"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

Monday, March 01, 2021

सामाजिक संस्था ‘‘नव संचार फाउण्डेशन’’ ने नारायणपुर में महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और महिलाओं/बच्चों में जागरूकता लाने के लिए किया पहल

सामाजिक संस्था ‘‘नव संचार फाउण्डेशन’’ ने नारायणपुर में महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और महिलाओं/बच्चों में जागरूकता लाने के लिए किया पहल

जिला मुख्यालय नारायणपुर में नक्सल प्रभावित लोगों के विस्थापित क्षेत्र गुड़रीपारा और शांतिनगर में महिलाओं और बालकों के आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था नव संचार फाउण्डेशन द्वारा 27 फरवरी 2021 को माड़ महोत्सव के दौरान स्टाॅल लगाकर धावकों, स्थानीय नागरिकों और स्थानीय महिलाओं/बच्चों के लिए सुविधा केन्द्र बनाया जाकर उनके लिए नास्ते और जूश की व्यवस्था की गई। छाॅलीवुड कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और श्री दीपक साव, रक्षित निरीक्षक, नारायणपुर की गरिमामय उपस्थिति में संस्था के टी-शर्ट का विमोचन किया गया साथ ही पद्मश्री अनुज शर्मा के हाथों स्थानीय महिलाओं और बच्चों को निःशूल्क सैण्डल और जूते के लिए कूपन दिलवाया गया और कुछ मनारेजनात्मक खेल भी खेलाया गया।

पद्मश्री अनुज शर्मा ने संस्था के पदाधिकारियों के उद्देश्यों और लक्ष्य की सराहना करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अबुझमाड़ सहित समूचे बस्तर में इस प्रकार के समाजिक संगठनों के सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होने समाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि बस्तर विशालकाय वनवासी क्षेत्र है, चूंकि वनवासी क्षेत्र में केवल सरकार के योगदान से त्वरित गति से सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना नही की जा सकती है इसलिए समाजिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर बस्तर के विकास को गति देने का काम करें।

श्रीमती जागृति डी. (सचिव) द्वारा संस्था के उद्देश्य के बारे में बताते  हुए कहा गया कि हमारी संस्था ‘‘नव संचार फाउण्डेशन’’ अबुझमाड़ में जन जागरूकता लाकर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए संकल्पित है, हम इसके माध्यम से हम जरूरतमंद महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा स्थानीय महिलाओं और बालकोे के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार और लोगों के बीच मध्यस्थता का काम करेंगे।

Related Images 





No comments:

Post a Comment


Recent Information and Article

Must read this information and article.......



Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

वायरल सूचनाएँ और आलेख........