"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


गुरुवार, अक्टूबर 02, 2025

"एसपी रोबिनसन गुड़िया ने दशहरा पर्व पर किया विधिवत शस्त्र पूजा; जिले की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ"



"एसपी रोबिनसन गुड़िया ने दशहरा पर्व पर किया विधिवत शस्त्र पूजा; जिले की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ"

"SP Robinson Gudiya performed the traditional Shastra Puja on the occasion of Dussehra; wished for the prosperity of the district and extended greetings to the people."


  • पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा पुलिस लाइन नारायणपुर में शस्त्र पूजन सम्पन्न।
  • दशहरा पर्व पर माता दुर्गा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना।
  • जवानों को भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग करने का आह्वान।
  • कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और जवानों की गरिमामयी उपस्थिति।
  • पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

दशहरा पर्व के पावन अवसर पर आज दिनाँक 02-10-2025 को एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया ने रक्षित केंद्र नारायणपुर में विधिवत तरीके से शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने माता दुर्गा से जिला नारायणपुर के लोगों की खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना करते हुए केन्द्रीय सशस्त्र बल, सीएएफ और पुलिस जवानों की स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए कामना की।

पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके जीवन से सत्य, धर्म और आदर्श पालन की शिक्षा लेकर समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने जवानों से आदर्श पुलिसिंग का संकल्प लेने का आग्रह किया।

इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अक्षय साबद्रा, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अजय कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक श्री एश्वर्य चंद्राकार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री लौकेश बंसल,उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम, रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा, रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान सहित जिले के पत्रकार, पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।


श्री रोबिनसन गुड़िया (एसपी नारायणपुर) ने कहा कि "दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। इस अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आचरण और कर्तव्य में सत्य, न्याय और सेवा को सर्वोपरि रखें। नारायणपुर पुलिस जिले के नागरिकों की सुरक्षा और सुख-समृद्धि के लिए निरंतर समर्पित है। सभी जिलेवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।"




—-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख