Wednesday, May 11, 2022

बुकिंगतोर बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी तथा मास्टरमाइंड गिरफ्तार; बुकिंगतोर बम ब्लास्ट में 05 जवान शहीद हुए थे


डीआरजी नारायणपुर ने किया 03 नक्सलियों को गिरफ्तार; बुकिंगतोर बम ब्लास्ट जिसमें 05 जवान शहीद हुए थे घटना के मुख्य आरोपी तथा मास्टरमाइंड गिरफ्तार


आज दिनाँक 11.05.2022 को सुबह आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार निरीक्षक श्री मालिकराम केंवट एवं निरीक्षक श्री नरेश सलाम के हमराह में डीआरजी बल ग्राम बेचा, हितुलवाड़, कावानार, ब्रेहबेडा की ओर एरिया डोमिनेशन / नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। डीआरजी टीम एरिया डोमिनेशन / नक्सल गस्त सर्चिंग करते हुये बेचा से हितुलवाड़ की ओर आगे बढ़ रहे थे कि हितुलवाड के जंगल में कुछ व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस पार्टी - डीआरजी बल घेराबंदी कर कुछ लोगों को पकड़ा, पूछताछ करने पर 03 लोगों ने खुद को नक्सली बताते हुए नक्सल अपराध कारित करने की बात बताया। दो नक्सली मनीराम दर्रो उर्फ रंजीत पिता स्व. काहरूराम दर्रो उम्र 25 साल जाति गोड निवासी ब्रेहबेडा थाना छोटेडोंगर और रामधर कोर्राम उर्फ रैयसिंग उर्फ रायसिंह पिता सोमारू राम कोर्राम उम्र 35 साल जाति गोंड निवासी हितुलवाड थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर ने दिनांक 23.03.2021 को कैम्प कडेनार एवं कन्हारगांव के मध्य रोड़ ग्राम बुकिनतोर पुलिया के पास हुये आईईडी ब्लास्ट में शामिल होना स्वीकार किया। ये दोनों घटना दिनाँक को पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लुटने की नियत से घटना स्थल पर कई आईईडी लगाकर रखे थे। जिसमें से एक आईईडी को ब्लास्ट कर पुलिस बस को ब्लास्ट किया गया था शेष आईईडी ब्लास्ट नही हो पाया था जिसे पुलिस पार्टी के जाने के बाद अगले दिन दोनों आरोपियों ने घटना स्थल के पास से एक आईडी को निकाल कर हितुलवाड के जंगल में छिपाया था। जिसे पुलिस पार्टी दोनों आरोपियों के साथ ग्राम हितुलवाड के जंगल जाकर आरोपियों के निशानदेही पर एक कुकर आईईडी बम लगभग 05 कि०ग्रा०, एक डेटोनेटर, लाल काले कलर का बिजली वायर लगभग 05 मीटर बरामद कर जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को थाना छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक 04/2021, धारा 147, 148, 149, 307, 302 (भादवि), 25, 27 (आर्म्स एक्ट), 3,5 (विप अधि.), 13(1), 20, 38(1), 29(1) वि.क्र.क.नि. अधिनियम के तहत गिरफ्तार माननीय विशेष न्यायाधीश, एनआईए एक्ट, कोंडागांव के समक्ष पेश किया गया। बुकिंगतोर बम ब्लास्ट एक बड़ी नक्सल घटना थी जिसमें 05 जवान शहीद हुए थे, घटना के बाद से ये दोनों आरोपी फरार थे जिन्हें पुलिस लंबे दिनों से तलाश रही थी। तथा भगत कोर्राम उर्फ बल्कु कोर्राम, पिता धौजन, उम्र 40 वर्ष, जाति गोंड, निवासी ग्राम हितुलवाड, थाना छोटेडोंगर के द्वारा दिनाँक अप्रैल 2020 तथा दिनाँक 01.12.2021 को कडेमेटा-कडेनार के मध्य रोड निर्माण और पुलिया निर्माण को ध्वस्त करने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक 25/2020 धारा 147, 148, 149, 431 भादवि 03 लो.स.क्ष.नि. अधिनियम तथा 05/2021 धारा 147,148, 149, 307 भादवि 25 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि.प. अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, नारायणपुर के समक्ष पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment


Recent Information and Article

Must read this information and article.......


वायरल सूचनाएँ और आलेख........


Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive