कडेमेटा कैम्प में डीआरजी नारायणपुर के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार करना; अबूझमाड़ के अंतिम छोर में स्थित है कडेमेटा कैम्प
आज दिनाँक 10.05.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार डीआरजी नारायणपुर के जवानों को कडेमेटा कैम्प में प्राथमिक उपचार करना सिखाया गया। इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से 45वीं आईटीबीपी बटालियन के एएसआई श्री ताकू ओराब एवं हवलदार (मेडिकल) श्री जे. मारिया ने जवानों को सामान्य जीवन रक्षक दवाइयों के प्रयोग, सीपीआर देना, आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों की प्राथमिक उपचार, स्टोक और मलेरिया से बचाव तथा बगैर औषधि के चोट, मोच, ब्लडिंग, हार्ट अटैक और बेहोशी जैसे स्थिति से निपटने के भी उपाय बताया गया। उल्लेखनीय है कि कडेमेटा कैम्प अबूझमाड़, जिला नारायणपुर के अंतिम छोर में स्थित एक अतिसंवेदनशील गाँव है। प्रशिक्षण में डीआरजी के लगभग 50 से अधिक जवान सम्मिलित हुए।






.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें