जानें कब होगा ? अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के 5वें संस्करण का दौड़ >> मंत्री केदार कश्यप ने किया पोस्टर विमोचन; वैश्विक मंच पर अबूझमाड़ को पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम
🔺 अबूझमाड़ की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का उद्देश्य।
🔺 अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 25 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।
🔺 21 किमी दौड़ के विजेताओं को मिलेंगे लाखों रुपए के नगद पुरस्कार।
आज दिनांक 06.11.2025 को खोड़गांव में माननीय श्री केदार कश्यप, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक नारायणपुर द्वारा नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ को वैश्विक समाज में पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पांचवे संस्करण का पोस्टर विमोचन किया गया। यह मैराथन अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरा के प्राकृतिक सौंदर्य, झील, झरने, अनूठे जनजातीय जीवन शैली और लोक संस्कृति को विश्व पटल पर परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप ने सभी नागरिकों से इस आयोजन को उत्सव के रूप में मनाते हुए अधिकाधिक सहभागिता करने का आह्वान किया, ताकि अबूझमाड़ मैराथन को एक सफल और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया जा सके। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 25 जनवरी 2026 को होगा, जिसमें 21 किलोमीटर दौड़ के साथ लाखों रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें