मुख्यमंत्री से असम के सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल रात यहां उनके निवास कार्यालय में असम से आए सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और समाजसेवी मिनीमाता की जन्म स्थली असम के ढोलगांव में मिनी माता स्मारक का निर्माण कराने का आग्रह किया।
सतनाम धर्म को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने बाबत् माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि असम के मुख्यमंत्री को उन्होंने इस संबंध में पत्र लिखा है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. जे.आर. सोनी सहित सर्वश्री अशोक तिवारी, मदन सतनामी, विमल सतनामी, मिलन सतनामी, जोगेश्वर सतनामी, हीरामन सतनामी और जी.आर. बाघमारे शामिल थे।