नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन; स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
Volleyball competition concluded under "Abujhmad Sports Festival 2025" organized by Narayanpur Police; Chief Guest awarded the winning players in Independence Day celebrations
🔹जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री विक्रम उसेण्डी (विधायक अंतागढ़) के हाथो किया गया सम्मानित।
🔹घोर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों के टीम सहित कुल 136 टीम के मध्य खेला गया मैच।
🔹नारायणपुर पुलिस विगत 2021 से कर रहा है अबूझमाड़ खेल उत्सव का आयोजन।
🔹जिला नारायणपुर के सभी 14 थाना एवं कुतुल कैम्प में दिनांक 07-09 अगस्त 2025 को थाना स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
🔹थाना स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम के मध्य दिनांक 12, 13 और 14 अगस्त को जिला स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ है आयोजन।
आज दिनांक 15.08.2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री विक्रम उसेण्डी (विधायक अंतागढ़) के द्वारा नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025‘‘ के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये नगद राशि के साथ ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही कस्तुरबा गांधी विद्यालय नारायणपुर की टीम विजेता ‘‘ए‘‘ और उप विजेता टीम ‘‘बी’’ को क्रमशः 2,100 और 1,100 रूपये का नगद पुरस्कार राशि प्रदान किया गया।
विदित हो कि अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत जिला नारायणपुर के सभी 14 पुलिस थाना और कुतुल कैम्प में दिनांक 07 से 09 अगस्त तक थाना स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें घोर नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों के टीम सहित कुल 136 टीम के मध्य मैच खेला गया। थाना स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी टीम को खेल सामग्री उपहार में दिया गया इसके साथ ही विजेता टीम को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।
थाना स्तर के विजेता टीम के मध्य दिनांक 12 से 14 अगस्त 2025 तक जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता/फाईनल गेम्स खेले गये हैं। इसके साथ ही महिलाओं को खेल से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 14.08.2025 को सद्भावना व्हालीबॉल मैच का आयोजन किया गया। कस्तुरबा गांधी विद्यालय नारायणपुर की ‘‘ए‘‘ और ‘‘बी‘‘ टीम के बालिकाओं के मध्य सद्भावना मैच कराया गया जिसमें कस्तुरबा गांधी विद्यालय नारायणपुर की ‘‘ए‘‘ टीम विजेता रही।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान माननीय विधायक श्री विक्रम उसेण्डी ने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, क्रीडा परिसर नारायणपुर और भरण्डा टीम के खिलाडियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने पर बधाई देते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अबुझमाड़ खेल उत्सव की सराहना की इसके साथ ही युवाओं को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अबुझमाड़ की उन्नति में योगदान देने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें