जीवन परिचय : हुलेश्वर प्रसाद जोशी
श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी का जन्म 09/09/1984 को कबीरधाम (छत्तीसगढ़) जिला के बरेजहापारा नामक गाँव में हुआ है। आप श्री शैलकुमार जोशी और श्रीमती मोतिम जोशी के संतान हैं। आपकी प्राथमिक शिक्षा आपके गृहग्राम मनकी में हुआ, आपने गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स, मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर से एजुकेशन में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर से ईकोनॉमिक्स में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से “मानव अधिकार में प्रमाणपत्र” उत्तीर्ण किया है। आप मानव अधिकारों के जानकार हैं तथा आम नागरिकों को उनके मानव अधिकारों से जागरूक करने तथा उनके गरिमामय जीवन के लिए उन्हें प्रेरित करने का कार्य करते हैं।
आपकी पहली प्रकाशित काव्य संग्रह “लिख दूँ क्या?” है; तथा नवीन दर्शन पर आधारित ग्रंथ अँगूठाछाप लेखक - ‘‘अबोध विचारक के बईसुरहा दर्शन’’, व्यंग्य उपन्यास “किरायानामा” और गुरु घासीदास बाबा के जीवन दर्शन पर आधारित “श्रीमद् गुरुघासीदास अमृतसंदेशः” शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें