देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा हेतु कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में नारायणपुर में मनाया गया "पुलिस स्मृति दिवस"
पुलिस स्मृति दिवस :- सर्वप्रथम दिनांक 21.10.1961 को लद्दाख में भारत की सीमा पर तैनात 11 भारतीय पुलिस जवानों ने चीनी सेना का सामना करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुये थे। पुलिस स्मृति दिवस देशभर में शहीद होने वाले वीर योद्धाओं की स्मृति में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
पुलिस स्मृति दिवस के दौरान श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), श्री पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), भापुसे श्री जितेंद्र शुक्ला (सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर), श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), श्री भानू प्रताप सिंह (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकूर, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डीएसपी श्री लौकेश बंसल, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, सहायक सेनानी श्री बृजेश तिवारी (16वीं बटा. छसबल, नारायणपुर), श्री रघु मानिकपुरी (नगर अध्यक्ष कांग्रेस, नारायणपुर), श्री अमित भद्र (युवा मोर्चा अध्यक्ष कांग्रेस, नारायणपुर), श्री रवि देवांगन (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नारायणपुर), श्री विजय सलाम (अध्यक्ष NSUI नारायणपुर), श्री जैकी कश्यप (भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, नारायणपुर), श्री पंकज जैन (व्यापारी संघ अध्यक्ष, नारायणपुर) एवं श्री गौतम गोलछा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) सहित जिले के जनप्रतिनिधि, राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय बलों के अधिकारी, जवान, गणमान्य नागरिक एवं शहीद परिवार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Related Images:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें