Tuesday, October 05, 2021

यातायात पुलिस द्वारा तेज स्पीड़ बाईकर्स, शराब सेवन अथवा मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों लोगों और नाबालिक वाहन चालकों के पालकों के खिलाफ कार्यवाही तेज...

यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा तेज स्पीड़ बाईकर्स, शराब सेवन अथवा मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों लोगों और नाबालिक वाहन चालकों के पालकों के खिलाफ कार्यवाही तेज...

पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री यू. उदय किरण, भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री नीरज चन्द्राकर के निर्देशानुसार आज दिनांक 05.10.2021 को यातायात प्रभारी श्री दीपक साव के नेतृत्व में यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे, जैसे मेन रोड़, कलेक्टोरेट रोड़ और जय स्तंभ चौक में यातायात संबंधी जागरूकता के ध्येय से लगभग 5 घण्टे तक तेज स्पीड़ बाईकर्स, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों, मोबाईल फोन से बात करतेे हुए वाहन चलाने वाले लोगों और नाबालिक बालकों के द्वारा वाहन चलाने सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 30 लोगों और 05 नाबालिक वाहन चालकों के पालकों को बुलाकर चेतावनी दी गई। श्री दीपक साव ने मीडिया को बताया कि इस तरह के कार्यवाहियां समय-समय पर सरप्राईज तौर पर निरंतर जारी रहेंगे और यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्यवाहियां भी की जाएगी। श्री साव ने आम नागरिकों से अपील की है कि जीवन अत्यंत अनमोल है इसका कोई रिसेट बटन नहीं होता है इसलिये वाहन चलाते समय चालक सावधानी से वाहन चलायें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, मेन रोड़ और मुख्य शहर से बाहर बाईक चलाने की स्थिति में हेलमेंट अनिवार्य रूप से पहनें और अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।

Related Images:



No comments:

Post a Comment


Recent Information and Article

Must read this information and article.......


वायरल सूचनाएँ और आलेख........


Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive