"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


मंगलवार, जून 29, 2021

मोटर सायकल से ही अबुझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित गांव इरकभट्ठी और कच्चापाल पहुचे एसपी श्री मोहित गर्ग, बच्चों को खेलते देखा तो खुद को उनसे मिलने से रोक नहीं पाए श्री गर्ग

मोटर सायकल से ही अबुझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित गांव इरकभट्ठी और कच्चापाल पहुचे एसपी श्री मोहित गर्ग, बच्चों को खेलते देखा तो खुद को उनसे मिलने से रोक नहीं पाए श्री गर्ग

आज दिनांक 29.06.2021 को नारायणपुर पुलिस अबुझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित गांव इरकभट्ठी में ‘‘गोतियाल पुलिस - निया पुलिस, निया नार’’ के तहत संचालित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों   श्री नीरज चन्द्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्री अनुज कुमार (उप पुलिस अधीक्षक),  श्री अभिनव उपाध्याय (उप पुलिस अधीक्षक) और श्री दीपक कुमार साव (रक्षित निरीक्षक) के साथ मोटर सायकल में सवार होकर ग्राम इरकभट्ठी पहुचे। सिविक एक्शन के दौरान 53 बटालियन आईटीबीपी के सहायक सेनानी श्री लियो और थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे।




इरकभट्ठी में आयोजित कार्यक्रम ‘‘गोतियाल पुलिस - निया पुलिस, निया नार’’ में गांव और आसपास के गांव के सैकड़ों आम नागरिक, महिलायें और बच्चे उपस्थित रहे। पुलिस द्वारा युवकों और छात्रों को खेल सामग्री जैसे बेट-बाॅल, स्टम्प, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, वालीबाॅल नेट और रिंग इत्यादि भेंट स्वरूप वितरित किये गये वहीं महिलाओं को साड़ी व पुरूषों को लूंगी दिया गया तथा छोटे बच्चों को बिस्कुट और चाॅकलेट इत्यादि वितरित किये गये। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत ग्रामीण लोगों को पुलिस द्वारा भोजन कराया गया। 

जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगभग 35 कि.मी. दूर वन, झील, झरना और पर्वत श्रृंखलाओं के बीच जिला के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों को पाकर लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति विश्वास की नींव बनी है। श्री गर्ग ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि थाना में तैनात पुलिस और आईटीबीपी के प्रत्येक जवान आप सबके सुविधा और सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। किसी भी प्रकार के सहयोग और सुरक्षा के लिए आम नागरिक पुलिस थाना जाकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। श्री गर्ग ने डीएसपी श्री लक्ष्मण पोटाई का जिक्र करते हुए कहा कि इस छोटे से गांव के युवा श्री लक्ष्मण पोटाई को आपने देखा है कि वह अच्छी शिक्षा के बदौलत उप पुलिस अधीक्षक बनकर आपके गांव का नाम रौशन किया है। आप सभी से भी अपील है आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में मदद करें, पुलिस प्रशासन इसमें आपके साथ है। आत्मविश्वास से लबरेज एक बुजुर्ग ग्रामीण ने श्री गर्ग से कहा कि ये गांव हमेशा से खुद को नक्सलियों के दशहत और आतंक से सहमा हुआ पाया है, आज हमारे प्रति आपकी और आपके टीम की चिंता और प्रेम को देखकर लगा मानों आप सब हमारे परिजन हैं।



इरकभट्ठी में आयोजित कार्यक्रम के बाद अचानक पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मोटर सायकल से ही कच्चापाल निकल पड़े। वहां के लोगों से उनके घरों में मिलकर विकास कार्यों और आवश्यक संसाधनों के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान जब उन्होंने गांव के बच्चों को खेलते हुए देखा तो बच्चों से मिलने से खुद को रोक नहीं पाये। बालकों से मिलकर श्री गर्ग में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ‘‘बच्चे, खासकर छात्र देश के सफल और सुखद भविष्य के आधारस्तंभ होते हैं। आप न सिर्फ मन लगाकर पढ़ें, बल्कि आगे बढ़कर देश-दुनिया में अपने माता-पिता, विद्यालय और अबुझमाड़ की नाम रौशन करें। आप अपने संकल्प शक्ति के बल पर जो चाहें, जैसा चाहें, पद और प्रतिष्ठा पा सकते हैं। मेरी शुभकामना है कि आप सब सफल और बेहतरीन इंसान बनें।’’

सोमवार, जून 21, 2021

ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने National 3rd All India Helping Hands (E-KATA CHAMPIONSHIP 2021) में जीता GOLD MEDAL

ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने National 3rd All India Helping Hands (E-KATA CHAMPIONSHIP 2021) में जीता GOLD MEDAL

ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार ने National 3rd All India Helping Hands (E-KATA CHAMPIONSHIP 2021) में GOLD MEDAL जीता है, यह चैम्पियनशीप दिनांक 01 जून 2021 को NELLORE DISTRICT, ANDHRA PRADESH में आयोजित हुई थी। 

Contact for Martial Arts Training : Grand Master Dilip Kumar M. (94255-34822)

उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिलासपुर निवासी मार्सल आर्ट्स के ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार एम. का 7th Degree Black Belt में प्रमोशन हुआ है जो All India Shaolin Kungfu Belt Grading Test में प्रदर्शन के आधार पर 25 अप्रैल 2021 को मिली है। 

मास्टर केशव कराटे अकादेमी, तेलंगाना द्वारा दिनांक 02 अप्रैल 2021 से 05 अप्रैल 2021 को हुए 1st इंटरनेशनल ऑनलाइन eKATA चैंपियनशिप 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हिये गोल्ड कैटेगरी में चैंपियनशिप प्राप्त किया है। दिलीप कुमार इस चेम्पियनशिप और 7th डाउन ब्लेक बेल्ट प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के ग्राण्डमास्टर ऑफ मार्सल आर्ट्स हैं। दिलीप कुमार छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मार्सल आर्ट्स के ग्राण्ड मास्टर हैं जिन्होंने कम समय में 7th डाउन ब्लेक बेल्ट हासिल किया है।

Related Images:


मार्सल आर्ट्स के ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार एम. का 7 डाउन ब्लेक बेल्ट में हुआ प्रमोशन…

मार्सल आर्ट्स के ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार एम. का 7 डाउन ब्लेक बेल्ट में हुआ प्रमोशन…


बिलासपुर निवासी मार्सल आर्ट्स के ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार एम. का 7th Degree Black Belt में प्रमोशन हुआ है। यह प्रमोशन All India Shaolin Kungfu Belt Grading Test में प्रदर्शन के आधार पर 25 अप्रैल 2021 को मिली है। उल्लेखनीय है कि श्री दिलीप कुमार ने हाल ही में मास्टर केशव कराटे अकादेमी, तेलंगाना द्वारा दिनांक 02 अप्रैल 2021 से 05 अप्रैल 2021 को हुए 1st इंटरनेशनल ऑनलाइन eKATA चैंपियनशिप 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हिये गोल्ड कैटेगरी में चैंपियनशिप प्राप्त किया है। दिलीप कुमार इस चेम्पियनशिप और 7th डाउन ब्लेक बेल्ट प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के ग्राण्डमास्टर ऑफ मार्सल आर्ट्स हैं। दिलीप कुमार छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मार्सल आर्ट्स के ग्राण्ड मास्टर हैं जिन्होंने 7th डाउन ब्लेक बेल्ट हासिल किया है।

मंगलवार, जून 08, 2021

गुरु मंत्र : क्या आप Share Market में अपना Business शुरू करने की सोच रहे हैं, यदि हां तो इन टिप्स को जरूर पढ़ें.... वरना हो जाएंगे कंगाल!

गुरु मंत्र : क्या आप Share Market में अपना Business शुरू करने की सोच रहे हैं, यदि हां तो इन टिप्स को जरूर पढ़ें.... वरना हो जाएंगे कंगाल!

दोस्तों यदि आप Share Market में अपना रूपया लगा रहे हैं तो सावधान रहें किसी के झांसे अथवा बहकावे में आकर लालच कदापि न करें, वरन् Trading शुरू करने के पहले अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। Trading पूर्व कम से कम 01 माह तक Market को Watch करें.... Market Watch करने के लिए अधिकतम 5000-10000 रूपये में ही अपना व्यापार शुरू करें। 

