परीयना प्रशिक्षण - तृतीय बैच का हुआ समापन; 86 युवक/युवतियों को हुआ किट का वितरण
जिला : नारायणपुर
दिनांक : 06.10.2024
आईपीएस श्री प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित परीयना प्रशिक्षण - सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु संचालित निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण और कोचिंग के तृतीय बैच का आज दिनाँक 06-10-2024 रक्षित केंद्र नारायणपुर में समापन हुआ। इस दौरान 86 युवक/युवतियों को किट सामग्री (टी शर्ट, लोवर, जूता, मोजा और कॉपी पेन) का वितरण किया गया। विदित हो कि जिला नारायणपुर में परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत 3 - 3 माह की अवधि की चार बैच संचालित किया जाना है। इसके अंतर्गत शीघ्र ही चतुर्थ और अंतिम बैच के संचालन हेतु सूचना प्रसारित की जाएगी।
प्रशिक्षण की समापन समारोह के दौरान डीएसपी डॉक्टर प्रशांत देवांगन एवम आरआई मो. मोहसिन खान द्वारा युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामना दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें