"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


शनिवार, सितंबर 06, 2025

क्रीड़ा परिसर में अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत हुआ जिला स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ



क्रीड़ा परिसर में अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत हुआ जिला स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
District level football competition was inaugurated in the sports complex under Abujhmad Sports Festival 2025

भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से जहां एक ओर नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है। वहीं खेल के माध्यम से युवाओं को मुख्य धारा में जोड़कर वैश्विक सोसाईटी से जोड़ने के लिये सिविक एक्शन के तहत् जिला नारायणपुर में अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत हुआ फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 06.09.2025 को श्री सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर में अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक ने सर्वप्रथम भरण्डा वर्सेज कोहकामेटा के मध्य खेल का शुभारंभ करते हुए टॉस कराया, भरण्डा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का दायित्व स्वीकार करते हुए कोहकामेटा को सर्विस का अवसर दिया।

क्रीड़ा परिसर, नारायणपुर में आयोजित जिला स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनांक 06.09.2025 से 14.09.2025 तक थाना स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम के मध्य कुल 16 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज भरण्डा वर्सेज कोहकामेटा, नारायणपुर वर्सेज बेनूर और छोटेड़ोंगर वर्सेज सोनपुर के मध्य कुल 03 मैच खेले गये है। जिसमें क्रमशः भरण्डा, बेनूर और सोनपुर की टीम ने पेनाल्टी शूट-ऑऊट 6-5, पेनाल्टी शूट-ऑऊट 4-3 और 3-0 से विजेता रही। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

विदित हो कि अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत जिला नारायणपुर के सभी थाना एवं कुतुल कैम्प में दिनांक 25-30 अगस्त 2025 को थाना स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें घोर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों के टीम सहित कुल 130 से अधिक टीम के मध्य मैच खेला गया। थाना स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी टीम को खेल सामग्री उपहार में दिया गया इसके साथ ही विजेता टीम को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।

जिला स्तरीय फूटबॉल प्रतियोगिता की शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि श्री इन्द्र प्रसाद बघेल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), श्री कमलापति मिश्रा (पार्षद), श्री जोगेन्द्र कश्यप (महामंत्री, जिला भाजपा), श्री गौतम एस गोलछा (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री बृजमोहन देवांगन (वरिष्ट भाजपा नेता), श्री सुर्यकांत दूबे (भाजपा नेता), श्री सोना राम साहू (भाजपा नेता) श्री लौकेश बंसल (एसडीओपी नारयणपुर), श्री आशीष नेताम (उप पुलिस अधीक्षक), रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा, रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान, निरीक्षक श्री सुरेश चन्द्र यादव, सहित 100 से अधिक की संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और खिलाड़ी मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख