"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


बुधवार, मार्च 29, 2023

पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन; नारायणपुर पुलिस के जवानों एवं परीयना के 30 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान


पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन; नारायणपुर पुलिस के जवानों एवं परीयना के 30 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान



🔅 नारायणपुर पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
🔅 सामुदायिक एवं संवेदनशील पुलिसिंग के दिशा में नारायणपुर पुलिस का आयोजन।
🔅 नारायणपुर पुलिस एवं परीयना के युवक-युवितयों के द्वारा किया गया रक्तदान।
🔅 नारायणपुर पुलिस एवं परीयना के 30 युवक-युवतियों एवं जवानों द्वारा किया गया रक्तदान।


पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग एवं संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। रक्तदान महादान के संकल्प को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में दिनाँक 28-03-2023 नारायणपुर पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 


उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल नारायणपुर में किया गया जिसमें नारायणपुर के अधिकारी एवं जवान एवं परीयना योजनान्तर्गत प्रशिक्षणरत नव युवक युवतियॉ सम्मिलित हुए। जिसमें 30 से अधिक पुलिस के अधिकारी, जवान एवं परीयना के युवक-युवतियों के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें 30 युनिट रक्तदान किया गया है। पूर्व में भी नारायणपुर पुलिस के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

Certificate


Some Related Images:






















गुरुवार, मार्च 23, 2023

आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा ने शहीदों के पूण्यतिथि में उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बलिदान को किया याद


आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा ने शहीदों के पूण्यतिथि में उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बलिदान को किया याद

आज दिनाँक 23-03-2023 को आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने बुकिनतोर बम विस्फोट में शहीद हुए अमर शहीदों के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर अमर शहीदों को याद करते उनके शहीद स्मारक में पुष्पांजलि किया। आज ही के दिन शहीद दिवस के दिन जिला नारायणपुर अबूझमाड़ के सीमावर्ती कैम्प कड़ेमेंटा और कन्हारगांव के मध्य बुकिनतोर पुलिया में दिनांक 23.03.2021 को हुए बारूदी विस्फोट में प्रधान आरक्षक श्री पवन मण्डावी, प्रधान आरक्षक श्री जयलाल उईके, आरक्षक श्री सेवक सलाम, आरक्षक चालक श्री देवकरण देहारी और सहायक आरक्षक श्री विजय पटेल शहादत को प्राप्त हुए थे।


शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीपुष्कर शर्मा (भापुसे) ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि वीर शहीद जवानों नें राज्य की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। वीर शहीदों के शहादत का ही परिणाम है कि आज हम अबूझमाड़ सहित समूचे बस्तर में निर्भिक होकर शांतिपूर्ण जीवन जी रहे है। 

श्री शर्मा ने शहीद परिजनों को आश्वासन दिया कि नारायणपुर पुलिस शहीद परिवार की आवश्यकता और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।


इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द खलखो, आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, श्रीमती ममता राठौर (पार्षद) एवं श्री सुनील राठौर (वरिष्ठ पत्रकार) सहित जिले के पुलिस अधिकारी, डीआरजी के जवान, शहीद परिवार और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बुधवार, मार्च 22, 2023

महिला जागरूकता सप्ताह का समापन; महिला जागरूकता-सह-सम्मान कार्यक्रम के तहत जिला नारायणपुर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलायें हुई सम्मानित

महिला जागरूकता सप्ताह का समापन; महिला जागरूकता-सह-सम्मान कार्यक्रम के तहत जिला नारायणपुर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलायें हुई सम्मानित

आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं श्री हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस द्वारा "अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम" एवं "हमर बेटी, हमर मान कार्यक्रम" के तहत संचालित महिला जागरूकता सप्ताह का आज दिनाँक 19-03-2023 को समापन हुआ। इस हेतु डीआरजी ग्रेट हाल नारायणपुर में पुलिस द्वारा महिला जागरूकता-सह-सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात अतिथियों को स्वागत एवं उद्बोधन हुआ। 

कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित "परीयना -प्रशिक्षण" के प्रशिक्षु युवतियों एवं युवकों द्वारा "एै नारी" नाटक का मंचन करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं को महिलाओं को जागरूकता किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्रमशः कुमारी दुर्गम्या जोशी एवं साथी द्वारा "इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी" गीत पर समूह नृत्य, कुमारी लक्ष्मी कचलाम एवं साथी द्वारा "आयो रे मारो डोलना" गीत पर एकल नृत्य एवं कुमारी विमला दुग्गा एवं साथी द्वारा "महुआ झरे" गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति डी गई। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के उपरांत अतिथियों द्वारा जिला नारायणपुर में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली जनप्रतिनिधि, महिला एवं बालविकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और नर्स, पत्रकार, अधिवक्ता, सफाई कर्मी एवं आत्मनिर्भर लगभग 50 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा दिनाँक 13-03-2023 से 18-03-2023 तक महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कॉलेज/स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सम्मिलित युवतियों/युवाओं को सम्मानित किया गया इसके पश्चात नारायणपुर पुलिस द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर डीएसपी कु. उन्नति ठाकूर द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

