लिख दूँ क्या ? "काव्य संग्रह"
अँगूठाछाप लेखक "किताब"
मंगलवार, सितंबर 23, 2025
पुलिस विभाग में सेवा के 20 वर्ष पूर्ण; 21वें वर्ष में प्रवेश करते हुए प्रधान आरक्षक श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी ने अपने आदर्शो और सहयोगियों सहित पत्रकारों और मीडिया बंधुओं का आभार
1.8 करोड़ - 1.8 करोड़ रुपये के ईनामी दो सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी हुए मुठभेड़ में ढेर l
- वर्ष 2005 से वर्ष 2008 तक लीगल और अर्बन कोऑर्डिनेटर एवं अन्य दायित्व l
- वर्ष 2008-2019 तक पूर्व बस्तर डिवीजन प्रभारी & उत्तर सब जोनल ब्यूरो सचिव रहा।
- वर्ष 2019 से अब तक दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीके एसजेडसी ) सचिव
- केंद्रीय समिति सदस्य
- सेण्ट्रल रिजनल व्यूरो (सीआरबी) सदस्य
- वर्ष 2009 - जिला नारायणपुर के थाना धौडाई क्षेत्रांतर्गत ग्राम महराबेड़ा ऐम्बुश में सीआरपीएफ के 27 जवान शहीद ।
- वर्ष 2011 - ग्राम कन्हारगांव से बुकिनतोर में पुलिया को ब्लास्ट कर 04 जवान शहीद।
- वर्ष 2020 - जिला सुकमा के जोनागुडेम में एंबुश - 22 जवान शहीद, हथियार लूटे ।
- वर्ष 2022 - जिला सुकमा के ग्राम टेकलगुडा में 22 जवान शहीद।
- वर्ष 1980 से डीके एसजेडसी की सदस्यता।
- वर्ष 2001 से 2011 तक डीके एसजेडसी सचिव ।
- 2011-2022 पश्चिमी सब ज़ोनल ब्यूरो प्रभारी एवं अन्य दायित्व l
- वर्ष 2023 से माड़ डिवीजन कमांड इंचार्ज
- केंद्रीय समिति सदस्य
- सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) सदस्य
- वर्ष 2006-07 में ग्राम कच्चापाल में जन अदालत लगाकर 06 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा ।
- वर्ष 2009 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मरकाटोला एंबुश में 17 जवान शहीद ।
- वर्ष 2009 में जिला राजनांदगांव के मदनवाड़ा एंबुश में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सहित 27 जवान शहीद ।
- वर्ष 2018 में जिला नारायणपुर के छोटे डोंगर थाना क्षेत्रांतर्गत इरपानार एंबुश में 04 जवान शहीद, 11 जवान घायल।
शनिवार, सितंबर 20, 2025
नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का हुआ समापन; वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
शनिवार, सितंबर 13, 2025
‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन; बेनूर प्रथम, कुतुल(बी) द्वितीय तो कुतुल(ए) की टीम ने अर्जित किया तृतीय स्थान
नारायणपुर
पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का
हुआ समापन; बेनूर प्रथम, कुतुल(बी) द्वितीय तो कुतुल(ए) की टीम ने
अर्जित किया तृतीय स्थान
🔹जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम कोमुख्य
अतिथि ने किया सम्मानित।
🔹घोर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों के
टीम सहित कुल 130 टीम के मध्य खेला गया मैच।
🔹नारायणपुर पुलिस विगत 2021 से कर रहा है
अबूझमाड़ खेल उत्सव का आयोजन।
🔹जिला नारायणपुर के सभी 14 थाना एवं कुतुल
कैम्प में दिनांक 25-30 अगस्त 2025 को थाना स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ
आयोजन।
🔹थाना स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम
के मध्य दिनांक 06 से 13 सितंबर तक जिला स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ है
आयोजन।
आज दिनांक 13-09-2025 को
मुख्य अतिथि माननीय श्री
इन्द्र प्रसाद बघेल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) के द्वारा नारायणपुर पुलिस द्वारा
आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता
टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये नगद राशि के
साथ ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया।
विदित हो कि अबूझमाड़ खेल
उत्सव 2025 के अंतर्गत जिला नारायणपुर के सभी 14 पुलिस थाना और कुतुल कैम्प में
दिनांक 25 से 30 अगस्त तक थाना स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें घोर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों के टीम सहित कुल 130 टीम के मध्य मैच
खेला गया। थाना स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी टीम को खेल
सामग्री उपहार में दिया गया इसके साथ ही विजेता टीम को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार
दिया गया है।
थाना स्तर के विजेता टीम
के मध्य दिनांक 06 से 13 सितंबर तक जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता/फाईनल गेम्स
खेले गये हैं। “अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि माननीय श्री इन्द्र प्रसाद बघेल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) ने बेनूर, कुतुल(बी) और
कुतुल(ए) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने पर बधाई देते हुए नारायणपुर
पुलिस द्वारा आयोजित अबुझमाड़ खेल उत्सव की सराहना की इसके साथ ही युवाओं को पुलिस
प्रशासन के साथ मिलकर अबुझमाड़ की उन्नति में योगदान देने की बात कही।
🟪 एसपी नारायणपुर श्री रोबिनसन गुरिया (भा.पु.से.) ने कहा
कि- हम जिला नारायणपुर विशेषकर अबूझमाड के अंदरूनी क्षेत्र के युवाओं के क्रीडा
कौशल को भली-भांति जानते हैं। इसीलिए इनके प्रतिभा को निखारने और इन्हें खेल में
राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर में पहचान दिलाने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से ‘‘अबूझमाड़
खेल उत्सव‘‘ के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिता का
आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में नारायणपुर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का मंच
प्रदान करने के उद्देश्य से इस महीने के 18 तारिख से अबूझमाड बैडमिंटन लीग (सीजन
2) का आयोजन आयोजन कर रहे हैं जिसमें देशभर के खिलाड़ियों के साथ हमारे अबूझमाड के
खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे।
जिला स्तरीय फूटबॉल
प्रतियोगिता की शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि श्री इन्द्र प्रसाद बघेल (अध्यक्ष, नगर पालिका
परिषद), श्री
मंगड़ू राम नुरेटी (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत ओरछा), श्री रूपसाय सलाम (पूर्व उपाध्यक्ष, जिला भाजपा), श्री गौतम एस
गोलछा (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री कमलापति मिश्रा (पार्षद), श्री हेमंत पात्र (पार्षद), श्री राम जी
ध्रुव (सरपंच, कोन्गे), अति.पुलिस
अधीक्षक भापुसे श्री अक्षय साबद्रा, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अजय कुमार, अनुविभागीय
अधिकारी (पुलिस) श्री लौकेश बंसल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री अविनाश कंवर, उप पुलिस
अधीक्षक श्री आशीष नेताम, उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज मण्डावी, रक्षित
निरीक्षक श्री सोनू वर्मा, रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान, निरीक्षक श्री रितेश यादव, निरीक्षक
श्री विनीत दुबे, निरीक्षक श्री लक्ष्मण कुमेटी सहित 800 से अधिक की संख्या में पत्रकार, पुलिस
अधिकारी, जवान, खिलाड़ी और
खेल प्रेमी मौजूद रहे।
सोमवार, सितंबर 08, 2025
Admit Card Download LINK & छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (जीडी) लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
शनिवार, सितंबर 06, 2025
नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता - "नेंदुर-गवाडी मुठभेड़ : ऑपरेशन मानसून में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर विमला ढेर, भारी हथियार व विस्फोटक बरामद"
नेंदुर-गवाडी का रणगीत
आज फिर गवाही देती है, शौर्य-बलिदान की कथाइयाँ।
डीआरजी, एसटीएफ ने, थामा साहस का ध्वज महान,
"माड़ बचाओ अभियान" में लिखी विजय की नई पहचान।
विमला—नक्सल कमांडर, आठ लाख की थी इनामी,
ध्वस्त हुई उसकी सत्ता, टूटी खौफ़ की नादानी।
भारी हथियार बरामद हुए, विस्फोटक सपने चकनाचूर,
नारायणपुर की वीर पुलिस ने, किया आतंक का अंत जरूर।
आईजी से लेकर एसपी तक, खड़ा है पूरा नेतृत्व साथ,
जन-जन को विश्वास दिलाया— अबूझमाड़ है शांति की राह।
यह लड़ाई केवल गोली की नहीं, विचारों की जंग है,
Narayanpur Police achieved major success in Operation Monsoon; Naxal commander Vimala (₹8 lakh bounty) killed in Nendur-Gawadi encounter, arms seized.
क्रीड़ा परिसर में अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत हुआ जिला स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बुधवार, सितंबर 03, 2025
नारायणपुर पुलिस ने ओरछा के भीतर माओवादियों के शीर्ष नेताओं के आश्रय स्थल ‘‘एडजूम’’ में खोली नवीन कैंप
महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो
Important Notice :
Recent Information and Article
Satnam Dharm (सतनाम धर्म)
I'm Durgamya Joshi
Durgmaya Educational Foundation
Must read this information and article in Last 30 Day's
-
दहिमन क्या है; दहिमन के मुख्य फ़ायदे क्या है? : श्री हुलेश्वर जोशी दहिमन मुख्यतः वनऔषधीय पेड़ है; जिसके उपयोग से स्थानीय लोग और आयुर्वेद चिकित...
-
नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि : सोनपुर-काँदूलपार-सितरम के रास्ते कांकेर जिला के सीमा तक बनी रोड कनेक्टिविटी, शीघ्र ही मोबाईल और इंटरनेट की कनेक...
-
नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में ऐतिहासिक दिन 153 हथियारों के साथ 210 नक्सलियों का आत्मसमर्पण; बंदूक छोड़ संविधान को किया आत्मसात : वंदे मातरम क...
-
गुरू घासीदास जयंती विशेषांक: गुरु घासीदास बाबा जी के 07 सिद्धांत, प्रचलित 42 अमृतवाणी (उपदेश) और 27 मुक्ता (हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में) संक्षि...
-
अबूझमाड़ के भीतर शीर्ष माओवादी नेताओं के सेफ़ज़ोन ‘‘कोंगे’’ में नारायणपुर पुलिस ने खोली नवीन कैंप 🔹 माड़ बचाव अभियान के अन्तर्गत माओवादियों के...
-
जानें कब होगा ? अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के 5वें संस्करण का दौड़ >> मंत्री केदार कश्यप ने किया पोस्टर विमोचन; वैश्विक मंच पर अबूझमाड़ क...
-
अबूझमाड़ के भीतर इन्द्रावती एरिया कमेटी के सेफ़ज़ोन ‘‘कुड़मेल’’ में नारायणपुर पुलिस ने स्थापित किया नवीन सुरक्षा कैंप In the safe zone “Kudme...
-
Angutha Chhap Lekhak "अँगूठाछाप लेखक" नामक किताब की खासियत क्या है ? अँगूठाछाप लेखक - ‘‘अबोध विचारक के बईसुरहा दर्शन’’ एक असफल सा...
-
चाइल्ड सेफ़्टी मॉड्यूल Child Safety Module 1. लिंग आधारित हिंसा (Gender Based Violence) 2. सशस्त्र संघर्ष से प्रभावित बच्चे (Children in ...
-
अबूझमाड़ के भीतर शीर्ष माओवादी नेताओं के सेफ़ज़ोन ‘‘तोके’’ में नारायणपुर पुलिस ने खोली नवीन कैंप 🔹 माड़ बचाव अभियान के अन्तर्गत माओवादियों के ...








.jpeg)
.jpeg)





.jpeg)




.jpeg)













