"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


गुरुवार, जुलाई 24, 2025

दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाने, पिता बनकर परिवार के साथ जीने और नक्सलियों के करतुतों को उजागर करने के लिये अब नक्सली कर रहे हैं, आत्मसमर्पण


दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाने, पिता बनकर परिवार के साथ जीने और नक्सलियों के करतुतों को उजागर करने के लिये अब नक्सली कर रहे हैं, आत्मसमर्पण


🔸सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप कुल 33 लाख ईनामी 08 माओवादी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

🔸 माओवादियों के बड़े लीडर डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 04 पुरूष 04 महिला माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की ली शपथ।

🔹 वर्ष 2025 में कुल 140 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने किये आत्मसमर्पण।

🔸 आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक किया गया प्रदाय और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।

🔸 सरेण्डर नक्सलियों ने इंट्रोगेशन में किया खुलासा - नक्सलवाद के अमानवीय कृत्यों की दर्दनाक कहानी।

🔸 महिला नक्सली का सपना है - बेटी बड़ी होकर शिक्षक बने और दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाए।

🔸 नक्सलियों ने जबरन नसबंदी कराया था, अब पिता बनकर परिवार के साथ जीना चाहता हूं - नक्सली कमाण्डर


🟪 नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर आज दिनांक 24.07.2025 श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 04 पुरूष 04 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। सभी माओवादी नक्सलियों के उपर कुल 33 लाख रूपये का ईनाम घोषित था।

🟪 आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली उत्तर ब्यूरो टीडी टीम के इंचार्ज रहे वट्टी गंगा उर्फ मुकेश ने इंट्रोगेशन के दौरान खुलासा किया कि नक्सली हमारे लोगों के हिस्से के विकास को निगल रहे; जबकि सरकार हमारे जीवन के लिए आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं, जैसे राशन, स्कूल, हॉस्पिटल, सड़क, बिजली, पानी निःशुल्क उपलब्ध कराता है। प्लाटून नंबर 01 की सेक्सन डिप्टी कमाण्डर रीना कुर्साम ने कहा कि उसका सपना है कि उसकी एक बेटी हो और वो बड़ी होकर शिक्षक बने और दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाए2013 से प्लाटून नंबर 22 कमाण्डर लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत का नक्सलियों ने नसबंदी करा दिया था, सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करके उपचार के बाद पिता बनना चाहता है ताकि सुख और शांति के साथ अपने परिवार के साथ जी सके। वहीं 8लाख रूपये के ईनामी माओवादी नक्सली हुर्रा उर्फ हिमांशु मिड़ियाम ने इसलिए आत्मसमर्पण किया ताकि वो भी नक्सलवाद के आदिवासी विरोधी कृत्यों को उजागर करके अपने जनजातीय लोगों को अच्छी जिंदगी के लिये प्रेरित कर सके।

🟪 आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी नक्सलियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिये 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।


🟪 आत्मसमर्पण के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह सेनानी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री राजीव गुप्ता कमांडेंट 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री रोशन सिंह आसवाल सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री मोहम्मद इजराईल कमांडेंट बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय नारायणपुर श्री संजय कुमार भारद्वाज, टू-आईसी, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी,, श्री नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री बी.एस. चंदेल, टू-आईसी, 133वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री राजपाल सिंह टूआईसी 129वीं वाहिनीं बीएसएफ, श्री दीपक सेमल्टी, टू-आईसी, 29वीं वाहिनी आईटीबीपी, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अक्षय साबद्रा, श्री सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी, श्री कुलदीप बंजारे, सुश्री अमृता पैकरा, श्री अरविंद किशोर खलखो सहित मीड़ियाकर्मी, पत्रकार, पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

"Naxalites now surrender to live as fathers, expose insurgent crimes, and teach the world peace — a shift from violence to humanity and truth."


🟪 आत्मसमर्पित के नाम, पद और घोषित ईनाम की राशि--
(01) वट्टी गंगा उर्फ मुकेश उर्फ चैतू पिता स्व0 सुकड़ा उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुब्बाकोंटा/दुमरका पंचायत तेलंमागुण्डा जिला सुकमा
# वर्ष 2000 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्योरो टीडी टीम इंचार्ज डीवीसीएम
# ईनामी - 08 लाख रूपये

(02) लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी + पंचायत पिड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर
# वर्ष 2013 से पीपीसीएम प्लाटून नंबर 22 कंमाण्डर वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन कमाण्डर
# ईनामी - 08 लाख रूपये

(03) रीना कुर्साम पिता आयतू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे तुंगाल पंचायत पोटेम थाना जांगला जिला बीजापुर पति लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी+पंचायत पिड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर
# वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम
# ईनामी - 08 लाख रूपये

(04) रमशिला उर्फ ऊंगी माडवी पिता माड़ा जाति मुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी टेकगुडा पंचायत तेलरैय थाना कलमेला जिला मलकानगिरी (उडीसा)
# वर्ष 2003 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्यूरो टीडी टीम एसीएम
# ईनामी - 05 लाख रूपये

(05) माली पति सतरू मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पिता मासा ध्रुवा निवासी दुमनार पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर
# वर्ष 2019 - 2025 तक 16 पीएल सदस्य/सिंगलशार्ट
# ईनामी - 01 लाख रूपये

(06) ईरपा गोटा पिता स्व0 विजा राम गोटा उम्र 42 वर्ष जाति माड़िया निवासी मडोडा पंचायत धुरबेडा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर
# वर्ष 2020 से अब तक मडोडा जनताना सरकार अध्यक्ष
# ईनामी - 01 लाख रूपये

(07) मंगती उसेण्डी उर्फ टांगरी पिता मासा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी मुरेहनार पंचायत नेण्डनार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर
# वर्ष 2020 से 10.07.2025 तक नेलनार एलओएस सदस्य/303 कारतूस 11
# ईनामी - 01 लाख रूपये

(08) सतरू मण्डावी पिता कंडजे उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर
# वर्ष 2024 से ओरछा एलओएस सदस्य/बीजीएल
# ईनामी - 01 लाख रूपये

Official Press Note issued by Narayanpur Police

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख