"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।

Saturday, November 06, 2021

नारायणपुर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर हेतु संचालित निःशूल्क कोचिंग की संक्षिप्त जानकारी

नारायणपुर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर हेतु संचालित निःशूल्क कोचिंग की संक्षिप्त जानकारी

  • पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, IPS के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क अभ्यास-सह-कोचिंग।
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर और रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव के अनुरोध पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण द्वारा उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर के लिये निःशूल्क फिजिकल तैयारी और लिखित परीक्षा हेतु कोचिंग संचालन की अनुमति दी गई। अनुमति उपरांत दिनांक 01.10.2021 से आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हुआ।
  • फिजिकल अभ्यास और कोचिंग नारायणपुर पुलिस के एग्जेस्टिग संसाधन और जवानों के द्वारा कराया जा रहा है। 

आरक्षक बस्तर फाईटर भर्ती की खास बातें

# केवल नारायणपुर जिले के स्थानीय निवासियों के लिये पहली बडी भर्ती 300 पदों के लिये। नारायणपुर से बाहर का कोई भी व्यक्ति इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकेगा।

# स्थानीय बोली, हल्बी और गोण्डी के जानकार होने पर 20 अंक बोनस का प्रावधान है।

# भर्ती के तैयारी हेतु नारायणपुर पुलिस द्वारा निःशुल्क फिजिकल अभ्यास और लिखित परीक्षा की तैयारी।

# आरक्षक बस्तर फाइटर के रूप में अपने जिला नारायणपुर के भीतर ही सेवा करने का अवसर मिलेगा।

# गरिमामाय जीवन जीने का अवसर मिलेगा।

# समाज में सम्मानजनक प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

# आर्थिक आजादी, शुरूआती वेतन प्रतिमाह लगभग - 30 हजार रूपये और अन्य भत्ते तथा संसाधन मिलेंगे।

# ये भर्ती पारदर्शी और भ्रष्ट्राचार मुक्त होंगें, किसी भी स्थिति में घुसखोरी और सिफारिशें मान्य नही होगी। 

# इस भर्ती में आरक्षक वही बनेगा जो फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मेरिट लायेगा, खासकर जिन्हें स्थानीय बोली ज्ञान होगा उन्हें अतिरिक्त नंबर मिलेंगे।

# लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय स्वरूप के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान, सामान्य तार्किक और छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न आएंगे।


निःशुल्क अभ्यास सह कोचिंग हेतु प्राप्त आवेदन पत्र की जानकारी : 
आरक्षक (बस्तर फाईटर) हेतु वर्गवार निम्नानुसार आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैंः
# अनुसूचित जनजाति - कुल 1149 (पुरूष- 645 और महिला- 504)
# अनुसूचित जाति - कुल 73 (पुरूष- 40 और महिला- 33)
# अन्य पिछड़ा वर्ग - कुल .200 (पुरूष- 132 और महिला- 68 )
# अनारक्षित वर्ग - कुल 44 (पुरूष-14 और महिला- 30)
कुल योग - 1466 (पुरूष-831 और महिला- 635)

# उप निरीक्षक संवर्ग हेतु कुल 131 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

फिजिकल अभ्यास : 
# उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर के लिये निःशूल्क फिजिकल तैयारी दिनांक 03.10.2021 से हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर में संचालित है।
# उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर के लिये लगभग 900 से 1100 अभ्यार्थी प्रतिदिन फिजिकल अभ्यास में भाग लेते हैं।
# फिजिकल अभ्यास निरीक्षक श्री मालिक राम और निरीक्षक श्री आकाश मसीह के नेतृत्व में डीआरजी और रक्षित केन्द्र के लगभग 25 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग : 
# आरक्षक (बस्तर फाईटर) - दिनांक 05.10.2021 से लिखित परीक्षा की तैयारी डीआरजी हाॅल में कराया जा रहा है। उक्त कोचिंग में प्रतिदिन लगभग 500 अभ्यार्थी शामिल होते हैं। प्रशिक्षक- आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री आकाश मसीह और प्रआर श्री हुलेश्वर जोशी।
# उप निरीक्षक संवर्ग - दिनांक 04.10.2021 से लिखित परीक्षा की तैयारी पुलिस लाईन के मीटिंग हाॅल में कराया जा रहा है। उक्त कोचिंग में प्रतिदिन लगभग 30 अभ्यार्थी शामिल होते हैं। प्रशिक्षक- आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री आकाश मसीह और प्रआर श्री हुलेश्वर जोशी।

फिज़िकल टेस्ट के लिए इवेन्ट्स : 
# प्रत्येक दिन फिजिकल अभ्यास हेतु हाई स्कूल मैदान में प्रातः 05.45 बजे फालिन होती है तथा 06ः00 बजे स्टेचिंग उपरांत 1 घण्टे के लिये रनिंग और पीटी कराया जाता है।
# 07ः00 बजे से 08ः00 बजे तक लम्बी कूद, उंची कूद, गोला फेंक और 100 मीटर दौड का अभ्यास तथा उक्त इवेन्ट्स के लिये सहयोगात्मक व्यायाम कराया जाता है।
# आरक्षक बस्तर फाईटर के लिये 3000 मीटर और उप निरीक्षक संवर्ग के लिये 1500 मीटर की दौड़ हेतु प्रत्येक शनिवार को सभी अभ्यार्थियों का 5किलोमीटर रनिंग कराया जाता है।

लिखित परीक्षा की तैयारी
# आरक्षक बस्तर फाईटर के अभ्यार्थियों को छत्तीसगढ़ और भारत की सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, कला और संस्कृति, सामान्य तार्किक प्रश्न, भारत का संविधान तथा करेंट अफेयर्स इत्यादि की तैयार कराया जाता है।
# आरक्षक बस्तर फाईटर के अभ्यार्थियों को माॅक इंटरव्यू और स्थानीय बोली की परीक्षण करने की भी तैयारी कराया जाना प्रस्तावित है।
# उप निरीक्षक संवर्ग के अभ्यार्थियों को सिलेबस के आधार पर बेसिक अध्ययन कराया जा रहा है।

टेस्ट परीक्षा का आयोजन
# प्रत्येक शनिवार को उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर के अभ्यार्थियों का बहुविकल्पीय प्रश्नों का आनलाईन मोड में टेस्ट परीक्षा ली जाती है।
# ये टेस्ट परीक्षा प्रशिक्षकों द्वारा कराये गये अध्यापन कार्य, पूर्व परीक्षा में सम्मिलित प्रश्नों और संभावित प्रश्नों को शामिल कर लिया जाता है।
# टेस्ट उपरांत सही उत्तर और प्राप्तांक बताया जाकर परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

पेयजल, फर्स्ट एड और एम्बुलेंस की सुविधा
# प्रतिदिन के फिजिकल अभ्यास के दौरान पेयजल, बाथरूम और फर्स्ट एड की सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।
# शनिवार को 5किलो मीटर दौड़ के लिये नारायणपुर पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

No comments:

Post a Comment


Recent Information and Article

Must read this information and article.......



Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

Blog Archive

वायरल सूचनाएँ और आलेख........