नारायणपुर पुलिस ने नक्सल अभियान में हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की और 01 माओवादी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Narayanpur police recovered arms and explosives in Naxal operation and arrested 01 Maoist and sent him to jail
🟡 डीआरजी और आईटीबीपी के संयुक्त बल की कार्यवाही।
🔵 ग्राम दुर्गीन-मरकाबेड़ा जंगल पहाड़ क्षेत्र में CASO/एरिया डोमिनेशन में मिली सफलता।
⚪ इंद्रावती क्षेत्र के सक्रिय माओवादी संगठन का सदस्य गिरफ्तार।
🟠 नक्सली द्वारा छिपाए गए हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद।
🟣 भारतीय न्याय सिंहता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज।
आज दिनांक 23.08.2025 को नारायणपुर पुलिस ने हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिये रेकी कर रहे 01 माओवादी नक्सली मड्डा कुहडाम को दुर्गीन-मरकाबेड़ा के जंगल पहाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार करके विधिवत तरीके से जेल भेज दिया है। विदित हो कि दिनांक 22 अगस्त 2025 को भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के आदेशानुसार श्री रोशन सिंह ओसवाल (सेनानी, 38वीं वाहिनी आईटीबीपी) के मार्गदर्शन में थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुर्गीन, मरकाबेड़ा तथा आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डीआरजी एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन/CASO संचालित किया गया। गश्त एवं सर्चिंग के दौरान, ग्राम मरकाबेड़ा, दुर्गीन के जंगल पहाड़ की ओर पुलिस बल आगे बढ़ रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर छिपने का प्रयास करता हुआ पाया गया। टीम ने सूझबूझ एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मड्डा कुहडाम पिता लखमु कुहडाम निवासी ईदवाया, वर्तमान पता भटबेड़ा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन में वर्ष 2019 से अप्रैल 2025 तक भटबेड़ा मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था। उसने यह भी खुलासा किया कि नक्सली कमांडर दीपक, रामदास, सगनू, राकेश आदि के निर्देश पर वर्ष-2019 से लगातार भटबेड़ा जनताना सरकार का कमाण्डर का कार्य कर रहा है तथा क्षेत्र में पुलिस की गतिविधियों पर नज़र रखने, आने-जाने वाले मार्गों की रेकी करने और आईईडी लगाने हेतु चिन्हांकित करने का कार्य करता था। और पूर्व में भी नक्सल सहयोगियों के साथ मिलकर IED बम लगाने का कार्य कर चुका है, आरोपी ने बताया कि आज भी डीआरजी और आईटीबीपी के सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी लगाने के लिये अपने नक्सली साथी मनकू कुजाम और काडेल पोडियाम एवं अन्य के साथ तैयारी कर रहा था और हथियार और गोली को पहाडी के पास छिपा कर रखा था। संदेही की निशानदेही पर पुलिस बल ने तलाशी ली, जिसमें हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190 एवं आर्म्स एक्ट की धारा-25 के तहत् अपराध क्रमांक 10/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बरामद हथियार और विस्फोटक पदार्थ की सूची :-
1- बी.जी.एल. 01 नग लकड़ी का फोरहेण्ड गार्ड लगा व सिलिंग सहित
2- 05 नग बी.जी.एल. सेल व 05 नग बी.जी.एल. गोली
3- 12 बोर बंदूक 01 नग व 12 बोर की गोली 06 नग
4- भरमार बंदूक 01 नग
5- डेटोनेटर 01 नग सफेद वायर सहित
6- 01 नग प्लास्टिक डिब्बा (करीब 100 ग्राम बारूद भरा हुआ)
7- 02 नग पोच
गिरफ्तार माओवादी नक्सली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें