कुतुल एलओएस में सक्रिय दो महिला नक्सली पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
✅ दोनों महिला नक्सली माड़ डिवीजन की सक्रिय सदस्य थीं तथा जनताना सरकार के संगठन विस्तार, युवाओं की भर्ती, माओवादी विचारधारा के प्रचार, पुलिस पार्टी पर हमले व साजिशों में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त थीं।
✅ गिरफ्तारी के दौरान पारो हपका से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक 01 नग, बीजीएल बम छोटा 02 नग एवं सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी से एक टिफिन बम 01 नग, डेटोनेटर 01 नग सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुआ।
✅ थाना कोहकामेटा के अपराध क्रमांक 16/2025 (धारा-25 आर्म्स एक्ट एवं 04,05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम) में हुई गिरफ़्तारी ।
✅ कुतुल एलओएस में सक्रिय महिला माओवादी नक्सली पारो हपका पिता स्व. कोपा (उम्र 25 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी- घोटूम (घोटपाल), पंचायत-बैल, थाना-भैरमगढ़ और सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी पिता श्री कुम्मा (उम्र 20 वर्ष) जाति- माड़िया, पता-मंडोड़ा, पंचायत-पुरबेड़ा, थाना-कोहकामेटा, जिला नारायणपुर की हुई गिरफ़्तारी ।
नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित नक्सल अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार दिनाँक 04-07-2025 को आईपीएस अक्षय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत कुतुल, नेलांगुर, पदमकोट, बेडमाकोटी से ब्रीफिंग के बाद माड़ डिवीजन अंतर्गत कोडतामरका, फरसबेडा, धुरबेडा व आसपास के क्षेत्र में संयुक्त नक्सल आप्स के लिये रवाना हुए थे। अभियान के दौरान दिनांक 06.07.2025 को लगभग 15:00 बजे आप्स पार्टी ग्राम कोड़तामरका-धुरबेडा के जंगल पहाड के पास पहुंचे थे कि दो संदिग्ध महिला पुलिस को देखकर लुक-छिपकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें डीआरजी टीम द्वारा घेराबंदी करके पकडा गया। दोनो महिला से डीआरजी के महिला कमाण्डर द्वारा पुछताछ करने पर एक महिला ने अपना नाम पारो हपका पिता स्व. कोपा (उम्र 25 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी- घोटूम (घोटपाल), पंचायत-बैल, थाना-भैरमगढ़ एवं दूसरे महिला ने अपना नाम सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी पिता श्री कुम्मा (उम्र 20 वर्ष) जाति- माड़िया, पता-मंडोड़ा, पंचायत-पुरबेड़ा, थाना-कोहकामेटा, जिला नारायणपुर बताई। इसके साथ ही उन्होंने कुतूल एलओएस में नक्सली सतीश (एसजेडसीएम), दीपक (डीव्हीसी), सुखलाल जुर्री (डीव्हीसीएम), विमला, रनीता (एसजेडसीएम), पण्डी उर्फ दिनेश (एसीएम), वैश, सीमा, लिंगे उर्फ अंजू, मासे के साथ नक्सल सदस्य के रूप में कार्य करना स्वीकार की।
दिनांक 25.06.2025 को आदिंगपार धुरबेड़ा जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ होने पर हम लोगों के 02 साथी सीमा एवं लिंगे उर्फ अंजू मारी गई और हम दोनों अपने टीम से बिछड़ कर कोडतामरका के जंगल में रुक गई थी। दोनों महिला माओवादी का महिला कमाण्डर के द्वारा तलाशी लेने पर पारो हपका के पास से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक 01 नग, वीजीएल बम छोटा 02 नग एवं दूसरी महिला माओवादी सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी के पास से एक झोला में टिफिन बम 01 नग, डेटोनेटर 01 नग व पेसिंल सेल 24 नग प्राप्त हुआ। उक्त मामले में थाना कोहकामेटा में अपराध क्रमांक 16/2025, दिनाँक 07-07-2025 (धारा-25 आर्म्स एक्ट एवं 04,05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम) पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ़्तारी के बाद दिनाँक 08-07-2025 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दोनों महिला नक्सलियों को जेल दाखिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें