"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


बुधवार, जुलाई 23, 2025

न्याय केंद्रित और बार्डरलेस पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण और लंबित अपराधों की समीक्षा करने नारायणपुर एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) की सख्त क्राइम मीटिंग


पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) लंबित अपराधों की समीक्षा करने, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा प्रशासनिक कसावट के लिये लिया क्राईम मीटिंग ।

 एसपी ने समय-सीमा के भीतर लंबित अपराधों की विवेचना पूर्ण करने का दिया निर्देश।
 पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों के लिये न्याय केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए अपराधियों के दिलो-दिमाग में भय पैदा करने की बात कही।
 एसपी ने कहा पीड़ित कभी भी किसी भी थाना/कैम्प में उपस्थित होकर अथवा टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं।
 थाना/कैम्प प्रभारी, स्वयं उपस्थित होकर चेक करें, एम.सी.पी.

Strict crime meeting of Narayanpur SP Shri Robinson Gudiya (I.P.S.) to review justice centric and borderless policing, crime control and pending crimes
🟪 आज दिनांक 23.07.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक सभागृह में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लेकर लंबित अपराधों का समीक्षा करते हुए अपराधों के अनुरूप समय-सीमा निर्धारित कर समय-सीमा में लंबित अपराध/मर्ग एवं गुम इंसान की विवेचना पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि विशेषकर वर्ष 2024 या इसके पूर्व के घटित/लंबित मामले हैं उनका शीघ्रता से अपने अनुभाग के एसडीओपी से मार्गदर्शन प्राप्त कर निराकरण करें और आगामी क्राईम मीटिंग के पूर्व विवेचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ अद्यतन जानकारी लेकर उपस्थित होंगे। अगले बैठक में जिले के सभी अपराधों का वन-टू-वन समीक्षा किया जावेगा, विवेचना में किसी प्रकार से देरी और लापरवाही दोनो ही बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। इस दौरान उन्होने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए प्रशासनिक कसावट के लिये कड़े शब्दों में थाना प्रभारियों को बेहतर कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार के थाना/कैम्प में भ्रमण कर थाना प्रभारियों का मार्गदर्शन करने तथा पुलिसिंग को बेहतर बनाने के निर्देश दिये।

🟪 भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने नवीन अपराधिक कानूनों में दिये गये प्रावधानों का पालन करने, पीड़ितों के लिये न्याय केन्द्रित पुलिसिंग पर जोर देते हुए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस ऐसा कार्य करें कि आम नागरिकों का विश्वास अर्जन हो तथा पुलिस की विजिबिलिटी दिखे इसके साथ ही अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित हो। उन्होने कहा कि पुलिस बल के अधिकारी और जवान अपने पदीय गरिमा को बनाये रखने के लिये अच्छी, गुणवत्तापूर्ण और साफ-सुथरी वर्दी धारण करें तथा उच्च स्तरीय विभागीय अनुशासन का पालन करें।

🟪 भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने बार्डरलेस पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पीड़ित कभी भी किसी भी थाना/कैम्प में उपस्थित होकर अथवा टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं, ऐसे स्थिति में उन्हें किसी भी स्थिति में संबंधित थाना में उपस्थित होकर फरियाद करने की सलाह नहीं दी जायेगी, बल्कि त्वरित गति से उनके समस्याओं का समाधान किया जावे।

🟪 पुलिस अधीक्षक ने नक्सलियों के सप्लाई चैन को पूरी तरह से ध्वस्त करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/कैम्प प्रभारियों को स्वतः उपस्थित रहकर नियमित रूप से मुख्य मार्गों में एम.सी.पी. लगाकर गहन चेकिंग करने का निर्देश दिया इसके साथ ही स्थानीय लोगों को एम.सी.पी. के दौरान असुविधा न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होने कहा कि एम.सी.पी. चेकिंग में किसी प्रकार से ढील बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

🟪 भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने बुनियादी पुलिसिंग की दिशा में बेहतर कार्य करने, विभिन्न प्रकार खेलों का आयोजन करके युवाओं को पुलिस-प्रशासन से जोडने, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नक्सलियों के करतुत से आम लोगों को जागरूक करने तथा नक्सलवादी विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की अपील करने की बात कही। उन्होने कहा कि नक्सली अबुझमाड़ के लोगों के असली दुश्मन हैं हम नक्सलियों को उनके हिस्से के विकास से वंचित नहीं करने देंगे।


उक्त क्राईम मीटिग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय साबद्रा, श्री सुशील कुमार नायक, ऐश्वर्य चन्द्रकार, उप पुलिस अधीक्षक परेवज कुरैशी, लौकेश बंसल, अभिषेक केसरी, अविनाश कवंर, कुलदीप बंजारे, अमृता पैकरा एवं थाना प्रभारीगण समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख