"वर्षों से फरार नक्सली मालूराम नारायणपुर पुलिस के शिकंजे में"
• "जनताना सरकार का पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार"
आज दिनांक 01.07.2025 को थाना ओरछा पुलिस द्वारा वर्ष 2018 के पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 06/2018, धारा 147, 148, 149, 364, 458, 201, 302 भारतीय दण्ड संहिता एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित स्थायी वारंटी आरोपी मालूराम पिता स्व. पुर्सु राम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम आसनार (गाड़रिका), थाना ओरछा, जिला नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपी पूर्व में नक्सली संगठन जनताना सरकार में सक्रिय रूप से कार्यरत रहा है एवं वर्ष 2016-17 में अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी द्वारा अन्य नक्सली सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम आसनार, बड़ेसियानार एवं कोचाकोडसी क्षेत्र में ग्रामीणों को डरा-धमकाकर मीटिंग आयोजित की जाती थी तथा 14.03.2018 को नक्सलियों द्वारा ग्राम बड़ेसियानार में हमला कर ग्रामवासियों की निर्मम हत्या की गई थी। इस घटना में आरोपी मालूराम भी अन्य नक्सलियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा लंबे समय से आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें