"एसपी रोबिनसन गुड़िया का आदेश; जिले के सभी थाना क्षेत्र में माह अक्टूबर में चलित थाना का संचालन करके अपराध पर रोक लगाएं और लोगों को करें जागरूक"
* 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक जिला नारायणपुर के सभी थाना क्षेत्रों में चलित थाना (Mobile Police Station) का संचालन।
* अभियान के तहत साइबर अपराध, यातायात, अभिव्यक्ति एप, अपराध की रोकथाम एवं नक्सल उन्मूलन पर जन-जागरूकता।
* नागरिकों की शिकायतें चलित थाने में सीधे दर्ज की जाएंगी और उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा।
भा.पु.से. श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), भा.पु.से. श्री अक्षय साबद्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) एवं भा.पु.से. श्री अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान अपने चरम पर है। इसी तारतम्य में नारायणपुर एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया ने आमजन को साइबर अपराध, यातायात नियमों, अभिव्यक्ति एप, अपराध की रोकथाम तथा नक्सल उन्मूलन के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक जिला नारायणपुर के सभी थाना क्षेत्रों में चलित थाना (Mobile Police Station) का संचालन करके आम जनता को विभिन्न अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। आम नागरिक चलित थाना (Mobile Police Station) में आकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे, जिन्हें संबंधित थाना प्रभारी द्वारा शीघ्र समाधान हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
निम्नानुसार तिथियों में होगा चलित थाना (Mobile Police Station) का संचालन :-
* 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को थाना ओरछा के ओरछा-खास (बाजार दिन) में संचालित।
* 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को थाना धौड़ाई के धौड़ाई-खास (बाजार दिन)।
* 4 अक्टूबर 2025, शनिवार को थाना बेनूर के बेनूर-खास (बाजार दिन)।
* 5 अक्टूबर 2025, रविवार को थाना ओरछा के रायनार (बाजार दिन)।
* 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को पुलिस सहायक केन्द्र कोकोड़ी के बनजुगानी (बाजार दिन)।
* 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को थाना एड़का के एड़का-खास (बाजार दिन)
* 8 अक्टूबर 2025, बुधवार को थाना नारायणपुर के बुधवारी बाजार नारायणपुर (बाजार दिन)।
* 9 अक्टूबर 2025, गुरुवार को थाना फरसगांव के फरसगांव-खास (बाजार दिन)।
* 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को थाना एड़का के आमासरा (बाजार दिन)।
* 11 अक्टूबर 2025, शनिवार को थाना कुकड़ाझोर के बम्हनी (बाजार दिन)।
* 12 अक्टूबर 2025, रविवार को थाना धौड़ाई के सुलेंगा (बाजार दिन)।
* 13 अक्टूबर 2025, सोमवार को थाना बेनूर के रेमावण्ड (बाजार दिन)।
* 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार को थाना झाराघाटी के झाराघाटी-खास (बाजार दिन)।
* 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को थाना कोहकामेटा के कस्तूरमेटा संचालन।
* 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को थाना नारायणपुर के गढ़बेंगाल (बाजार दिन)।
* 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को थाना भरण्डा के बिंजली (बाजार दिन)।
* 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को चलित थाना कुरुषनार में कुरुषनार-खास में संचालन।
* 22 अक्टूबर 2025, बुधवार को थाना कुकड़ाझोर के कुकड़ाझोर में संचालन।
* 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को थाना छोटेडोंगर के छोटेडोंगर-खास (बाजार दिन)।
* 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को थाना कोहकामेटा के कोहकामेटा-खास (बाजार दिन)।
* 25 अक्टूबर 2025, शनिवार को थाना कुरूषनार के धनोरा / कुरूषनार-खास (बाजार दिन)।
* 27 अक्टूबर 2025, सोमवार को थाना झाराघाटी के महिमागवाड़ी (बाजार दिन)।
* 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार को थाना सोनपुर के कस्तुरमेटा / सोनपुर-खास (बाजार दिन)।
* 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को थाना बेनूर के गोहड़ा (बाजार दिन)।
* 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को थाना भरण्डा के करलखा में।
* 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को पुलिस सहायक केन्द्र कुतुल के कुतुल में (बाजार दिन)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें