"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

Friday, March 31, 2017

मेक्रोमेनेजमेंट योजना - कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना


मेक्रोमेनेजमेंट योजना - कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना

कार्य क्षेत्र - संपूर्ण छत्तीसगढ़

योजना का उद्देश्य - कृषि के क्षेत्र में उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देना।

हितग्राही की पात्रता - अनुसूचित जाति/जनजाति, लघु/ सीमांत कृषकों के लिए यह योजना लागू है।

मिलने वाला लाभ - 
1. चालीस हार्सपावर तक के टेªक्टर कीमत का 25 प्रतिशत या रूपये 45000/-जो भी कम हो।
1. पावर टिलर 8बी.एच.पी. -
2. 8 बी.एच.पी. से कम कीमत का 80 प्रतिशत या रूपये ९००००/- जो भी कम हो। कीमत का 80 प्रतिशत या रूपये 50000/- जो भी कम हो।
3. स्वचलित रीपर, पैडी ट्रान्सप्लांटर एवं अन्य स्वचलित यंत्र कीमत का 50 प्रतिशत या रू. 80000/- जो भी कम हो।
शक्ति चलित यंत्र- जैसे पोटैटो प्लांटर, चलित रीपर, पाॅवर लीडर आदि कीमत का 50 प्रतिशत या रू. 30000/- जो भी कम हो। (जीरो टिल सीड ड्रिल कम फर्टीलाईजर ड्रिल एवं अन्य) कीमत का 80 प्रतिशत या रू. 40000/- जो भी कम हो। टेªक्टर चलित-एम.बी. प्लाऊ, कल्टिवेटर, हेरो एवं अन्य कीमत का 50 प्रतिशत या रू 20000/- जो भी कम हो।
4. शक्ति चलित (सभी प्रकार के पावर थ्रेसर) कीमत का ५० प्रतिशत या रू. 24000/- जो भी कम हो।
5. हस्त चलित/बैल चलित कृषि यंत्र हस्त चलित - जेन्डर फ्रेंडली यंत्र 50 प्रतिशत या रू 4000/- जो भी कम हो। बैल चलित - 50 प्रतिशत या रू 5000/- जो भी कम हो।
6. बैल चलित टुल कैरियर कीमत का 50 प्रतिशत या रू १२०००/- जो भी कम हो।
7. पौध संरक्षण यंत्र हस्तचलित रुपये 1600, शक्ति चलित रुपये 4000, ट्रेक्टर माउण्टेड 8000, एरा ब्लास्ट स्पेयर्स रुपये 50000, - अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो देय है।
8. कमबाईन हार्वेस्टर (किसान समूह, रजिस्टर्ड कोआपरेटिव सोसायटी, एस.एच.जी. हेतु) कीमत का 25 प्रतिशत या रू १५००००/- जो भी कम हो।

No comments:

Post a Comment


Recent Information and Article

Must read this information and article.......



Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

वायरल सूचनाएँ और आलेख........