यदि आप Share Market में अपना Business शुरू करने की सोच रहे हैं तो इन टिप्स को जरूर पढ़ें....
# अधिक लालच घाटे का सौदा साबित हो सकता है; इसलिए जितना कम हो Profit लेकर निकल लें।
# Trading कोई Competition नहीं है जिसमें प्रतिदिन भाग लेना आपके गरिमा के लिए आवश्यक हो।
# Delivery में Trading करना थोड़ा सुरक्षित है मगर ख्याल रखें  कभी भी बड़ी हानि के साथ Share Close न करें।
# Stop Loss का Concept तैयार रखें।
# यदि आप Intraday पर Trading करते हों तो ख्याल रखिए Carry Forward / Convert to Delivery के लिए आपके पास पर्याप्त Amount हो।
# Bank Nifty खरीददार Expiry Date के आधार पर ही Risk लें।
# जिस दिन काम की अधिकता हो, यात्रा पर हों Intraday पर Buy/Sell न करें।
# किसी Share की Movement 'W' Shap में हो तो Multiple Time Trading करते हुए Profit कमा सकते हैं।
# Strong Trading System तैयार रखें; इसके लिए आवश्यक है कि अपने अनुभव (profit/loss) की डायरी/S.O.P. बनाकर रखें।
# Business आधारित Television Channel / News (CNBC Awaz/ Zee Business, etc.) पर नजर रखें।
# आप जिस कंपनी के Share पर Trading करना चाहते हैं उसके पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी पहले ही ले लें।
# Tips के चक्कर में न पड़ें।
# Share Market के Businessman में Loss सहने की सहनशीलता होना आवश्यक है, यदि ऐसा नहीं है तो Share Market में Trading न करें; यह आपके लिए मानसिक तनाव और आत्महत्या का कारण बन सकता है।

H.P. Joshi, Narayanpur (CG)

सोमवार, जून 07, 2021

नारायणपुर पुलिस की अनोखी पहल : ऐसे किया जा रहा है कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का संचालन

नारायणपुर पुलिस की अनोखी पहल, ऐसे किया जा रहा है कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का संचालन

कोविड-19, कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नारायणपुर में लॉकडाउन किया गया है लम्बे दिनों से लॉकडाउन होने तथा घरों में रहने के कारण आम नागरिकों खासकर बच्चों की सृजनात्मक क्षमताओं में कमी आई है जिसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव और थाना प्रभारी श्री तोपसिंह नवरंग की टीम द्वारा दिनांक 10.05.2021 से प्रतिदिन सामाजिक दूरी व कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन सोनपुर चैक, पाठक चैक और जीएडी कॉलोनी में पुलिस टीम ने लोगों को उनके घर के बालकनी अथवा छत में बुलाकर नीचे सड़क से ही पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों में सृजनात्मक क्षमताओं के विकास हेतु सुझाव और कोरोना से संबंधित प्रश्न पूछे गए साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के बेहतर उपाय भी बताए गए। लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने के रोचक तरीके बताए गए तथा वैक्सीनेशन के फायदे बताते हुए लोगों को वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई। कोरोना से संबंधित प्रश्नों के त्वरित और सटिक जवाब देने वाले लोगों और बच्चों को तत्काल मौके पर ही उपहार प्रदान किये गये। पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने अनोखे अंदाज में आम नागरिकों के मनोरंजन हेतु स्वयं माईक पकड़कर गाने भी गाये गये, इससे प्रभावित होकर तथा पुलिस टीम के अनुरोध पर आम नागरिकों ने भी अपने बालकनी से ही राष्ट्रगान, गीत व संगीतों का गायन और वादन किया गया, जिससे क्षेत्र में साकारात्मक माहौल का निर्माण हुआ।


पेंटिंग, कविता और लेखन प्रतियोगिता:
कार्यक्रम समाप्ति के बाद दिनांक 11.05.2021 के सायं 5बजे का टारगेट देते हुए लोगों खासबर बच्चों को अपने घरों में रहकर पेंटिंग करने, कविता और लेख लिखने हेतु आग्रह किया गया था जिसमें 80 लोगों, बच्चों ने हिस्सा लिया। लोगों ने अपने अपने दीवालों पर अपनी पेंटिंग्स, कविता और लेख चस्पा किए, कुछ अच्छी पेंटिंग्स, कविता, लेख लिखने वाले प्रतिभागियों को उपहार दिए गए, जिनमें से आन्या जैन, वीर जैन, शुभम जैन, वीरम और डिम्पी ने अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया।


ट्रेडिशनल ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन:
लॉकडाउन के चलते लोगों खासकर महिलाओं के निराशाजनक जीवन में उत्साह और उमंग लाने के लिए उद्देश्य से नारायणपुर पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नम्बर जारी करते हुए दिनांक 13.05.2021 के 12ः00 बजे तक लक्ष्य देते हुए ट्रेडिशनल ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, इसके तहत प्रतिभागियों को अपने घर में ही ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर उसकी फोटो व्हाट्सएप नम्बर में भेजना था। इस ट्रेडिशनल ड्रेस कॉम्पिटिशन में लगभग 50 महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया, इनमें से धन्नी, खुशबू, भावना, याचना, यश और नित्या ने अपने सबसे अच्छी फोटोग्राफ्स भेजी है। वहीं कृति, नेताल और डिम्पी ने कोरोना जागरूकता से संबंधित सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग करके भेजा है।

पुलिस के इस अभिवन पहल को नारायणपुर के आम नागरिकों से खूब सराहना मिल रही है, प्रतिदिन लोग अपने घर के छत और बालकनी में पुलिस टीम द्वारा आयोजित मनोरंजक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के लिए प्रतीक्षारत रहते हैं वहीं जिन क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका है इन क्षेत्रों के लोगों द्वारा पुलिस अधिकारियों और कण्ट्रोल रूम में फोन कर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आग्रह किया जा रहा है, शीघ्र ही उस क्षेत्रों/मोहल्ले में भी जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता और लेखन प्रतियोगिता तथा ट्रेडिशनल ड्रेस कॉम्पिटिशन में भाग लेकर अच्छे फोटोग्राफ्स भेजने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा पुरुस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।

रविवार, जून 06, 2021

पुलिस की अनुकरणीय पहल: एस.पी. श्री मोहित गर्ग और ए.एस.पी. श्री नीरज चन्द्राकर ने किया शुभारंभ, जिला नारायणपुर के हर जवान लगाएंगे 02-02 पौधे और करेंगे देखरेख....


नारायणपुर पुलिस द्वारा पौधारोपण का किया गया शुभारंभ

आज दिनांक 06.06.2021 को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर के द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2021 की शुभारंभ की गई। इस अवसर पर श्री अनुज कुमार (उप पुलिस अधीक्षक), श्रीमती नेहा वर्मा (उप पुलिस अधीक्षक), सुश्री उन्नति ठाकुर (उप पुलिस अधीक्षक), श्री अर्जुन कुर्रे (उप पुलिस अधीक्षक), श्री अभिनव उपाध्याय (उप पुलिस अधीक्षक), श्री प्रभात पटेल (उप पुलिस अधीक्षक), श्री मणीशंकर चन्द्रा (उप पुलिस अधीक्षक), श्री दीपक कुमार साव (रक्षित निरीक्षक), श्री प्रदीप कुमार जोशी (रक्षित निरीक्षक) और श्री तोपसिंह नवरंगे (थाना प्रभारी, नारायणपुर) सहित रक्षित केन्द्र, नारायणपुर के लगभग 50 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के पहल पर जिला नारायणपुर के समस्त पुलिस कार्यालयों, रक्षित केन्द्र, पुलिस थाना और कैम्पों में 5000 पौधारोपण किया जाना है इसके तहत् जिला पुलिस बल नारायणपुर के जवानों ने अपनी 02-02 पौधे लगाने और उसकी देखरेख करने की मौखिक सहमति भी दी है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण अभियान-2021 के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार वन विभाग, नारायणपुर और उद्यानिकी विभाग, नारायणपुर द्वारा काजू, कटहल, मुनगा, आंवला, नीम इत्यादि के 5000 पौधे उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिला नारायणपुर में पुलिस विभाग द्वारा वृक्षारोपण हेतु वृक्षारोपण स्थल की साफ-सफाई, गड्ढे खुदाई और खाद इत्यादि डालने का काम शुरू हो चूका है, जिसमें मानसुन आने के बाद जवानों द्वारा वृक्षारोपण की जाएगी।

श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "वृक्षारोपण हर मनुष्य का कर्तव्य है क्योंकि वृक्ष से प्राप्त होने वाले आक्सीजन मनुष्य सहित समस्त जीवों के जीवन के लिए पहली आवश्यकता है इसके साथ ही वृक्षारोपण प्राकृतिक सौन्दर्यता, भोजन और तापमान नियंत्रण के लिए भी आवश्यक है।"

Video 

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख