"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


बुधवार, दिसंबर 17, 2025

नारायणपुर पुलिस ने सोनपुर-गारपा के रास्ते परियादी तक बनाई सड़क कनेक्टिविटी; नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि



नारायणपुर पुलिस ने सोनपुर-गारपा के रास्ते परियादी तक बनाई सड़क कनेक्टिविटी; नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि

🔹माड़ बचाव अभियान के अन्तर्गत थाना सोनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम परियादी में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप।

🔹नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और बीएसएफ़ 86वीं बटालियन और 133 वीं बटालियन ने खोला परियादी में जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प।

🟪 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही अबूझमाड़ में लगातार नवीन कैम्प स्थापित करते हुए सड़क पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को अंदरूनी गांव तक पहुंचाये जाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

🟪 इसी कड़ी में थाना सोनपुर के ग्राम परियादी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों एवं सोनपुर-गारपा-परियादी-तोके एक्सिस तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने एवं विकास कार्यो में सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 05-12-2025 को नारायणपुर पुलिस ने घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र माओवादियों के आश्रय स्थल ग्राम परियादी में नवीन कैम्प स्थापित किया गया है। ग्राम परियादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। नवीन कैम्प परियादी थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है तथा जिला मुख्यालय नारायणपुर से 55 किलोमीटर थाना सोनपुर से 30 किलोमीटर, गारपा से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

🟪 परियादी में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र काँदूलनार, कोंडागुंडा, ओरछापाल, नेलगुंडा, ओडेटोला, और परियादी में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। अब क्षेत्र में सुरक्षा के निगरानी में सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाये जाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।

🟪 नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल सहित नक्सलियों के आश्रयस्थल कोडलियर, बेडमाकोटी, पदमकोट, कान्दुलपार, नेलांगूर, पांगूड, रायनार, एडजुम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा और लंका और परियादी में कैम्प खोली है।

🟪 श्री पी. सुन्दराज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर,
श्री अमित कांबले (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर,
श्री रोबिनसन गुरिया पुलिस अधीक्षक नारायणपुर,
बीएसएफ़ कमांडेंट श्री कमल शर्मा (133वीं वाहिनी),
बीएसएफ़ कमांडेंट श्री अनिल रावत (86वीं वाहिनी)
सेनानी श्री संदीप पटेल (16वी बटालियन सी.ए.एफ),
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय सबद्रा,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार,
SDOP श्री लौकेश बंसल
उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम,
उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत देवांगन, और
उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ़ 86 वीं वाहिनी और 133 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख