बाल दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने छात्रों को उनके विशेषाधिकार से किया अवेयर; छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
आज दिनाँक 14.11.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक नारायणपुर) के आदेशानुसार आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के मार्गदर्शन में बाल दिवस - 2022 के अवसर पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा सप्ताह का डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में शुभारंभ हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि, पुलिस अधिकारियों एवं आमंत्रित शिक्षकों ने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन किया, इसके साथ ही नोडल अधिकारी सुश्री मोनिका मरावी (उप पुलिस अधीक्षक) एवं टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को "बालकों एवं महिलाओं के विशेषाधिकार तथा मानव अधिकार" की जानकारी देते हुए 'गुड टच और बैड टच' के बारे में बताते हुए सुरक्षित रहने के तरीके सिखाया गया तथा इस आशय की ब्रोशर और पम्पलेट बांटे गए।
अवेयरनेस प्रोग्राम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, विश्व दीप्ति स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल से 25 समूह में लगभग 40 से अधिक छात्रों द्वारा भाषण, कविता वाचन, देशभक्ति गीत, समूह गायन, एकल गायन एवं एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें केंद्रीय विद्यालय से कु. ख्याति वाड़ले एवं टीम तथा कु. काशवी श्रीवास्तव एवं टीम समूह गायन की प्रस्तुति, बचपन प्ले स्कूल से कु. काव्या साहू (UKG) की नृत्य, स्वामी आत्मानन्द स्कूल से मास्टर डेवियांश नाग (1ली) के द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति, शासकीय कन्या स्कूल से कु. अर्पिता देवांगन एकल नृत्य की प्रस्तुति एवं विश्व दीप्ति स्कूल से दक्ष मंडावी एवं मिलिंद नाग नृत्य की प्रस्तुति ने अतिथियों एवं दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा समस्त उपस्थित छात्रों को पुलिस द्वारा उपहार वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस नारायणपुर द्वारा जिले के सभी थाना/कैम्प एवं चिन्हांकित स्कूलों में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत दिनाँक 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर बालको को जागरूक किया जाएगा।
बाल सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के दौरान श्रीमती श्यामबति नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत), श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), श्री देवनाथ उसेंडी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत), प्रोफेसर सखाराम कुंजाम (प्राचार्य, स्वामी आत्मानन्द स्नातकोत्तर कॉलेज), जिले राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारी, जवान और शिक्षकगण सहित लगभग 150 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Images:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें