नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि : सोनपुर-काँदूलपार-सितरम के रास्ते कांकेर जिला के सीमा तक बनी रोड कनेक्टिविटी, शीघ्र ही मोबाईल और इंटरनेट की कनेक्टिविटी भी होगी पूरी
🔹 माड़ बचाव अभियान के अन्तर्गत नक्सलमुक्त जिला बन रही है नारायणपुर।
🔹शीघ्र ही शांत, सुरक्षित, विकसित और उन्नत जिला के रूप मे स्थापित होगा जिला नारायणपुर।
🔹 अबूझमाड़ क्षेत्र में हो रही विकास कार्यों में आएगी तेजी।
🔹नक्सल विरोधी अभियान के साथ सड़क और मोबाईल कनेक्टिविटी को सर्वोच्च प्राथमिकता।
🔹जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया बॉर्डर “सितरम” में सोनपुर से अंदर 8वां ‘‘सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प’’ हुआ स्थापित ।
🔹 स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मिलेगी मदद; अब निर्भीक होकर जी सकेंगे ग्रामीण।
🟪 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही अबूझमाड़ में लगातार नवीन कैम्प स्थापित करते हुए सड़क पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को अंदरूनी गांव तक पहुंचाये जाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
🟪 इसी कड़ी में थाना सोनपुर के ग्राम सितरम में नक्सल विरोधी अभियानों एवं सोनपुर - कांदुलपार - सितरम एक्सिस तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करने एवं विकास कार्यो में सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 07-11-2025 को नवीन कैम्प स्थापित किया गया है। इसके साथ ही नारायणपुर पुलिस ने जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया बॉर्डर तक लगभग 70 किलोमीटर की रोड़ कनेक्टिविटी बना ली है।
🟪 सितरम तक नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास क्षेत्र के 20 से अधिक गाँव सीधे सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुकी है। नारायणपुर पुलिस ने ढोंढरीबेड़ा, मसपुर, होरादी, गारपा, काँदूलपार, पाँगुड़, कोंगे और सितरम में खोली है नवीन ‘‘सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प।’’
🟪 सितरम मे कैम्प स्थापना के साथ ही नारायणपुर से मसपुर तक लगभग 40 किलोमीटर बीटी रोड़, मसपुर से काँदूलपार तक 15 किलोमीटर डब्ल्यू.बी.एम. रोड़ और काँदूलपार से सितरम तक 15 किलोमीटर तक पहुँच मार्ग बना लिया गया है। रोड़ निर्माण और कैम्प खुलने से अब 20 से अधिक गाँव के 10,000 से अधिक लोगों तक सीधे विकास कार्य जैसे सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी, राशन दुकान और सरकारी योजनाओं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा।
🟪 वर्तमान में नारायणपुर-सोनपुर-कांदुलपार-सितरम एक्सिस के अंतर्गत कुरुषनार और बासिंग में बीएसएनएल और जिओ टावर, तथा सोनपुर, ढोंढरीबेड़ा, होरादी , मसपुर, और गारपा में जिओ टावर संचालित है वहीं काँदूलपार, पाँगुड़, कोंगे और सितरम में जिओ टावर निर्माणधीन है।
🟪 सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने से स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजाद दिलाने में मदद मिल रही है। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा। नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना होने से नक्सल उन्मुलन में तेजी आई है जिसके फलस्वरूप वर्ष 2024 से अब तक नक्सल विचारधारा को त्याग कर 208 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किये एवं सुरक्षा बलों ने विभिन्न अभियानों 99 माओवादी को मार गिराने व 117 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित हुई है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें