☀️ नक्सल उन्मूलन के अंतर्गत वर्ष 2025 में 27 कैंप खोले, ₹4.96 करोड़ रुपए के ईनामी कुल 43 नक्सली के शव बरामद किए गए , वहीं 78 नक्सली गिरफ्तार किए और 298 नक्सलियों ने किया है सरेंडर।
☀️ जिला पुलिस बल नारायणपुर के द्वारा नक्सल उन्मूलन की दिशा में वर्ष 2025 में कुल 27 नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किए गए हैं जिसमें थाना ओरछा के अंतर्गत 12, थाना सोनपुर के अंतर्गत 07 एवं थाना कोहकामेटा के अंतर्गत 08 कैंप शामिल हैं।
वर्ष 2025 में नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल सहित कोडलियार, बेड़माकोटी, पदमकोट, कंडुलपार, नेलांगुर, पांगूड़, रायनार, एडजूम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी, काकुर, बालेबेड़ा, कोडेनार, कोडनार, आदींगपार और मंदोड़ा में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया गया है।
☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹ 4.96 करोड़ रुपए के ईनामी कुल 43 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। जिसमें CCM - 03, SZCM - 01, मिलिट्री कंपनी कमांडर - 03, मिलिट्री डिप्टी कंपनी कमांडर - 01, मिलिट्री कम्पनी सदस्य - 32, ACM - 01 एवं 02 अन्य नक्सली सदस्य शामिल हैं।
☀️ मारे गए नक्सली में दिनांक 21.05.2025 को CCM केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली तथा दिनांक 22.09.2025 को CCM कादरी नारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा और CCM के रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा शामिल हैं।
☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल 78 माओवादी नक्सली गिरफ्तार किया गए। जिसमें एसीएम 02, कंपनी सदस्य 01 एवं अन्य 75 कैडर शामिल हैं।
☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹6.095 करोड़ रुपये के ईनामी 298 प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें DVCM - 14, मिलिट्री कम्पनी सदस्य - 22, ACM - 32, PPCM - 18, PD टेक्निकल टीम सदस्य - 09, PM - 97 एवं अन्य 106 नक्सली शामिल हैं।






.png)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें