एसपी श्री रॉबिंसन गुड़िया ने जिला नारायणपुर के छत्तीसगढ़ शौर्य पदक–2025 प्राप्त बस्तर फाइटर महिला आरक्षक सुश्री निशा कचलाम और शहीद श्री बीरेंद्र शोरी की पत्नी श्रीमती शीतल शोरी को दी बधाई
📁 एसपी ने महिला आरक्षक बस्तर फाइटर सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद श्री बीरेंद्र शोरी के वीरता, कर्तव्यपरायणता और बलिदान को किया रेखांकित
आज दिनांक 14 नवम्बर 2025 को श्री रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में सम्मान समारोह आयोजित कर महिला आरक्षक बस्तर फाइटर सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद श्री बीरेंद्र शोरी के वीरता, कर्तव्यपरायणता और बलिदान को रेखांकित करते हुए महिला आरक्षक बस्तर फाइटर सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद बीरेंद्र शोरी की पत्नी श्रीमती शीतल शोरी को शॉल और श्रीफल से सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएँ और बधाई दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया ने कहा कि “छत्तीसगढ़ पुलिस के वीर जवान अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और साहस से प्रदेश की शांति एवं सुरक्षा को मजबूत बनाए हुए हैं। महिला आरक्षक सुश्री निशा कच्लाम और अमर शहीद श्री वीरेंद्र सोरी के परिवार को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव का विषय है। शहीदों का बलिदान अमूल्य है, हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ पुलिस बल ऐसे साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को ससम्मान नमन करता है।”








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें