विक्रम बैस उर्फ चिंटू की हत्या और साजिश के मामले में फरार आरोपी विप्लव हलधर को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
@ दिनाँक 13.05.2024 को आरोपियों द्वारा नारायणपुर निवासी विक्रम बैस की पूर्व रंजिश पर की गई थी निर्मम हत्या।
@ पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर अंधे कत्ल का खुलासा करके हत्या की घटना में संलिप्त 06 आरोपियों पर कार्यवाही की गई थी ।
@ मनीष राठौर, जसप्रीत सिंह सिद्द्धू, विश्वजीत नाग, विप्लव हलधर एवं विवेक अधिकारी के द्वारा घटना दिनाँक के लगभग डेढ़ महीने पहले हत्या की साजिश रची गई थी।
@ विप्लव हलधर हत्या और साजिश के मास्टरमाइंड मनीष राठौर के आपराधिक कृत्यों का मुख्य सलाहकार था।
@ नक्सलियों के नाम पर धमकी भरे बैनर व पत्र भेजकर लोगों को आतंकित करने का काम भी इसी गैंग द्वारा किया जा रहा था।
@ हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बिहार से 03 लाख में खरीदा गया था।
@ लोकसभा चुनाव 2024 के समय अंतागढ़ मार्ग में नक्सली पर्चा और बैनर लगाया था।
@ आरोपी विप्लव हलधर थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 21/2020 धारा 384, 387, 506-आईपीसी, 66(ई), 67(ए)-IT Act, Extortion के मामले में भी था आरोपी, न्यायालय से जमानत लेकर था फरार
थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 302, 201, 120B, 34 भा.दं.सं. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में वांछित फरार आरोपी विप्लव हलधर को नारायणपुर पुलिस द्वारा सटीक सूचना, सतर्कता एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी के पश्चात आज दिनाँक 04-07-2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। आरोपी विप्लव हलधर थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 21/2020 धारा 384, 387, 506-आईपीसी, 66(ई), 67(ए)-IT Act, Extortion के मामले में भी आरोपी था जो न्यायालय से जमानत लेने के बाद से फरार था और गोपनीय तरीके से जिले के बाहर और मनीष राठौर के ठिकाने में छिपकर रहता था।
विदित हो कि आरोपी विप्लव हलधर अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 13.05.2024 की रात्रि करीब 10.15 बजे स्वामी आत्मानंद हिंदी मिडियम विद्यालय बखरूपारा तिराहा के आगे संजय माणिकपुरी किराना दुकान के पास विक्रम बैस उर्फ चिंटू को घर जाने के दौरान रास्ते में रोककर गड़ासा से सिर के पीछे मारकर गाड़ी से गिराया गया था और फिर गोली से 01 गोली छाती में और 01 गोली पेट में मारकर हत्या कर दिए थे। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, नारायणपुर ,दुर्ग ,रायपुर एवं बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के पूर्व हत्या की गुत्थी सुलझाकर पहले ही पुलिस ने विश्वजीत नाग, संदीप यादव उर्फ संजू, राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी, आर. सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम, जसप्रीत सिंह उर्फ पोतू और विवेक अधिकारी उर्फ सिदाम को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें