“राष्ट्रीय एकता दिवस-2025” के अंतर्गत आज ‘‘एका मिर्राना, एकता के राह पर कदम से कदम मिलाकर RUN FOR UNITY” के बैनर तले जिला नारायणपुर में एकता दौड़ का हुआ आयोजन; एसपी रोबिनसन गुड़िया ने जवानों को दिलाई राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ
आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी. एवं एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशानुसार आज दिनाँक 31-10-2025 को “राष्ट्रीय एकता दिवस-2025” के अंतर्गत आज ‘‘एका मिर्राना, एकता के राह पर कदम से कदम मिलाकर RUN FOR UNITY”के बैनर तले बालक हाई स्कूल नारायणपुर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। RUN FOR UNITY (एकता की दौड़) में प्रमुख रूप से वरिष्ट समाज सेवक श्री नरेंद्र मेश्राम, भाजपा नेता श्री गौतम एस गोलछा, सर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, श्री सुशील नायक, श्री ऐश्वर्य चंद्राकार, सर्व उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी, श्री आशीष नेताम, श्री मनोज मंडावी, श्री लौकेश बंसल, श्री अरविन्द किशोर खलखो, श्री कुलदीप बंजारे, सुश्री अमृत पैकरा, सहायक सेनानी 16 वीं बटालियन श्री संतराम नेता, जिला सेनानी नगर सेना श्री मनोहर लाल चौहान, रक्षित निरीक्षक मो- मोहसिन खान, 16वीं वाहिनी सीएएफ कंपनी कमांडर श्री प्रह्लाद गुप्ता, 18वीं वाहिनी सीएएफ कंपनी कमांडर श्री सचिन्द्र रावत, 18वीं वाहिनी सीएएफ कंपनी कमांडर श्री इकराम यादव, सहित लगभग 500 की संख्या में जिला नारायणपुर के सीनियर अधिकारी/कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, जिला पुलिस बल, डीआरजी और 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी और जवानों ने हिस्सा लिया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में “राष्ट्रीय एकता दिवस-2025” के अवसर पर एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत और रक्षित केंद्र में तैनात जवानों को सरदार वल्लभभाई पटेल के संकल्पनाओं पर आधारित राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसी क्रम में डीआरजी परिसर और जिला नारायणपुर के सभी थाना/कैम्प में जवानों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।






.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें