"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


मंगलवार, फ़रवरी 20, 2018

साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के दुर्ग पुलिस ने वापस कराये पैसे.

साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के दुर्ग पुलिस ने वापस कराये पैसे...

साइबर टीम नें करीब आधे दर्जन लोगों का पैसा वापस कराया हैं। ज्ञात हो की दुर्ग पुलिस की साइबर टीम लगातार साइबर अपराधों एवं एटीएम फ्रॉड के मामले में एटीएम एवं बैंकों में ग्राहकों को ठगी करनेवाले गिरोहों से बचने के लिए चलित थाने के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं।



इसी संदर्भ में साइबर ठगी के शिकार मैत्री नगर भिलाई निवासी, डी लक्ष्मी को करीब 24000/-रूपए, नगर दुर्ग निवासी मदन लाल को 10,000 रूपए, आशीष नगर, रिसाली निवासी रविन्द्र नाथ को 10,000/- रूपए, क्रॉस स्ट्रीट निवासी पीताम्बर लाल साहू को 1500/- रूपए, दीनदयाल कॉलोनी, जुनवानी रोड निवासी गौरव भरद्वाज को 70,00/- रूपए लौटाए गए।





आईजी श्री जीपी सिंह की नक्सल मोर्चा पर अंतरराज्यीय समन्वय बैठक

आईजी श्री जीपी सिंह की नक्सल मोर्चा पर अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों की समन्वय बैठक, दिनांक 19/02/2018, स्थान राजनांदगांव

नक्सल अभियान में अंतरराज्यीय सीमाएं बाधक न हो इस संबंध में दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह द्वारा संभाग के नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव एवं कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक, आईटीबीपी व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित गोंदिया (महाराष्ट्र) तथा बालाघाट, मण्डला (मध्यप्रदेश) के पुलिस अधीक्षकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की नक्सली अभियान के संबंध में समन्वय बैठक दिनांक 19/02/2018 को राजनांदगांव में ली गई। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई। नक्सली अभियान के दौरान केन्द्रीय बलों एवं सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से बेहतर समन्यव स्थापित कर सफलता प्राप्त करने के संबंध में निर्देष दिए गए। 

नक्सल क्षेत्र में आमद-रफ्त नक्सलियों के बडे़ लीडर के संबंध में सूचना हासिल कर संयुक्त आॅपरेषन चलाया जाए। बैठक में नक्सल अभियान के दौरान आने वाले कठिनाईयों एवं चुनौतियों से निपटने के लिए व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जावे। सूचना तंत्र को व्यापक/प्रभावी बनाया जावे तथा इस संबंध में अंदरूनी क्षेत्रों में सिविक एक्षन के तहत् खेल गतिविधियां, मेडिकल कैम्प एवं जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना लाने के संबंध में निर्देष दिए गए। अति-संवेदनषील नक्सल क्षेत्रों, थाना, कैम्प एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हांकित करते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की जाए।

नये क्षेत्र में नक्सलियों के प्रसार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने कार्ययोजना तैयार की गई। आत्म-समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए शासन द्वारा संचालित पुनर्वास नीति को गंभीरतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया गया तथा विकास के दृष्टि से पिछडे क्षेत्रों में सड़क और संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जिला कलेक्टर के माध्यम से कार्यवाही सुनिष्चित करने निर्देष दिए गए।

नक्सल अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों के निचले स्तर के अधिकारियों के सुझावों पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है, जिस हेतु वरिष्ठ अधिकारी ऐसे सुझावों को अमल में लाने का प्रयास करें।

आईजी श्री जीपी सिंह की नक्सल मोर्चा पर अंतरराज्यीय समन्वय बैठक

दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह द्वारा पुलिस वेलफेयर सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण केंद्र दुर्ग का शुभारंभ

पुलिस वेलफेयर सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण केंद्र दुर्ग का शुभारंभ 

दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत रक्षित केंद्र दुर्ग में पुलिस वेलफेयर सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण केंद्र का आज दिनांक 19/02/2018 को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डॉ संजीव शुक्ला सहित जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।


ज्ञातव्य हो इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से लगभग 45 महिलाओं को वर्तमान मे  सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया जावेगा।





रविवार, फ़रवरी 18, 2018

पुलिस अब आपके स्मार्टफोन में, दुर्ग जिले में लागू होगा सिटीजन कॉप

पुलिस अब आपके स्मार्टफोन में, दुर्ग जिले में लागू होगा सिटीजन कॉप

"सिटीज़न कॉप मोबाइल एप्लीकेशन" को दुर्ग संभाग के सभी जिलों में शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह के निर्देश पर रक्षित केंद्र दुर्ग में आज 08/02/2018 को सिटीजन कॉप एडमिन पेज संचालन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे संभाग के सभी जिलों के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित लगभग 45 अधिकारी /कर्मचारियों को जनता से प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों मे बेहतर कार्यवाही एवं एडमिन पेज के मॉनिटरिंग करने के संबंध में प्रशिक्षण देकर पारंगत किया गया है


ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में प्रदेशभर में सिटीज़न कॉप के 70,000 सत्तर हजार से अधिक यूजर्स हैं, जो पुलिस के साथ मिलकर अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। यह एप्लीकेशन रायपुर आईजी होने के दौरान दुर्ग आईजी श्री जीपी सिंह द्वारा 8/9/2015 को रायपुर रेंज अधीन जिलों मे लागू कराया गया है, जिले राष्ट्रीय स्तर मे डिजिटल इंडिया अवार्ड -2016 एवं स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड -2015 से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा भी सम्मानित किया गया है तथा चरणबद्ध तरीके से प्रदेश मे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।




पूजा पचिस्ठा के नवा तरीका .....

पूजा पचिस्ठा के नवा तरीका .....

हे भगवान मोर रक्षा करबे, जिनगी ह भारी आर्थिक संकट ले गुजरत हे ............।
अरे तय कहां चल दे ओ, दे तो माचिस ल लइकामन कहां रख देहे।
मोर गोड म कभु काटा झन गड़य भले दूसर के गोड म खीला गड जावय, परोसी ह बड़े आदमी बनत हे ओला घटा के कुछ मोला देदे।
अरे माचिस मांगे हावव कहां मर गे! ओ ...........

एले काकर फोन आगे, पूजा घलो म बाधा!लातो मोर मोबाइल ल काखर फोन आगे, वो सारा बेटा xxxx होहि, 2महीना होंगे ₹5000 वापिस नई करे है। अउ फेर ₹25000 मंगत हे, xxxx होहि त कहि देबे मय मोबाइल ल भूल गे हावव।
हे भगवान मोर परोसी के लइका मन भारी हो हल्ला करथें, थोरकुन लइका मन ल बुध्दि देहव।
पूजा समाप्त .... बिना अगरबत्ती जलाए।

मनुष्य का व्यवहार

मनुष्य का व्यवहार

हाल ही में मेरा #Cellphone खराब हो गया था, समस्या था कि कभी #Charging बताता था तो कभी नही, कभी होता था तो कभी नही, कभी होने पर भी #Display नही होता था या होते हुए भी Cellphone बंद हो जाता था। बनवाने के दौरान ज्ञात हुआ कि iC खराब होने के कारण, Mobile #FakeBehave कर रहा है।
आज #मनुष्य भी Cellphone से प्रेरित #आचरण करता है।


मृतशरीर को जलाना/दफनाया जाना केवल रूढ़िवादी परम्परा

मृतशरीर को जलाना/दफनाया जाना केवल रूढ़िवादी परम्परा

एतद्द्वारा मैं (हुलेश्वर जोशी) अपने परिजनों, रिस्तेदारों, और मित्रों से आग्रह करता हूँ, कि भविष्य में जब मेरी मृत्यु हो तो कृपया इस संबंध में सर्वप्रथम अविलम्ब चिकित्सा विभाग को सूचित करने की कृपा करें, ताकि मेरा मृत्यु सार्थक हो सके।


अंगदान सबसे बड़ा जीवन दान है कई लोगों को जीवन दे सकती है, इसलिए आपसे भी अनुरोध है कि आज ही National Organs and Tissues Transplant Organization, Ministry of Health and Family Welfare, Govt of India के वेबसाइट http://notto.nic.in/ में जाकर मृत्यु पश्चात अंगदान का संकल्प लें।

मैंने अपने मृतशरीर को व्यर्थ जलने /दफन होने से बचाया है, यह रूढ़िवादी परंपरा को खत्म करने का मेरा एक छोटा सा प्रयास है। आइये सब मिलकर इस रूढ़िवादी परंपरा को खत्म करें।


ज्ञातव्य हो, कि मैंने आज 24/01/2018 को मृत्यु उपरांत अपने शरीर के समस्त Organs एवम Tissues को दान कर दिया है।



मैंने अंगदान किया, इसे शेयर करना अच्छी बात है। यह बहुत अच्छा होता कि आप स्वयं अंगदान कर लें।


मेरे अंगदान की सूचना देते हुए ज्ञात हुआ कि मुझसे पहले लगभग देशभर के 1लाख से अधिक लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया है, जिसमे मेरे परिचित/ मित्र भी शामिल हैं मगर मुझे पहले ज्ञात नही हुआ था।


Huleshwar Joshi
Duty : IGP Office Durg Range Durg
Res : Sector 27, Naya Raipur, Chhattisgarh
Mobile 94060-03006/94791-90018





मृतशरीर को जलाना/दफनाया जाना केवल रूढ़िवादी परम्परा है, आओ अंगदान करें। 5 से 10 लोगों को जीवन / बेहतर जीवन प्रदान करें। यदि आपमें वास्तविक #मानवसेवा की भावना जागृत हो जाए और #मानवधर्म को स्वीकारने लगें, तो वर्तमान परिदृश्य में आपको ज्ञात हो जाएगा कि पूर्ण #मृतशरीर का #दाहसंस्कारअथवा मृतशरीर को #दफ़नाना केवल #रूढ़िवादी परंपरा हो चुकी है। फिर आप अवश्य ही, मृत्यु पश्चात #अंगदान का संकल्प लेंगे।

 





किसी ने कहा "अंगदान कर लिए अच्छी बात, अब इसका प्रचार करके महान बनना चाहते हो?"

मैंने कहा, रूढ़िवादी परंपरा को समाप्त कर रहा हूँ वैसे मेरे आसपास के लोगों को ज्ञात होना चाहिए ताकि मेरे मृत्यु की सूचना परिवार से पहले NOTTO (चिकित्सा विभाग) को दे सकें।

रानी बेटी तय थोकिन लोरी सुना दे ओ ...... Poem

रानी बेटी तय थोकिन लोरी सुना दे ओ ...... Poem



रानी बेटी तय थोकिन लोरी सुना दे ओगुरतुर बोली मिठासके झुलना झूला दे ओरानी बेटी तय थोकिन लोरी सुना दे ओ .....


नइ हे पानी के पियास तय Poem सुना दे ओ
हवय काम के जबर बोझा कोनो मन्तर चला दे ओ
रानी बेटी तय थोकिन लोरी सुना दे ओ .......


अबड पिरा मुड़ी म हाथ चंदन लगा दे ओतोर हाथ म पिघले चाहि चॉकलेट खवा दे ओरानी बेटी तय थोकिन लोरी सुना दे ओ ......





HPJoshi
Durg, Chhattisgarh

अब पुलिस स्टेशन आपके Smartphone में ........

अब पुलिस स्टेशन आपके Smartphone में ........


आज ही #सिटीजन_कॉप मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड करें। वर्तमान में पुलिस का यह एप्प छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर संभाग के सभी जिलों में, दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम में, तथा बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिला में भी लागू है। शीघ्र ही इसे दुर्ग जिला में भी लागू किया जाना प्रस्तावित है।


 

फेरीवाले से सामान लेने से पहले इस जानकारी को जरूर पढ़ें ...............

फेरीवाले से सामान लेने से पहले इस जानकारी को जरूर पढ़ें ...............


सस्ते दाम के चक्कर में मत आओ।

फेरीवालों को मूर्ख मत समझो।

जागरूक नागरिक बनो।घटिया सामग्री के लिए भी गारण्टी कार्ड दे सकता है।

घटिया वस्तुओं में ब्रांडेड लेबल भी लगाकर बेच सकता है।


कृपया ध्यान दें, कोई भी फेरी वाला यदि समान बेचने आये तो उनसे संबंधित पुलिस थाना में सूचना दिया है अथवा नही, इस संबंध में जानकारी मांगें। उसके बाद संतुष्ट होने पर ही सामग्री खरीदें, हो सकता है फेरी वाला चोरी का सामान बेच रहा हो, और चोरी केे आरोप में आप/आपके परिवार का सदस्य फंस जाए।
ऐसे फेरीवाला जो पुलिस को सूचित नही किया हो, कि जानकारी 100 में फोन लगा कर पुलिस को जरूर दें। अधिक संदेह हो तो उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले जरूर करें ।

जनहित में जारी


HP Joshi
Chhattisgarh Police
9406003006

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख