“राष्ट्रीय एकता दिवस-2025” के अंतर्गत आज ‘‘एका मरम - शौर्य की मिट्टी में रोपें एकता का वृक्ष” के बैनर तले जिला नारायणपुर में आयोजन हुआ शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम
आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी. एवं एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशानुसार आज दिनाँक 30-10-2025 को “राष्ट्रीय एकता दिवस-2025” के अंतर्गत आज ‘‘एका मरम - शौर्य की मिट्टी में रोपें एकता का वृक्ष” के बैनर तले नवीन प्राथमिक स्कूल बम्हनी में शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री प्रताप मंडावी, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर एवं शहीद परिवार द्वारा शहीद श्री सत्तेर सिंह करंगा के स्टैच्यू में माल्यार्पण कर वृक्षारोपण की शुभारंभ की गई। तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और स्कूली बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऐश्वर्य चंद्राकार द्वारा छात्रों से बात कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीना नाग,सरपंच श्री कुँवर सिंह वडडे, उप सरपंच श्री जगरु राम करंगा, प्रधान पाठक श्रीमती वेदबती कश्यप और रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान सहित लगभग 200 की संख्या में मीड़ियाकर्मी/पत्रकार, स्थानीय नागरिक, जिला पुलिस के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।






.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें