"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

Friday, April 06, 2018

राष्ट्रपति से छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही श्री राहुल गुप्ता की सौजन्य मुलाकात

राष्ट्रपति से छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही श्री राहुल गुप्ता की सौजन्य मुलाकात


राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (जिला-सरगुजा) निवासी युवा पर्वतारोही श्री राहुल गुप्ता ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर सरगुजा के लोकसभा सांसद श्री कमल भान सिंह और अन्य वरिष्ठजन भी उपस्थित थे। सांसद श्री कमलभान सिंह ने राष्ट्रपति से श्री गुप्ता का परिचय करवाया।
    
श्री राहुल गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले हुई इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने उन्हें माउंट एवरेस्ट के पर्वतारोहण अभियान के लिए राष्ट्र ध्वज तिरंगा भेंट किया और इस अभियान में कामयाबी के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। श्री राहुल गुप्ता आज रायपुर से अपने एवरेस्ट अभियान के लिए विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुए। श्री राहुल गुप्ता ने विगत लगभग पांच वर्ष में पर्वतारोहण के क्षेत्र में देश-विदेश के कई अभियानों में हिस्सा लिया है। उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने तंजानिया स्थित अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी रूस स्थित माउंट एलब्रुस मंे भी पर्वतारोहण कर कामयाबी का परचम लहराया है। वर्ष 2015 में उन्होंने हिमालय में एवरेस्ट शिखर की चढ़ायी का अभियान शुरू किया था, लेकिन 8300 मीटर तक पहुंचने के बाद नेपाल में आए भूकम्प की वजह से उनको एवरेस्ट अभियान रोकना पड़ गया था

Recent Information and Article

Must read this information and article.......



Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

वायरल सूचनाएँ और आलेख........