इस दौरान डीएसपी कु. उन्नति ठाकूर, डॉ0 संगीता शुक्ला, डॉ0 मुग्धा सिंह, श्रीमती प्रीति बंसल, डॉ0 रतना नसिने, निरीक्षक श्रीमती हेमलता नेताम, श्रीमती रंजनी साहू, श्रीमती संतरा बंसल एवं जिला नारायणपुर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलायें एवं सैकड़ों की संख्या में युवतियाँ, छात्राएं एवं महिला पुलिस अधिकारी मौजूद रही।

जिला नारायणपुर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली इन महिलाओं को किया गया सम्मानित :

जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप :
1. श्रीमती अनिता कोरेटी, पार्षद वार्ड क्रमांक 01
2. श्रीमती जयंती जैन, पार्षद वार्ड क्रमांक 05, सिंगोड़ीतराई
3. श्रीमती ममता राठौर, पार्षद वार्ड क्रमांक 10, आश्रम वार्ड
4. श्रीमती प्रमिला प्रधान, पार्षद वार्ड क्रमांक 13
5. भूतपूर्व पार्षद श्रीमती सोनिका पोर्ते


स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप :
6. डॉ. सुचित्रा चन्द्रन, मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजनान्तर्गत मोबाईल क्लिनिक
7. श्रीमती उषा सिन्हा, सिस्टर
8. श्रीमती चंदा सिस्टर
9. महेष्वरी साहू सिस्टर
10. श्रीमती लता देवांगन टेलर


महिलाओं एवं बालकों को संरक्षण प्रदान करने एवं जिला में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप :
11. श्रीमती किरण नेलवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग, घरेलू हिंसा एवं सखी सेंटर
12. श्रीमती शैल उसेण्डी, महिला एवं बाल विकास विभाग
13. श्रीमती मीनाक्षी भीवगड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग


शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप :
14. श्रीमती बिजेष्वरी रावटे
15. श्रीमती भारती देषलहरा


पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप :
16. निरीक्षक श्रीमती हेमलता नेताम
17. सहायक उप निरीक्षक सुश्री वंदना चंद्राकर
18. महिला प्रधान आरक्षक 258 श्रीमती चन्द्रकांती नुरेटी
19. महिला प्रधान आरक्षक 255 श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर
20. महिला प्रधान आरक्षक 399 श्रीमती पूर्णिमा औरसा
21. महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती लच्छन्तीन सलाम
22. महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती उषा साहू
23. महिला आरक्षक सुषीला भगत
24. महिला आरक्षक रेखा यादव
25. महिला आरक्षक श्रीमती फुलबती पटेल - पुलिस जीम का संचालन करते हुए पुलिस जवानों एवं महिलाओं को निरोकी रखने का कार्य कर रहीं हैं।


पुलिस पंट्रोल पप्प में उत्कृष्ट कार्य
26. महिला आरक्षक त्रिवेणी सलाम
27. महिला आरक्षक शीला सलाम


महिला पत्रकार होते हुए भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
28. पत्रकार अलसबरीन नाज कुरैषी


महिलाओं को न्याय एवं कानूनी सहायता प्रदान करने में उल्लेखनीय कार्य
29. वकील क्षमा साहू


महिलाओं एवं बालकों को उनके अधिकार से परिचित कराना, परामर्ष देना तथा उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण देने में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप:
30. श्रीमती आरती वानकर
31. .श्रीमती पुष्पलता वानकर


नारायणपुर शहर को स्वच्छ बनाये रखने में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप
नगर पालिका से महिला सफाई कर्मी
32. श्रीमती सुब्रालता सलाम
33. श्रीमती उषा नेताम
34. श्रीमती हेमा बघेल
35. श्रीमती वनिता नेताम


नारायणपुर जिला के बाहर से आने वाले लोगों को न्यूनतम दर पर भोजन एवं आवास उपलब्ध कराने के फलस्वरूप
36. श्रीमती कविता पटेल
37. श्रीमती परमिला मानिकपुरी


आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होकर पुलिस भर्ती हेतु कड़ी मेहनत करने के फलस्वरूप; परियना - प्रशिक्षण
38. कुमारी कविता नेताम - ऑल इंडिया, गोल्ड मेडल, खो-खो (वर्तमान में- लिखित परीक्षा की तैयारी कराने ऑनर्लाइन टेस्ट परीक्षा लेती हैं।)
39. कुमारी पल्लवी सिंह - ऑल इंडिया, सिल्वर मेडल, पॉवर लिफ्टिंग (वर्तमान में- महिला जीम ट्रेनर का कार्य करती हैं।)
40. कुमारी शारदा देहारी - लिखित परीक्षा की तैयारी कराने ऑनर्लाइन टेस्ट परीक्षा लेती हैं।
41. कुमारी निर्जला साहू - लगन मेहनत के साथ 16 वर्ष की उम्र से ही पुलिस भर्ती की तैयारी
42. कुमारी हर्षिता पाठक - लगन मेहनत के साथ 17 वर्ष की उम्र से ही पुलिस भर्ती की तैयारी


जिला नारायणपुर की आत्मनिर्भर महिलायें
43. बुधियारिन देवांगन (अध्यक्ष)
44. माया बेसरा (उपाध्यक्ष)


पुलिस परिवार की महिलायें अपने जीवनसाथी के कर्तव्यपरायणता में कदम पर कदम मिलाकर सहयोग करने के फलस्वरूप
45. श्रीमती सरिता कुंजाम
46. श्रीमती भुनेष्वरी निषाद
47. श्रीमती मधु ठाकुर
48. श्रीमती महेष्वरी बघेल
49. श्रीमती ममता साहू

Related Images















......

शुक्रवार, मार्च 10, 2023

परीयना - ऑनलाइन सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज 03; परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभी क्लिक करें

परीयना - ऑनलाइन  सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज 03

जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित परीयना-प्रशिक्षण "सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के अभ्यर्थियों के लिए श्री एच पी जोशी द्वारा विशेष रूप से तैयार टेस्ट सीरीज



मंगलवार, मार्च 07, 2023

परीयना - ऑनलाइन सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज 02


परीयना - ऑनलाइन सामान्य ज्ञान टेस्ट सीरीज 02 

जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित "सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के अभ्यर्थियों के लिए Shri HP Joshi द्वारा विशेष रूप से तैयार टेस्ट सीरीज 



बुधवार, मार्च 01, 2023

सतनामी समाज नारायणपुर का अभिनव पहल; शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए खोली सतनाम भवन का द्वार


सतनामी समाज नारायणपुर का अभिनव पहल; शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए खोली सतनाम भवन का द्वार

आज दिनांक 01.03.2023 से सतनामी समाज, नारायणपुर द्वारा जिला नारायणपुर के युवक युवतियों के भविष्य निर्माण हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु सतनाम भवन, आर.ई.एस. कॉलोनी, नारायणपुर का द्वार खोल दिया है। आज से सतनाम भवन में प्रतिदिन प्रातः 09:00 बजे से प्रातः 10:00 तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिले के सभी जाति, वर्ग के युवाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित "परीयना" प्रशिक्षण सेना, सशस्त्र बल एवं पुलिस भर्ती हेतु संचालित निःशुल्क शारीरिक अभ्यास में सम्मिलित होने वाले युवाओं सहित जिले के अन्य युवाओं को सतनाम भवन में निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।


कोचिंग के उद्घाटन समारोह के दौरान श्री सनातन मेरसा (अध्यक्ष, सतनामी समाज नारायणपुर) ने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए प्रदेश के सभी सतनाम भवन को शिक्षा के लिए खोलने तथा स्थानीय स्तर पर निःशुल्क कोचिंग चलाने की अपील की।

डॉक्टर परमानंद बघेल (सचिव, सतनामी समाज) ने भी समाज से अपील करते हुए कहा है कि "प्रदेश के सभी सतनाम भवन को शिक्षा एवं समाज की उन्नति के लिए खोलें, यदि सामाजिक भवन का समाज की उन्नति में कोई योगदान नहीं है तो ऐसे भवन को बनाए रखने और निर्माण करने का कोई फायदा नहीं है।"


श्री राकेश कुर्रे (संरक्षक, सतनामी समाज, नारायणपुर) ने जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित परीयना प्रशिक्षण को अच्छा पहल बताते हुए युवाओं को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ प्रशिक्षण का लाभ उठाकर जिला नारायणपुर का नाम रोशन करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान सतनामी समाज, नारायणपुर के अन्य पदाधिकारी और पुलिस के जवान सहित लगभग 50 से अधिक युवक युवती उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख