पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के अंतर्गत ट्रेड एक्जामिनेशन का होगा आयोजन
भर्ती स्थल : पुलिस लाइन कोण्डागांव (चिखलपुटी)
पुलिस मुख्यालय अटल नगर नया रायपुर के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस बल के आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड )की अभ्यर्थीयो का ट्रेड टेस्ट दिनांक 17 /11/ 2025, 18/11/2025 एवं 19 / 11/2025 को आयोजित किया जाना है
पात्र समस्त अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि आवश्यक दस्तावेज के साथ पुलिस लाइन कोण्डागांव, चिखलपुटी में समय पर अपनी उपस्थित दर्ज करावे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें