं को जोड़कर पुलिस प्रशासन और युवाओं के मध्य बेहतर समन्वय बनाने, सपोर्ट कल्चर को बढ़ावा देने तथा अपराधमुक्त समाज की पुनर्स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रतियोगिता दो चरण में अनुभाग स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होगा। दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 12.09.2023 तक अनुभाग स्तर पर सलेक्सन मैच आयोजित होगी। अनुभाग स्तर के सभी प्रतिभागी टीम को खेल सामाग्री वितरित किये जायेंगे इसके साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किये जायेंगे तथा ये विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये पात्र होंगे। दिनांक 14.09.2023 से 17.09.2023 तक जिला स्तर पर फाईनल गेम्स खेले जायेंगे, जिसमें सभी प्रतिभागी टीम को जर्सी प्रदान किये जायेंगे तथा खेल हेतु आने वाली प्रतिभागी टीम के लिये नारायणपुर पुलिस द्वारा भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विजेता टीम को ट्राफी के साथ क्रमशः 31,000.00 (शब्दो में इकत्तीस हजार रूपये), 21,000.00 (शब्दो में इक्कीस हजार रूपये) एवं 11,000.00 (शब्दो में ग्यारह हजार रूपये) ईनाम के रूप में दिये जायेंगे।
उक्त प्रतियोगित में आज बेनूर अनुभाग अन्तर्गत ग्राम बेनूर स्थित भीरागांव स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.)के द्वारा बताया गया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में बताया गया
नारायणपुर अनुभाग के अंतर्गत जिला मुख्यालय के माहका फुटबॉल मैदान में मुख्य अतिथि श्री देवनाथ उसेंडी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, नारायणपुर) द्वारा आईपीएस श्री निखील राखेचा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) की अध्यक्षता में खेल उत्सव का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नारायणपुर), श्री अँधेरी लाल सलाम (सरपंच, करलखा), श्री रेणु कुमेटी (सरपंच, माहका), निरीक्षक श्री दिनेश चंद्रा (थाना प्रभारी, नारायणपुर), निरीक्षक श्री नरेश देशमुख (थाना प्रभारी, एडका), निरीक्षक श्री बिसेन पिस्दा (थाना प्रभारी, भरंड़ा) श्री पंकज जैन (भाजपा नेता), श्री जैकी कश्यप (भाजपा नेता) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
कुकडाझोर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के द्वारा किया गया, इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद खलखो (डीआरजी), निरीक्षक श्री प्रहलाद साहू (थाना प्रभारी कुकडाझोर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
छोटेडोंगर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ श्री अभिषेक पैकरा (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, छोटेडोंगर) के द्वारा किया गया, इस दौरान छोटेडोंगर, धौडाई, धनोरा एवं ओरछा के थाना प्रभारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
सोनपुर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत देवांगन के द्वारा किया गया, इस दौरान निरीक्षक श्री आकाश मसीह (थाना प्रभारी, कोहकामेटा) एवं सउनि श्री चेतन बघेल (थाना प्रभारी, सोनपुर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
बेनूर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ उप पुलिस अधीक्षक श्री रितेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया, इस दौरान बेनूर, झाराघाटी एवं फरसगांव के थाना प्रभारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
Tags
नारायणपुर पुलिस,
पुलिस प्रशासन
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नारायणपुर पुलिस ने आयोजित किया “खेल उत्सव” फुटबाल प्रतियोगिता-2023 का आयोजन, 110 टीम की 1200 से अधिक युवा लेंगे हिस्सा
♦️ नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग में नई पहल।
♦️ नारायणपुर में ‘‘खेल उत्सव’’ फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन।
♦️ बेनूर, नारायणपुर, छोटेडोगर, सोनपुर एवं कोहकामेटा प्रतियोगिता का शुभारंभ।
♦️ 17 सितम्बर को नारायणपुर में फाईनल मुकाबला।
♦️ 110 टीमें एवं 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं।
♦️ 115 से अधिक मैच खेला जायेगा।
पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में ‘‘खेल उत्सव’’ 2023 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन 01 सितम्बर 2023 से अलग-अलग अनुभाग में लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है उक्त लीग मैच नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोगर, सोनपुर, कुकड़ाझोर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगित में आज बेनूर अनुभाग अन्तर्गत ग्राम बेनूर स्थित भीरागांव स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.)के द्वारा बताया गया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में बताया गया। इसके अतिरिक्त नारायणपुर अनुभाग अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निखील राखेजा (भापुसे.) के द्वारा माहका स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें इसके अतिरिक्त कुकड़ाझोर, सोनपुर एवं छोटेडोगर क्षेत्र अन्तर्गत भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लीग मैच का शुभारंभ किया गया है। अनुभाग स्तर पर उक्त लीग मैच 01 सितम्बर 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। अनुभाग स्तर से विजेता और उप विजेता टीम दिनांक 14, 15 एवं 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय नारायणपुर में क्वाटर फायनल, सेमी फायनल मैच आयोजित किया जायेगा और 17 सितम्बर 2023 को प्रतियोगिता का फायनल मैच नारायणपुर में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रू. एवं कप द्वितीय पुरस्कार 21000 एवं कप तथा तृतीय पुरूस्कार 11000 एवं कप प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नारायणपुर में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से जर्सी, रूकने रहने भोजन की व्यवस्था किया जायेगा एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा। प्रतियोगिता में 110 टीमें एवं 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहें है। जिनमें 115 से अधिक मैच खेला जायेगा।
Tags
नारायणपुर पुलिस,
पुलिस प्रशासन
डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. के जवानों ने नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया
♦️ सुरक्षा बल द्वारा नक्सल स्मारक किया गया नष्ट।
♦️ ग्राम भटबेड़ा में नक्सलियों द्वारा बनाया गया था लकड़ी का स्मारक।
♦️ नक्सल विरोधी अभियान में शामिल डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त कार्यवाही।
♦️ भटबेड़ा, थाना छोटेडोगर क्षेत्रान्तर्गत।
पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री निखील राखेचा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कडेमेटा कैम्प से डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु साल्हेपाल, भटबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी। थाना छोटेडोगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटबेड़ा में नक्सलियों द्वारा लकड़ी का स्मारक बनाया गया था, जिसे आज दिनांक ०१-०९-२०२३ को सुरक्षा बलों द्वारा उक्त नक्सली स्मारक को आग लगाकर नष्ट किया गया है।
उक्त कार्यवाही डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सुरक्षित एवं खैरियत है।
Tags
नारायणपुर पुलिस,
पुलिस प्रशासन
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो
Recent Information and Article
Satnam Dharm (सतनाम धर्म)
Durgmaya Educational Foundation
Must read this information and article in Last 30 Day's
-
टायफाइड, लक्षण और प्राथमिक उपचार के सुझाव बेसिक परिचय : आंत्र ज्वर (अंग्रेज़ी:टाइफायड) जीवन के लिए एक खतरनाक रोग है जो कि सलमो...
-
दहिमन क्या है; दहिमन के मुख्य फ़ायदे क्या है? : श्री हुलेश्वर जोशी दहिमन मुख्यतः वनऔषधीय पेड़ है; जिसके उपयोग से स्थानीय लोग और आयुर्वेद चिकित...
-
कृष्ण जन्माष्टमी और गुरु बालकदास जयंती पर तुलनात्मक अध्ययन- श्री हुलेश्वर जोशी एतद्द्वारा मैं हुलेश्वर जोशी (लेखक) समस्त ब्रम्हांड के जीवजंत...
-
Chhattisgarh Police Test Series : छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती परीक्षा टेस्ट सीरीज 11 छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक (जीडी) के लगभग 6000 स...
-
अबूझमाड़ खेल उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2024 का कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ जिले के हुनरमंद खिलाड़ियों को एक अच्छा मं...
-
गुरू घासीदास जयंती विशेषांक: गुरु घासीदास बाबा के सात सिद्धांत और प्रचलित 42 अमृतवाणी (उपदेश) संकलन: श्री हुलेश्वर जोशी "धार्मिक होये क...
-
आरक्षण क्या है? "What is Reservation?" वास्तव में आरक्षण क्या है? क्यों है? होना चाहिए कि नहीं? इसके परिणाम क्या होंगे इसे जानने क...
-
काव्य संग्रह "लिख दूँ क्या ?" Poetry Collection "LIKH DUN KYA ?" कवि श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी Poet Shri Huleshwar Prasa...
-
भापुसे प्रभात कुमार ने दिनांक 08.02.2024 को जिला नारायणपुर के 22वीं पुलिस अधीक्षक के रूप में लिया पदभार IPS Prabhat Kumar took charge as ...
-
Chhattisgarh Police Test Series : छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती परीक्षा टेस्ट सीरीज 25 छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक (जीडी) के...