अबूझमाड़, जिला नारायणपुर के नवयुवकों द्वारा बनाया वीडियो गीत ‘‘बन जा तै मोर सजनी’’ सोशल मीडिया में बडे स्पीड से वायरल हो रहा है, ये वीडियो गीत यू-ट्यूब चैनल ROCKET DANCE CREW में अपलोड किया गया है, उल्लेखनीय है कि यह वीडियो मुख्यतः जिला मुख्यालय नारायणपुर, शांत सरोवर और एजूकेशन क्लब गरांजी सहित आसपास के क्षेत्रों में रिकार्ड किया गया है। इस विडियो गीत का निर्देशन, कोरियोग्राफी और वीडियोग्राफी सहित वीडियो एडिटिंग नागेश मण्डावी द्वारा किया गया है। इस गीत को आकाश शर्मा और प्राज्ञा द्वारा गाया गया है जबकि इस गीत के लीड रोल में आकाश राव और बेबी यादव द्वारा अभिनय किया गया है।
ये है वायरल गीत ............
So very nice song
ReplyDeleteJitni taarif ki gai hai utna nai laga
ReplyDeleteSorry but ye meri prsnl thought hai mujhe aisa laga.. casting b damdar nai hai
ReplyDeleteSorry but ye meri prsnl thought hai mujhe aisa laga.. casting b damdar nai hai
ReplyDelete