"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


रविवार, अगस्त 31, 2025

परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग का आयोजन; कुल 150 अभ्यर्थियों को वितरित किये जायेंगे निःशूल्क किताबें, नोट्स, नोटबूक और पेन


परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग का आयोजन; कुल 150 अभ्यर्थियों को वितरित किये जायेंगे निःशूल्क किताबें, नोट्स, नोटबूक और पेन

“Under the Pariyana Training programme, special coaching is being organized at Reserve Centre, Narayanpur for the preparation of the Constable GD recruitment written examination; a total of 150 candidates will be provided free books, notes, notebooks and pens.”


निःशुल्क किट वितरण – पात्र 150 अभ्यर्थियों को किताबें, नोट्स, नोटबुक और पेन उपलब्ध कराए जाएंगे; 31 अगस्त 2025 को प्रथम चरण में 40 अभ्यर्थियों को किताबें वितरित।

युवाओं के लिए अवसर – पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया ने युवाओं से अपील की कि सभी पात्र युवक-युवतियाँ प्रशिक्षण में भाग लेकर अपने भविष्य को मजबूत बनाएँ।


भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार पुलिस परीयना के अंतर्गत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 18.08.2025 को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक श्रीमती सरला देशलहरे (पूर्व शिक्षक, उड़ान अकादमी, दूर्ग) एवं प्रआर श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी के द्वारा कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा जिला नारायणपुर के 280 से अधिक अभ्यथियों को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण एवं कोचिंग का संचालन कर प्रशिक्षण दिया गया है।

परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत भा.प्र.से. श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं (कलेक्टर, जिला नारायणपुर) एवं भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदन स्वल्पाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु पात्र 150 अभ्यथियों को निःशूल्क किट (किताबें, नोट्स, नोटबूक और पेन) उपलब्ध कराया जावेगा। इसी तारतम्य में आज दिनांक 31.08.2025 को 40 अभ्यथियों को छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के लिये परीक्षा उपयोगी किताबें उपलब्ध कराई गई है। पहले आने वाले 110 शेष अन्य अभ्यर्थियों को किट वितरण किये जायेंगे।

भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि "छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु पात्र सभी युवक/युवती प्रशिक्षण में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकते है।"





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख