"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


गुरुवार, जून 30, 2022

सहायक उप निरीक्षक श्री पीटर एक्का हुए सेवानिवृत्त, नारायणपुर पुलिस ने दी विदाई


सहायक उप निरीक्षक श्री पीटर एक्का हुए सेवानिवृत्त, नारायणपुर पुलिस ने दी विदाई

आज दिनाँक 30.06.2022 को सहायक उप निरीक्षक श्री पीटर एक्का सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त होने पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा श्री एक्का को स्वस्थ निरोगी और दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार चन्द्राकर ने उनके कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर भावभीनी विदाई दी।
सहायक उप निरीक्षक श्री पीटर एक्का दिनाँक 16.04.1984 को जिला पुलिस बल, इंदौर (मध्यप्रदेश) में आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त होकर इंदौर (मध्यप्रदेश) एवं जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में सेवा दिए, तत्पश्चात् दिनाँक 23.04.2015 को सहायक उप निरीक्षक के पद पर जिला नारायणपुर में पदोन्नति पर आमद आये थे। श्री एक्का पुलिस विभाग में कुल 38 वर्ष, 2 माह 22 दिवस तक निरंतर उत्कृष्ट सेवा देने एवं सहकर्मियों व अधिनस्थ जवानों के लिये उच्च आदर्श प्रस्तुत करते हुए आज दिनाँक 30.06.2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं।




विदाई समारोह के दौरान डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित केंद्र के सैकड़ों अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुधवार, जून 29, 2022

बाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2022 का सर्टिफिकेट जारी


बाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2022 का सर्टिफिकेट जारी

दिनाँक 27.05.2022 को आयोजित बाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2022 का सर्टिफिकेट जारी हो चुकी है। कृपया सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नम्बर 9826164156 में Shri HP Joshi से सम्पर्क करें।

सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त व्हाट्सएप नम्बर में अपना निम्नलिखित प्रारूप में नाम लिखकर भेजें।
ABC Kumar
Class - X
School - XYZ School, Narayanpur

कृपया School द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड अथवा स्टूडेंट्स होने का कोई एक साक्ष्य अनिवार्य रूप से भेजें। अन्यथा सर्टिफिकेट प्रदान नहीं किये जायेंगे।

मंगलवार, जून 28, 2022

आईपीएस श्री सदानंद कुमार की संवेदनशीलता; वरिष्ठ नागरिक मोड़ी को अपने बाइक में बैठाकर पहुँचाये अस्पताल और कराये उपचार


आईपीएस श्री सदानंद कुमार की संवेदनशीलता; वरिष्ठ नागरिक मोड़ी को अपने बाइक में बैठाकर पहुँचाये अस्पताल और कराये उपचार

  • नारायणपुर पुलिस की सुरक्षा घेरे में निर्माणाधीन रोड को लेकर मुरनार और बेचा सहित आसपास के ग्रामीण बहुत उत्साहित

आज दिनाँक 28.06.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों की निरीक्षण के लिए पहुँचें थे, वहाँ उन्होंने कच्चापाल-इरकभट्ठी और किहकाड-मुरनार सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस की सुरक्षा घेरे में निर्माणाधीन रोड को लेकर मुरनार और बेचा सहित आसपास के ग्रामीण बहुत उत्साहित हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुरनार निवासी मोड़ी (उम्र-65 वर्ष) को जख्मी अवस्था में देखा जो कल दिनाँक 27.06.2022 को बैल के मारने से घायल हुआ था। आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया और उन्हें अपने बाइक में बिठाकर सोनपुर अस्पताल लाकर भर्ती कराते हुए उपचार कराये तथा उनके बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किये। 




आईपीएस श्री सदानंद कुमार की एक खाशियत यह भी है कि वे अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान अक्सर बच्चों को चॉकलेट-बिस्किट बाँटते हैं।


वरिष्ठ नागरिक मोड़ी की प्राथमिक उपचार के बाद आईपीएस श्री सदानंद कुमार थाना सोनपुर एवं कोहकमेटा पहुँचकर निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किये। इस दौरान उनके साथ आईपीएस पुष्कर शर्मा, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक आकाश मसीह एवं निरीक्षक सुनील सिंह सहित निरीक्षक मालिक राम केंवट अपने डीआरजी टीम के साथ मौजूद रहे।

रविवार, जून 26, 2022

नशीले पदार्थों के प्रयोग से बचें : नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अभी लें संकल्प; भारत सरकार से तत्काल मिलेगा सर्टिफिकेट


नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अभी लें संकल्प; भारत सरकार से मिलेगा सर्टिफिकेट

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नई दिल्ली द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं और अन्य लोगों को नशे से दूर करने और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए No Tobacco Pledge पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। जिसके माध्यम से आप में हिस्सा लेकर संकल्‍प लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

तम्बाकू निषेध शपथ करने के लिए सर्वप्रथम https://pledge.mygov.in/no-tobacco-2022/ पर जाएँ अपनी जानकारी देते हुए निचे दिए शपथ पर अपनी सहमति दें तथा OTP प्राप्त प्राप्त होने पर OTP का प्रयोग करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त करें करें।




  • मैं शपथ लेता/लेती हूं कि,मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी।
  • मैं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी।
  • मैं अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने मे योगदान करूंगा/करूंगी।
  • मैं जो आज शपथ ले रहा/ रही हूँ, उस शपथ को लेने के लिए मैं कम से कम अन्य 10 व्यक्तियों को भी प्रोत्साहित करूंगा/करूंगी।
  • मैं समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान दूंगा/दूंगी।

कृपया अधिकाधिक शेयर करें और दूसरों को भी तंबाकू उत्पाद का सेवन करने से रोकें । 

  • नशीले पदार्थों के प्रयोग से बचें; क्योंकि ये आपके लिए जानलेवा शबीत हो सकता है । 
  • अपने दोस्तों और परिजनों से आग्रह करें कि वे नशा त्याग दें । 
  • शराब सेवन कर वाहन न चलाएं । 
  • जीवन का कोई रीसेट बटन नहीं होता । 

शुक्रवार, जून 24, 2022

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने 02 आरक्षक (आर्म्स) को फित्ति लगाकर दी पदोन्नति

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने 02 आरक्षक (आर्म्स) को फित्ति लगाकर दी पदोन्नति

आज दिनाँक 24.06.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 02 जवानों, आरक्षक (आर्म्स) श्री टेकेश्वर कुमार और आरक्षक (आर्म्स) श्री शिवराम कंवर को फित्ति लगाकर प्रधान आरक्षक आर्म्स के पद पदोन्नति देते हुए उन्हें सेवा के दौरान अनुशासन और कर्तव्य परायणता में अव्वल दर्जे का रहने और निरंतर उन्नति करते रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Image:



मंगलवार, जून 14, 2022

बस्तर की शांति और सुरक्षा के लिए समर्पण को तैयार जिला नारायणपुर के जवानों ने नियमित रूप से रक्तदान करने की प्रतिज्ञा ली; नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 20 से अधिक जवानों ने किया रक्तदान

बस्तर की शांति और सुरक्षा के लिए समर्पण को तैयार जिला नारायणपुर के जवानों ने नियमित रूप से रक्तदान करने की प्रतिज्ञा ली; नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 20 से अधिक जवानों ने किया रक्तदान

आज दिनाँक 14.06.2022 को रक्तदाता दिवस के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस लाइन, नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया; जिसमें 20 जवानों सहित कुल 25 लोगों ने रक्तदान दिया। इस दौरान डॉ. सुधांशु गुप्ता, जिला अस्पताल नारायणपुर और उनके टीम ने जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा सामान्य रोगों का उपचार भी किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान के पूर्व पुलिस अधिकारियों और जवानों ने नियमित रूप से रक्तदान करने तथा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि रक्तदान करने वाले जिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के कई जवान डीआरजी और कैम्प में पोस्टेड हैं, जो नक्सल फ्रंट में तैनात होकर राज्य की शांति और सुरक्षा के लिए नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। आमतौर पर शारिरिक जरूरतों के कारण महिलाएँ रक्तदान करने से बचती हैं इसके बावजूद पुलिस लाइन और डीआरजी के महिला जवानों ने स्वतः आगे आकर रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, आरआई श्री दीपक साव एवं डॉ. सुधांशु गुप्ता और उनके टीम सहित सैकड़ों जवान और नागरिक उपस्थित रहे।


सोमवार, जून 13, 2022

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ती क़दम; एसपी के निर्देश पर जिला नारायणपुर के जवानों का हुआ मलेरिया जाँच


मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ती क़दम; एसपी के निर्देश पर जिला नारायणपुर के जवानों का हुआ मलेरिया जाँच

आज दिनाँक 13.06.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र बल का मलेरिया जाँच किया गया। इसके तहत पुलिस थाना झारा घाटी और आईटीपीपी 29वी बटालियन डी कंपनी, झारा के लगभग 120 जवानों का स्वास्थ्य विभाग, नारायणपुर द्वारा मलेरिया जाँच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस दौरान श्री संजीव यादव (29th आईपीबीपी डी कंपनी) एवं श्री सखाराम मंडावी (थाना प्रभारी, झारा) सहित सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।


बुधवार, जून 01, 2022

अबूझमाड़ के अंदरूनी गाँव कड़ेनार में पुलिस ने खोली पुलिस सहायता केन्द्र, आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने गाँव के वरिष्ठ नागरिक से कराया उद्घाटन

अबूझमाड़ के अंदरूनी गाँव कड़ेनार में पुलिस ने खोली पुलिस सहायता केन्द्र, आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने गाँव के वरिष्ठ नागरिक से कराया उद्घाटन

अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत कड़ेनार में नारायणपुर पुलिस ने किया सिविक एक्शन; एसपी अपने टीम के साथ पहुँचकर लोगों को बाँटे उपहार

आज दिनाँक 01/06/2022 को नारायणपुर पुलिस द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत ओरछा ब्लॉक के अंदरूनी गाँव कड़ेनार में पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया। आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने गाँव के वरिष्ठ नागरिक से सहायता केन्द्र की फीता काटकर उद्घाटन कराया फिर पुलिस सहायता केन्द्र का रोजनामचा खूद लिखा। पुलिस सहायता केन्द्र की शुभारंभ के बाद नारायणपुर पुलिस ने कड़ेनार में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। सिविक एक्शन के तहत् एसपी ने स्थानीय लोगों को उनके जरूरत के अनुसार उपहार बाँटा। कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गों को छाता और लूंगी, युवाओं को किताबें और खेल सामग्री दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) ने लोगों से बात कर उनके समस्याओं को जाना। स्थानीय नागरिकों ने सड़क, बिजली, स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया, जिसपर उन्होने आवश्यक पहल करने तथा पुलिस सहायता केन्द्र के माध्यम से स्थानीय लोगों की हर संभव मदद और सुरक्षा करने आश्वासन दिया।

इस दौरान आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) के साथ आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (एएसपी, नक्सल आप्स), डीएसपी श्री अभिषेक पैकरा (एसडीओपी, छोटेड़ोगर), आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनु वर्मा, निरीक्षक श्री अजय सोनकर (थाना प्रभारी, छोटेड़ोगर) एवं पुलिस अधिकारी व जवानों सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


Related Images:





महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख