"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


बुधवार, जनवरी 07, 2026

माननीय वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने मैराथन के लिए टी-शर्ट का किया विमोचन; 31 जनवरी 2026 को होगा अबूझमाड पीस हाफ मैराथन के पाँचवे संस्करण का दौड़

माननीय वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने मैराथन के लिए टी-शर्ट का किया विमोचन; 31 जनवरी 2026 को होगा अबूझमाड पीस हाफ मैराथन के पाँचवे संस्करण का दौड़

☀️ उल्लेखनीय है कि यह मैराथन पूर्व में 25 जनवरी 2026 (रविवार) को प्रस्तावित थी, जिसे संशोधित किया गया है।
☀️ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन मध्य भारत की सबसे बड़ी एवं देश की सर्वाधिक पुरस्कार राशि प्रदान करने वाली मैराथनों में से एक है।
☀️ इस मैराथन में 07 वर्गों में कुल 15 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
⭐ यह मैराथन अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरा के प्राकृतिक सौंदर्य, झीलों, झरनों, अनूठी जनजातीय जीवनशैली एवं लोक संस्कृति को विश्व पटल पर परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
⭐ उल्लेखनीय है कि इस मैराथन में 06 कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/- रखा गया है। इस आयोजन में प्रतिवर्ष देश-विदेश से लगभग 5000 से 7000 धावक भाग लेते हैं।
⭐ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के अंतर्गत कुल 07 कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


आज दिनांक 06-01-2026 को माननीय श्री केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नारायणपुर में “अबूझमाड़ महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित होने वाली अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के पंचम संस्करण हेतु टी-शर्ट का विमोचन किया गया।

जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में “अबूझमाड़ महोत्सव” के अंतर्गत अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन (पंचम संस्करण) का आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को जिला मुख्यालय नारायणपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

🏃‍♂️ कैटेगरी विवरण निम्नानुसार है —
ओपन कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)
ओपन कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)
बस्तर कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)
बस्तर कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)
नारायणपुर कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)
नारायणपुर कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)
रिले रेस – ओपन - (03 पुरुष धावक + 01 महिला धावक) प्रथम पुरस्कार – ₹50,000/-

⭐ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं —



अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के टीशर्ट विमोचन के अवसर पर श्री रूपसाय सलाम (अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ), श्री नारायण मरकाम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्री इन्द्र प्रसाद बघेल (अध्यक्ष, नगर पालिका), श्री नरेंद्र मेश्राम (समाजसेवी), श्री पंकज जैन (अध्यक्ष, व्यापारी संघ), श्री बृजमोहन देवांगन (भाजपा नेता), श्रीमती नम्रता जैन (कलेक्टर, नारायणपुर), श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई (अतिरिक्त कलेक्टर, नारायणपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऐश्वर्य चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम एवं रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान सहित 100 से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, पुलिस अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गुरुवार, जनवरी 01, 2026

नक्सल उन्मूलन की दिशा में जिला पुलिस बल नारायणपुर की उल्लेखनीय उपलब्धियां वर्ष 2025

नक्सल उन्मूलन की दिशा में जिला पुलिस बल नारायणपुर की उल्लेखनीय उपलब्धियां वर्ष 2025 

☀️ नक्सल उन्मूलन के अंतर्गत वर्ष 2025 में 27 कैंप खोले, ₹4.96 करोड़ रुपए के ईनामी कुल 43 नक्सली के शव बरामद किए गए , वहीं 78 नक्सली गिरफ्तार किए और 298 नक्सलियों ने किया है सरेंडर।

☀️ जिला पुलिस बल नारायणपुर के द्वारा नक्सल उन्मूलन की दिशा में वर्ष 2025 में कुल 27 नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किए गए हैं जिसमें थाना ओरछा के अंतर्गत 12, थाना सोनपुर के अंतर्गत 07 एवं थाना कोहकामेटा के अंतर्गत 08 कैंप शामिल हैं।

वर्ष 2025 में नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल सहित कोडलियार, बेड़माकोटी, पदमकोट, कंडुलपार, नेलांगुर, पांगूड़, रायनार, एडजूम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी, काकुर, बालेबेड़ा, कोडेनार, कोडनार, आदींगपार और मंदोड़ा में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया गया है।

☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹ 4.96 करोड़ रुपए के ईनामी कुल 43 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। जिसमें CCM - 03, SZCM - 01, मिलिट्री कंपनी कमांडर - 03, मिलिट्री डिप्टी कंपनी कमांडर - 01, मिलिट्री कम्पनी सदस्य - 32, ACM - 01 एवं 02 अन्य नक्सली सदस्य शामिल हैं।

☀️ मारे गए नक्सली में दिनांक 21.05.2025 को CCM केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली तथा दिनांक 22.09.2025 को CCM कादरी नारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा और CCM के रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा शामिल हैं।

☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल 78 माओवादी नक्सली गिरफ्तार किया गए। जिसमें एसीएम 02, कंपनी सदस्य 01 एवं अन्य 75 कैडर शामिल हैं।

☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹6.095 करोड़ रुपये के ईनामी 298 प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें DVCM - 14, मिलिट्री कम्पनी सदस्य - 22, ACM - 32, PPCM - 18, PD टेक्निकल टीम सदस्य - 09, PM - 97 एवं अन्य 106 नक्सली शामिल हैं।

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख