Sunday On Cycle अभियान के तहत “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़” का संदेश लेकर जिला पुलिस और 16वीं वाहिनी छ.स.बल द्वारा साइकिल रैली का सफल आयोजन
District police and 16th battalion of Chhattisgarh Armed Forces successfully organized a cycle rally under the Sunday On Cycle campaign with the message of "Dose of fitness, half an hour daily".
🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️
🟣 पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 24 अगस्त 2025 को Sunday On Cycle अभियान के तहत आयोजन।
🔵 बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं आम नागरिकों की सहभागिता।
🟡 रैली के माध्यम से “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़“ संदेश का प्रसार।
🟤 साइकिलिंग के स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं यातायात अनुशासन पर विशेष जोर।
आज दिनांक 24.08.2025 को भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुडिया (पुलिस अधीक्षक नारायणपुर) एवं भा.पु.से. श्री संदीप कुमार पटेल (सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर) के निर्देशानुसार ’’फिट इंडिया मूवमेंट” की देशव्यापी स्तर पर Sunday On Cycle अभियान के तहत् जिला पुलिस बल नारायणपुर एवं 16वीं वाहिनी छ.स.बल नारायणपुर की संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 07ः00 बजे बालक हाई स्कूल मैदान से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।
रैली में सेनानी मो. इजराईल (सेक्टर ऑप्स बीएसएफ), सेनानी श्री राजीव कुमार गुप्ता (45वीं वाहिनी आईटीबीपी), भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स), उप सेनानी श्री अनिल चौधरी (53वीं वाहिनी आईटीबीपी), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऐश्वर्य चन्द्राकर, उप सेनानी श्री बी.आर. भगत (16वीं वाहिनी छसबल), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, आर.आई. मो. मोहसिन खान, आर.आई. श्री सोनू वर्मा सहित लगभग 500 से अधिक जिला पुलिस बल, छसबल, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारी और जवान, शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं युवा तथा स्थानीय नागरिक एवं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली बालक हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई जिसका समापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ।
“District Police & 16th Bn Chhattisgarh Armed Forces held a Sunday On Cycle rally promoting the message: Dose of fitness, half an hour daily.”
साइकिल रैली के दौरान “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़” नारा बुलंद किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि नियमित साइकिलिंग से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है बल्कि यह मानसिक ताजगी, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और जीवनशैली जनित रोगों से बचाव में भी सहायक है। साथ ही साइकिल का प्रयोग प्रदूषण में कमी एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान यातायात अनुशासन को बनाये रखने की भी अपील की गई।
भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुडिया (पुलिस अधीक्षक नारायणपुर) ने कहा कि “साइकिलिंग एक सरल किन्तु प्रभावी व्यायाम है, जो शरीर को स्वस्थ, मन को प्रसन्न और जीवन को अनुशासित बनाता है। यदि हम प्रतिदिन मात्र आधा घंटा साइकिल चलाएँ तो न केवल बीमारियों से बच सकते हैं बल्कि प्रदूषण को घटाकर हम पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते हैं। फिट इंडिया अभियान का उद्देश्य है कि देश का हर नागरिक स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिये साइकिलिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएँ।”
🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें